अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
Introduction –
How to Make Name Ringtone – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं।
क्या आप भी एक Android फोन यूज करते हैं और आप अपने Android फोन में रिंगटोन लगाना पसंद करते हैं।
अपने फोन में अपने नाम का Ringtone लगाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने इस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी के साथ बताया है।
कि अपने नाम का Ringtone कैसे बनाते हैं और उसे Download करते हैं।
जैसा – कि हम सभी लोग जानते हैं जब आपके Name का Ringtone आपके फोन में लग जाएगा तो यह बहुत ही सुनने में अच्छा लगता है।
आपके दोस्त आप से पूछने लगेंगे कि आपने ऐसा Ringtone कहां से download किया या बनाया है।
अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं
अपने नाम रिंगटोन बनाना बहुत ही आसान है जो आज आपको पता चल जाएगा।
अगर अपने दोस्तों के नाम का रिंगटोन बनाना चाहते हैं या अपने girlfriend के नाम का तो आप यहां पर आसानी से बना सकते हैं।
किसी के भी नाम का रिंगटोन बनाने के लिए आपको App Download करने की जरूरत नहीं है।
इसे आप अपने फोन में या किसी के भी फोन में Online बना सकते हैं और download भी कर सकते हैं।
बस यहां पर आपको एक Website यूज करना होगा और उसी से बना पाएंगे।
How to Make Name Ringtone
किसी के भी नाम का रिंगटोन बनाने के लिए आपको कुछ Step Follow करना है जो आपको नीचे बताए गए हैं।
सबसे पहले अपने फोन में Google को ओपन करें यह Browser को।
1. Google पर आपको Search करना है Name Ringtone Maker।
2. यहां पर आपको बहुत सारी Website मिलेंगी एक वेबसाइट मिलेगी fdmr.party
3. आपको fdmr.party वेबसाइट पर क्लिक करना है।
4. जहां पर आपको एक Search बार मिलेगा उसमें आपको अपना Name Type करना है और search कर दें।
5. जैसे ही आप Search करेंगे अब यहां पर आपके Name की Ringtone आ जाएंगे।
6. पहले वाले Ringtone Name पर क्लिक करें।
7. जैसे क्लिक करेंगे अब यहां पर आपके Name की और भी बहुत सारी Ringtone मिलेंगे।
जैसे –
- Name आपके पिता जी का फोन आ रहा है
- Name कृपया अपना फ़ोन उठाइये
- Name Please pick up the phone
- Name किसी ने अपको दिल से याद किया है
- Name आपकी माता जी का फोन आ रहा है
- Name आपका फ़ोन आया है
8. आपको यहां पर एक ऑप्शन Play करने का और download करने का मिलेगा।
9. अगर आप Play करना चाहते हैं तो play भी कर सकते हैं।
10. अगर download करना चाहते हैं तो download बटन पर क्लिक करें।
अब आपका ringtone आपके गैलरी में download हो जाएगा।
फिर आप अपनी Gallery से रिंगटोन आप Set कर ले।
अगर आपको नहीं पता है कि गैलरी से सेट कैसे करें तो इस पर मैंने एक पोस्ट लिखा हुआ है।
उसका लिंक ऊपर दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके उसे पढ़ें।
वीडियो देखें –
अगर आपको अपने नाम का Ringtone बनाने में और Download करने में कुछ भी परेशानी होती है तो आप यह वीडियो देख लीजिए।
यह वीडियो मैंने ही बनाया है और इसे YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- Airtel Thanks App से Hotstar का रिचार्ज कैसे करें
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
- Phone में Call स्क्रीन change कैसे करें ?
- Paytm UPI Lite Activate कैसे करें ?
- Angel One में पैसे Add कैसे करें ?
- Samsung फोन Reset कैसे करें ?
निष्कर्ष –
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आज आप सीख गए होंगे कि अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।