Android phoneApp

फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ?

Introduction – 

Android Speaker Clean –  Friends, in this post you will get to learn how to clean water, dust and soil from the speaker of Android phone ( फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ).

दोस्तों क्या आप भी एक Android phone यूज करते हैं और आप भी अपने एंड्रॉयड फोन के स्पीकर को साफ करना चाहते हैं।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं जब हम अपने फोन को लगातार यूज करते रहते हैं तो हमारे फोन के Speaker में धूल माटी जमा हो जाता है।

या फिर कभी ना कभी हमारा फोन पानी में गिर जाता है तो हमारे फोन के Speaker में पानी चला जाता है।

तब हमारे फोन का जो स्पीकर है उसका आवाज बहुत कम हो जाता है तो हम सोचते हैं कि हम अपने फोन का स्पीकर कैसे साफ करें।

तो अगर आपको नहीं पता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ ह

फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें
फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें

मोबाइल का स्पीकर साफ करने का तरीका 

दोस्तों जान लेते हैं कि फोन का स्पीकर साफ करने का क्या तरीका है।

आप Android Phone यूज करते हैं फिर आपके पास कोई भी एंड्रॉयड फोन हो लेकिन अगर आप स्पीकर को साफ करना चाहते हैं।

तो फिर आप अपने फोन में यह दो तरीके यूज कर सकते हैं।

1. Website से 

2. App Download करके

आप इन 2 तरीके का यूज करके अपने फोन के स्पीकर को पूरी तरह से आप साफ कर सकते हैं।

मोबाइल स्पीकर साफ करें Website से 

दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि Website का यूज करके अपने फोन के स्पीकर को कैसे साफ करें।

क्योंकि यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको एक Sound मिलेगा।

जब आपको साउंड को Play करेंगे तो उसे साउंड की मदद से आपके Speaker में जमा धूल माटी और पानी सब बाहर निकल आएगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले इस Website पर आना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन के किसी भी Browser को ओपन करें और Search fixmyspeakers.com करें।

2. अब आपको यहां पर एक Button दिखाई देगा जिसमें पानी की बूंदे बनी होंगे।

How to clean Android speaker
Phone ka speaker safe kaise kare ?

3. अब आप उस पर टच करें।

टच करते ही आपके फोन में एक Sound बजना स्टार्ट हो जाएगा।

यह साउंड 1 मिनट से 2 मिनट तक बजेगा लेकिन आप को कम से कम 4 से 5 बार इसे बजाना होगा।

फिर आपके अकाउंट में जितना धूल, कचरा और पानी होगा वह सब Automatic बाहर निकल आएगा।

तो पहला यह तरीका है इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन स्पीकर को साफ कैसे करें। 

दोस्तों अब आपको हम बताएंगे दूसरा तरीका जिसमें आपको एक App Download करना होगा।

  Download App

फिर आप इस App की मदद से फोन के स्पीकर से माटी धूल कचरा और पानी सब कुछ निकाल पाएंगे।

क्योंकि इस App के अंदर भी एक ऐसा साउंड है।

जब आप उसे Play करेंगे तो अपने आप आपके फोन के स्पीकर से कचरा बाहर निकल आएगा।

इसके लिए आपको यह App Download करना होगा।

इस App को आप Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं Play Store पर Search करें Speaker Clean-R Remove Water

यह App आ जाएगा इसे Download & install कर लें।

इस App को 4.3 की रेटिंग मिली है और 10 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

1. Aap डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।

2. आपको कुछ परमिशन Allow करना होगा उससे Allow करें।

Phone speaker safe kaise kare

3. अब आपको यहां एक Button दिखाई देगा Clean Speaker

4. अब आपको Clean Speaker पर क्लिक करना है।

अब आपके फोन में एक Sound Play हो जाएगा इस साउंड को आपको कम से कम 4 से 5 बार Play करना होगा।

जैसे आप इस साउंड को 4 से 5 बार Play करेंगे उसके बाद आपके साउंड से सारा कचरा बाहर निकल जाएगा अपने आप।

Download Now 

तो इस तरह आप अपने एंड्रॉयड फोन के स्पीकर को साफ कर सकते हैं उससे धूल माटी पानी सब निकाल सकते हैं।

वीडियो देखें 

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे मैंने ही अपलोड किया है Youtube पर।

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है ,

तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहे धन्यवाद।

Follow Me –  YouTube , Facebook , Twitter , Instagram , Pinterest , Telegram, it’s.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button