How to

Paytm UPI Lite Activate कैसे करें ? पूरी जानकारी

Introduction – 

Paytm UPI Lite – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Paytm में UPI Lite Activate कैसे करें।

क्या आप भी अपने फोन में Paytm App इस्तेमाल करते हैं तो आपके Paytm App में एक ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा UPI Lite का।

अब आप अपने पेटीएम ऐप में UPI Lite ऑप्शन को एक्टिवेट करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।

तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगा बस पूरा आप ध्यान से पढ़ लीजिए।

UPI Lite क्या है 

दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि UPI Lite क्या है।

UPI Lite एक wallet ऑप्शन है जो आपको Paytm और भी बहुत सारी एप्लीकेशन में मिल गया है।

यानी कि UPI Lite में आप अधिकतम ₹2000 तक Add करके रख सकते हैं।

उसके बाद आप ₹200 तक बिना UPI Pin Enter करें किसी को भी आप send कर सकते हैं। यह आपके बैंक से Connect हो जाता है।

Paytm से पैसे कैसे कमाए ?

UPI Lite ऑप्शन बहुत ही यूज़फुल है क्योंकि अगर आपके फोन में Internet Problem यह आपके बैंक में server problem है फिर भी आप UPI Lite इस्तेमाल कर पाएंगे।

Paytm UPI Lite Activate कैसे करें 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि Paytm UPI Lite Activate कैसे करें यानी कि UPI Lite यूज कैसे करें।

1. सबसे पहले अपने फोन में Paytm App ओपन करें।

2. पेटीएम एप के होम स्क्रीन पर एक ऑप्शन मिलेगा UPI Lite

3. UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर आप से balance add करने को बोला जाएगा।

5. आप यहां पर ₹2000 से अधिक Add नहीं कर सकते हैं।

6. यहां अपने पैसे डालें और बैंक को सेलेक्ट करें।

7. फिर अपने बैंक का UPI Pin डालकर पैसे ऐड कर ले।

अब आपके Paytm App में UPI Lite ऑप्शन activate हो गया है।

  वीडियो देखें

इस तरह से आप इसे activate कर सकते हैं।

Paytm में UPI Lite यूज कैसे करें 

पेटीएम में UPI Lite ऑप्शन यूज कैसे करें यानी कि UPI Lite इस्तेमाल कैसे करें।

Paytm UPI Lite
Paytm UPI Lite

जैसा कि आप सीख गए होंगे कि इसे एक्टिवेट कैसे करें।

UPI Lite यूज़ करना बहुत ही आसान है।

Paytm App से जिसे भी आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं आप उसका अकाउंट ओपन करके पैसे डालें। 

पैसे भेजते समय यहां पर आपको ₹200 तक में कोई भी UPI पिन नहीं डालना पड़ता है।

आसानी से आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

अगर आपके बैंक में server problem या आपका बैंक काम नहीं कर रहा होगा फिर भी आप UPI Lite ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI Lite यूज करने के फायदे क्या है  

UPI Lite यूज़ करने का आपको बहुत ही फायदा है।

क्योंकि आप सभी लोग जानते होंगे कि जब आप कहीं पर भी किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन करते हैं वह सारे आपके बैंक स्टेटमेंट में ऐड हो जाते हैं।

इससे आपका जो बैंक स्टेटमेंट पासबुक है वह बहुत ज्यादा भर जाता है।

कभी-कभी बैंक में स्टेटमेंट चढ़ाते समय बैंक के कस्टमर नाराज भी हो जाते हैं।

कि आप कितना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो अब आपके बैंक में छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री नहीं add होंगे।

क्योंकि आप अपने UPI Lite में एक ही बार में ₹2000 ऐड कर लेंगे तो सिर्फ आपके बैंक स्टेटमेंट में वही 2000 का ट्रांजैक्शन दिखाई देगा।

फिर जितनी आप छोटे छोटे से ट्रांजैक्शन करेंगे वह सारे आपको UPI Lite में दिखाई देंगे।

UPI Lite में बैक Add नहीं हों रहा 

अगर आपके UPI Lite में आपका बैंक Add नहीं हो रहा है या Support नहीं कर रहा है।

तो फिर हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह Feature अभी लॉन्च हुआ है सभी बैंक अभी यह फीचर सपोर्ट नहीं कर रही हैं।

आपको कुछ दिनों का इंतजार करना है अगर आपका बैंक Support नहीं करता है UPI Lite को।

फिर आपका बैंक Support करना start कर देगा।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष- 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Paytm UPI Lite Activate कैसे करें। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button