How to

Yono SBI New Registration कैसे करें/ इंटरनेट बैंकिंग चालू करें

Introdution –

Yono New Registration – Friends, in this post you will get to learn how to do Yono all new registration ( Yono SBI New Registration कैसे करें ) .

दोस्तों क्या आप का भी SBI Bank में आपका अकाउंट है और आप अपने मोबाइल में SBI का Internet Mobile Banking यूज़ करना चाहते हैं।

तो फिर इस वीडियो पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है,

कि Yono SBI में New Registration कैसे करें।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि हम अपने SBI Bank के अकाउंट को घर बैठे अपने मोबाइल से यूज कर सकते हैं , Yono Mobile Banking से।

Yono SBI एक ऐसा App है जिसे आप यूज़ करके कहीं पर भी पैसा Transfer कर सकते हैं Investment कर सकते हैं।

Yono SBI New Registration कैसे करें

तो चलो जान लेते हैं कि yono.sbi में New Registration करने का क्या तरीका है।

Yono SBI New Registration

Yono SBI में न्यू रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इसे आप अपने घर बैठे ही मोबाइल से आप कर सकते हैं।

इस को पहली बार आप घर बैठे ही चालू कर सकते हैं आपको अपने बैंक के ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा।

कौन कौन से Documents लगेंगे

दोस्तों Yono SBI में न्यू रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास कुछ Documents से होने चाहिए जो आपको नीचे दिखाए गए हैं।

  •  आपका बैंक पासबुक
  • आपका एटीएम कार्ड
  • बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • आपके एटीएम कार्ड का पिन

तो यह कुछ Documents है जो आपके पास होना चाहिए।

  Download App

Yono SBI में New Registration कैसे करें 

दोस्तों आप जान लेते हैं कि Yono SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें,

इसके लिए आपको सबसे पहले Yono SBI App डाउनलोड कर लेना है Play Store से।

1. अब आप अपना Yono SBI App ओपन करें।

2. यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Existing SBI Customer और New To SBI.

Yono SBI New Registration कैसे करें

3. अब आपको Existing SBI Customer विकल्प पर क्लिक करना है।

4. अब आपसे कुछ Permission मांगेगा उसे Allow करें।

5. आपको अपना Sim Card Select करना है जो आपके बैंक में Register हो, फिर Next Button पर क्लिक करें।

6. अब आपके सामने लिखा हुआ आएगा Create Your SBI internet banking तो आपको Proceed Button पर क्लिक करना है।

Yono SBI New Registration कैसे करें

7. अब आपके सामने एक Consent Page आएगा यहां Yse , I agree बटन पर क्लिक करें।

8. फिर अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे एक होगा Register for Yono with ATM card और दूसरा Register with Account Details

9. तो आप Register for Yono with ATM card विकल्प पर क्लिक करें।

Yono SBI New Registration कैसे करें

10 अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां आपको अपना बैंक Account Number डालना है और अपना DOB उसके बाद Next Button पर क्लिक करें।

11. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह यहां डालें और Submit Button पर क्लिक करें।

12. फिर आपके सामने Review User Details से दिखाई देगा यहां आपको Full Option को सिलेक्ट करना है और Next करें।

13. अब नया पेज आएगा यहां अपने ATM card के Last 6 Digit डालें और Next करें।

New registration yono sbi Internet Banking

14. फिर आपको ATM Pin डालने का पेज आएगा अपना Pin डालें और Next करें।

Note –

ATM Pin वही जो ATM मशीन में पैसे निकालने के लिए डालते हैं

15. फिर आपको अपना Username & Password बनाने का पेज मिलेगा तो अपना Username & Password बनाएं और Confirm करें।

Yono SBI new registration कैसे करें

16. आपका App को बंद करके फिर से Open करें जो आपने Username & Password बनाया उसे डालकर Login करें, OTP डालें।

Yono SBI New Registration कैसे करें

17. अगले पेज में आपको Set Mpin दिखाई देगा तो आपको अपना Mpin सेट करना है और Next करें।

18. अब आप को एक मैसेज दिखाई देगा Congratulations You Have Successfull Register,

Yono SBI new registration कैसे करें

अब आपका Yono SBI में रजिस्ट्रेशन हो गया है।

Download Now

अब आपका Yono SBI App ओपन हो जाएगा और अब आप किसे आसानी से यूज़ कर पाएंगे।

वीडियो देखें 

इसे भी पढ़े – 

  1. Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?
  2. Google Pay से बैंक अकाउंट Delete कैसे करें ?
  3. Dream 11 से पैसे कैसे निकाले / बैंक में भेजे
  4. PhonePe से Redeem Code कैसे बनाएं ?
  5. PhonePe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  6. Google Pay अकाउंट Delete कैसे करें ? Permanently
  7. Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए ?
  8. गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
  9. Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  10. WhatsApp Status Download Kaise Kare? किसी का भी

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि Yono SBI New Registration कैसे करें। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow MeTelegram, Twitter, Instagram, YouTube, Pinterest, Facebook, .. it’s

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button