WhatsApp

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में ?

Introduction – 

WhatsApp Chat Transfer –  Friends, in this post you will get to learn how to transfer WhatsApp chat from one phone to another ( WhatsApp Chat Transfer कैसे करें ).

दोस्तों क्या आप व्हाट्सएप चलाते हैं और आप अपने व्हाट्सएप की चैट को दूसरे फोन पर ट्रांसफर करना चाहते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि WhatsApp में एक नया विकल्प मिल चुका है जिसका यूज करके आप व्हाट्सएप की Chat दूसरे फोन में Transfer कर सकते हैं।

अब आप अपने पुराने फोन से अपनी WhatsApp Chat नए फोन में ले सकते हैं।

आपका कोई भी चैट डिलीट नहीं होगा सारा Massage आपका वापस नए फोन में आ जाएगा।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे यहां पर आपको अपने पुराने फोन में चैट को Backup भी करना नहीं पड़ेगा।

गूगल ड्राइव का भी जरूरत है नहीं पड़ेगा चैट को ट्रांसफर करने के लिए।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने फोन से अपनी चैट को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

तो चलो जान लेते हैं कि WhatsApp Chat Transfer कैसे करें पुराने फोन से मैं फोन पर।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें Old to New 

दोस्तों WhatsApp Chat Transfer करने का बहुत ही आसान तरीका है चलो जान लेते हैं।

मैंने आपको कुछ Step बताए जिन्हें आप को Follow करना होगा अपने WhatsApp पर।

1. सबसे पहले अपने पूराने फोन में WhatsApp को ओपन करें।

2. अब आपको 3dot बटन पर क्लिक करें और Setting पर Click करें।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

3. यहां पर आपको Chat विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

4. अब आपको यहां सबसे नीचे एक Chat Transfer विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

5. फिर आपको अपनी Bluetooth और Wifi की परमिशन को चालू करें।

6. अब आपका यहां कैमरा ओपन हो जाएगा QR Code स्कैन करने के लिए।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

7. अब आप अपने New फोन में WhatsApp को ओपन करें।

8. यहां पर आपको अपने पुराने WhatsApp Number से लॉगिन करना है यानी कि पुराना व्हाट्सएप नंबर डालें।

9. अब आपके उस नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

6. फिर आपको Transfer Chat History From Old Phone विकल्प मिलेगा Continue पर क्लिक करें।

10. यहां पर आपको अपनी WiFi और Location की परमिशन को चालू कर देना है।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

11. उसके बाद यहां पर आपको एक QR Code मिल जाएगा।

12. अब आपको यह QR Code आपको अपने पुराने फोन में स्कैन करना होगा क्योंकि वहां पर आपको आपका Camera ओपन होगा।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

अब आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा उसके बाद आपकी पुराने WhatsApp की Chat New Phone के WhatsApp में आ जाएंगे।

WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में

लेकिन एक बात आप याद रखना कि आपको पुराने नंबर से ही नए फोन में लॉगिन करना होगा।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें –

  1. Flipkart Axis Bank Credit Card bill Generate Date कैसे देखें ?
  2. फोटो को जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं !
  3. एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें / Apps Share
  4. New Movie देखने वाला Apps / रिलीज के दिन
  5. किसी भी नंबर की Call Details कैसे निकाले ?
  6. Amazon Pay UPI Activate कैसे करें 
  7. Yono SBI New Registration कैसे करें
  8. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
  9. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें
  10. Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप सीख गए होंगे कि WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow MeTelegram, Twitter, Instagram, Pinterest, YouTube, Facebook, .. it’s

 

 

Related Articles

Back to top button