App

Phone me keyboard change kaise kare

Introduction – 

दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर सीखने को मिलेगा कि अपने मोबाइल में हम कीबोर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं, phone me keyboard change kaise karen.

क्या आप भी अपने मोबाइल में अपना keyboard change करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि जब हम अपना फोन लेते हैं तब हमें कंपनी की तरफ से एक Default Keyboard दिया जाता है।

 

अगर हम अपने मोबाइल में रंगीन Keyboard यह Keyboard में फोटो लगाना चाहे या keyboard बदलना चाहे तो कैसे कर सकते हैं।

अगर हम अपने कीबोर्ड में फोटो लगा ले या अपना कीबोर्ड रंगीन कर ले तो हमारा कीबोर्ड बहुत ही देखने में अच्छा लगने लगता है।

इसे भी पड़े

  1. Mobile ki awaj kaise badaye / आवाज बढ़ाने का तरीका
  2. WhatsApp se app kaise bheje
  3. WhatsApp par full dp kaise lagaye – पूरी फोटो लगाएं

keyboard चेंज कैसे करें 

कीबोर्ड चेंज कैसे करें यह बदले।

कीबोर्ड चेंज करने के 2 आसान तरीके हैं।

सबसे पहले अपने फोन के कीबोर्ड की सेटिंग को ओपन करें

फिर आपको theme के option पर क्लिक करना है और वहां पर आपको बहुत सारे Colour मिल जाएंगे और अपनी फोटो को भी लगा सकते हैं।

दूसरा आसान तरीका है जिसमें आपको एक App डाउनलोड करना होगा।

Keyboard App से चेंज कैसे करते हैं 

आप अपने Keyboard को एक App डाउनलोड करके भी चेंज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने फोन में एक App डाउनलोड करना होगा।

Feature – Hot Theme, Led Theme, Gradient Theme, Colour Theme, Wallpaper सब मिल जाता है

इस ऐप को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या आपको नीचे Download App बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके कर सकते हैं।

1. इस ऐप का नाम है Led Keyboard।

2. इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले फिर ओपन करें।

3. जैसे ही App को ओपन करेंगे आपको कुछ Permission Allow करना होगा।

4. ओपन करने पर आपको Skip का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

5. अब आपको नीचे Get Started का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

6. फिर आपके सामने Data Privacy and Permission Allow आएगा उस पर क्लिक करें।

7. यहां पर आपको अपने आपको Permission दे देना है।

8. अब आपके सामने Chose input mathed option आएगा इसमें आपको इसी App को Select करना है।

9. अब आपको सबसे ऊपर दिखेगा Continue to App उस पर क्लिक करें।

और आप आपके इस App का पूरा Setup हो चुका है।

अब आप कहीं पर भी Typing या आप कहीं पर भी लिखेंगे तो आपका Keyboard Change हो चुका है।

Phone me keyboard change kaise karen

 

आपका कीबोर्ड एक रंगीन हो चुका है जो देखने में बहुत ही बिंदास लगेगा।

निष्कर्ष – 

तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड को चेंज कर सकते हैं, phone me keyboard change kaise kare.

यह फिर App को यूज करके चेंज कर सकते हैं और अपने कीबोर्ड को रंगीन कर सकते हैं।

मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button