Android फोन में iPhone Wallpaper कैसे लगाए ?
Introduction –
iPhone Wallpaper – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर हम आपको सिखाएंगे की अपने Android फोन में iPhone Wallpaper कैसे लगाए।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं iPhone में जो वॉलपेपर सेट होता है वह देखने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
क्योंकि हम सब लोग iPhone तो नहीं ले सकते हैं क्योंकि उसका जो Price है वह बहुत ही ज्यादा होता है इसलिए हमारे मन में एक प्रश्न आता है कि।
iPhone का वॉलपेपर अपने Android के सस्ते फोन में कैसे सेट करें।
अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आज आप सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा।
> Android फोन में iPhone Dialer कैसे लगाए
Android फ़ोन iPhone Wallpaper लगाने का तरीका
दोस्तों अब जान लेते हैं कि अपने Android फोन में iPhone का वॉलपेपर लगाने का कौन सा तरीका है।
जैसा कि आप जानते होंगे कि हमारे फोन में कंपनी के द्वारा एक वॉलपेपर या Theme एप्लीकेशन दिया जाता है।
हम सब लोग उस वॉलपेपर App से अपने फोन में नए-नए वॉलपेपर सेट करते हैं।
लेकिन हम अपने Android फोन के किसी भी मोबाइल में iPhone का वॉलपेपर सेट करने के लिए।
हमें एक App Download करना होगा क्योंकि Android फोन के वॉलपेपर में आपको iPhone का वॉलपेपर नहीं मिलता है।
आईफोन वॉलपेपर लगाने के लिए App Download लिंक आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके App डाउनलोड कर ले।
> Android फोन को iPhone कैसे बनाएं / 2 मिनट में
Android में iPhone wallpaper लगाने वाला App
आपको सबसे पहले अपने फोन में एक App Download करना होगा।
App को डाउनलोड करने के लिए फोन में Play Store App ओपन करें।
यहां पर आपको Search करना है Wallpaper For iPhone 14 और यह App आपको सबसे ऊपर मिल जाएगा इसे Download and Install कर लें।
PLAY STORE में इस App को 4.4 ⭐ की रेटिंग मिली है।
इस App को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
इसलिए यह बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही अच्छा है जो सबको पसंद आता है।
इस App को आप Android फोन और iPhone दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉलपेपर सेट कर सकते हैं।
Android to iPhone Wallpaper Apply
अब जान लेते हैं कि इस App से iPhone वॉलपेपर अप्लाई कैसे करेंगे Android फोन में।
1. सबसे पहले Download एंड install करके ओपन करें।
2. ओपन करने पर यह App कुछ Second लोडिंग लेगा।
3. फिर आपका यह App ओपन हो जाएगा।
4. अब आपको यहां बहुत सारे iPhone वॉलपेपर देखने को मिलेंगे।
5. यहां पर आपको कुछ Ads भी देखने को मिलेंगे क्योंकि यह फ्री एप्लीकेशन है तो अपना इंटरनेट बंद कर दें।
6. आपको अपने एक वॉलपेपर पर क्लिक करना है।
7. जिसे आप अपने Android के फोन में लगाना चाहते हैं।
8. आपको यहां 3 Option देखने को मिलेंगे।
9. Save , Share और Set , आपको Set Option पर क्लिक करना है।
10. आपको फिर से 3 Option देखने को मिलेंगे।
जिसमें आपका एक होगा Lock Screen और दूसरा Home Screen और तीसरा Both Home and Lock।
अब आप जहां पर भी सेव करना चाहते हैं उस option पर क्लिक करें।
फिर आप देखेंगे कि आपके Android फोन में आपका iPhone वॉलपेपर Set हो चुका है।
इसे भी पढ़े –
- Paytm से पैसे कैसे कमाए ? 2023
- Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं ? 2023
- Dream 11 App Download Kaise Kare / Original
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि अपने सस्ते पुराने Android फोन में आईफोन Wallpaper लगा सकते हो।
मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।