Android फोन में iPhone 14 Pro Dynamic Island कैसे लगाएं?
Introduction –
iPhone 14 Pro Dynamic Island – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि अपने किसी भी Android फोन में iPhone 14 Pro Dynamic Island कैसे लगाएं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं जब से मार्केट में iPhone 14 Pro लॉन्च हुआ है।
तब से इसके अंदर एक जो नया फीचर दिया गया है जिसका नाम है Dynamic Island।
यह फीचर आईफोन में बहुत ही पॉपुलर हो गया है और लोगों को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रहा है।
अगर आप भी इस फीचर को पसंद करते हैं और अपने Android फोन में लगाना चाहते हैं तो कैसे आप Apply करेंगे।
क्योंकि iPhone 14 Pro सब कोई नहीं ले सकता है क्योंकि वह बहुत ज्यादा Prices का होता है।
लेकिन आप अपने सस्ते पुराने Android फोन में iPhone 14 Pro का यह dynamic island feature अप्लाई कर सकते हैं।
तो चलो जान लेते हैं कि कैसे Apply करते हैं
How to Apply iPhone 14 pro dynamic island in Android
जब आप अपने एंड्राइड फोन में dynamic island फीचर ऐड कर लेते हैं तब आपके फोन में।
कोई भी नोटिफिकेशन या मैसेज या कॉल आएगा तो आपके फोन में जो नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा वह बिल्कुल आईफोन के जैसा देखने को मिलेगा।
Dynamic Island अपने फोन में लगाने के लिए आपको एक App Download करना होगा जिस App से आप अप्लाई कर पाएंगे।
> Android फोन को iPhone कैसे बनाएं?
Play Store में इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली है और इस App को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Dynamic Island किस किस फ़ोन Apply कर सकते हैं
दोस्तों iPhone 14 Pro यह फीचर आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन में अप्लाई कर सकते हैं।
यह फीचर सारे फोन में बहुत ही आसानी से काम करता है और इसे आप मैनेज भी कर सकते हैं।
आपके फोन में जिस तरह का कैमरा हो उसी तरह से।
क्योंकि इस App से नोटिफिकेशन के Notch को मैनेज किया जा सकता है।
iPhone Dynamic Island Apply Android phone
अपने एंड्रॉयड फोन में dynamic island feature अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करना है।
प्ले स्टोर में आपको सर्च करना है dynamic island iOS 16 , यह App सबसे ऊपर आ जाएगा और आपको अपने फोन में download कर लेना है।
> Android फोन में iPhone Wallpaper कैसे लगाए ?
नीचे आपको इस App का डाउनलोड लिंक दिया गया है आप Download Button पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Dynamic Island Apply in Android
आपके फोन में एक ऐप डाउनलोड हो गया है अब इसको चालू कैसे करें या अप्लाई कैसे करें।
1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को Download एंड install करके ओपन करें।
2. आपको Overlay Permission को allow करना है।
3. Permission Allow करने के लिए नीचे Turn On बटन पर क्लिक करें।
4. फिर आपको Accessibility की Permission Allow करना है।
5. अब आपका App ओपन हो जाएगा।
6. इस App के होम पेज पर आपको कुछ और Permission Allow करने के लिए बोला जाएगा।
7. आप सारी Permission को एलाऊ कर दें।
8. अब आपको यहां एक ऑप्शन मिलेगा Enable Dynamic Island.
9. आप इस Option को चालू कर दें
10. आपके Android फोन में Dynamic Island Enable हो चुका है।
अब आपके फोन में किसी का भी मैसेज आएगा।
अगर कॉल आएगा या आप म्यूजिक Play करेंगे तो आपको यही Dynamic Island देखने को मिलेगा
इसे भी पढ़े –
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप ही गए होंगे कि।
पुराने से पुराने एंड्रॉयड फोन में iPhone 14 Pro का se Dynamic Island कैसे अप्लाई करें।
मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिए।
Android फोन में iPhone 14 Pro Dynamic Island कैसे लगाए ?
धन्यवाद।