Angel One Customer Care Se Call Kaise Kare
Introduction –
Angel one – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की Angel One Customer Care Se Call Kaise Kare।
क्या आप भी Angel One अप उसे करते हैं और आप अपने Angel One अप के अंदर किसी भी Share को खरीदने और बेचते हैं।
लेकिन आपको Angel One App में कोई भी प्रॉब्लम आ रही है जैसे की Paise Add नहीं हो रहे।
Angel One में Intraday Trading नहीं कर पा रहे हो Share को खरीद नहीं पा रहे हो।
Refer & Earn का पैसा नहीं मिल रहा है या फिर और भी कोई प्रॉब्लम।
Angel One के कस्टमर से कॉल कैसे करें?
एंजेल वन के कस्टमर से बात करने के लिए मैं आपको इस पोस्ट के अंदर 2 आसान तरीका बताऊंगा।
अगर आप अपने मोबाइल में यह दो तरीके Follow करेंगे तो आप 100% Angel One के कस्टमर से बात कर पाएंगे।
Angel One कस्टमर केयर कांटेक्ट कैसे करें?
चलो दोस्तों जान लेते हैं सबसे पहला तरीका कौन सा है Angel One कस्टमर केयर से Contact करने के लिए।
1. सबसे पहले अपने फोन में Angel One App को ओपन करें।
2. अब आप Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ आना होगा, यहां आपको एक Call Us बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।
4. फिर आपको यहां दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Continue to Call बटन पर क्लिक करना है।
5. फिर आपके फोन का Dailer ओपन हो जाएगा और वहां पर अपने आप Angel One कस्टमर का Number आ जाएगा।
6. फिर आपको इस नंबर पर कॉल करना है और आपसे बोला जाएगा की हिंदी में बात करने के लिए 2 दबाए।
7. फिर Angel One के Customer से बात करने के लिए 9 दबाई और फिर आप Angel One के कस्टमर से बात कर पाएंगे।
तो यह वह आसान तरीका है अगर आप Angel One अप उसे करते हैं।
तो आप Angel One App से ही कस्टमर केयर का Number निकाल सकते हैं।
Angel One कस्टमर केयर नंबर?
अब हम आपको बताते हैं अगर आप Angel One App Use नहीं करते हैं तो फिर Angel One Customer का नंबर कैसे मिलेगा।
इसके लिए आपको नीचे मैंने कुछ Steps बताए हैं जिन्हें आपको Follow करना होगा।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser को Open करें और सर्च करें Angel One Contact Us।
2. फिर आप इस Link पर क्लिक करें आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे।
3. अब आप थोड़ा सा नीचे की तरफ आएंगे तो यहां पर आपको 3 to 4 कस्टमर का Number दिखाई देग
4. फिर आप जिस नंबर पर कॉल करना चाहते हो उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
तो इस तरह से अगर आप Angel One App यूज नहीं करते हैं।
तो आप कस्टमर केयर का Number Browser से निकाल सकते हैं।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,
जिससे मैं अपने YouTube Channel पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- Angel One Refer Voucher Code Redeem Kaise Kare
- Angel One में पैसे Add कैसे करें ? पूरी जानकारी
- Angel One Free Demat Account Open kaise kare ?
- Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप सीख गए होंगे कि Angel One Customer Care Se Call Kaise kare.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।