App

Call Screen Theme चेंज कैसे करें ?

Introduction – 

Call Screen Theme –  दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Call Screen Theme चेंज कैसे करें।

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में Call Screen Theme को चेंज करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।

तो फिर आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लीजिए आपको पूरी जानकारी के साथ मैंने बताया हुआ है।

जैसे की हम अपने Android Phone को यूज करते हैं कंपनी की तरफ से हमें एक Theme दिया जाता है।

जो थीम हमें कंपनी की तरफ से दिया जाता है उसे देख देख कर हम बोर हो जाते हैं हम चाहते हैं कि इसे चेंज कर सकें।

अपने मोबाइल में अपने हिसाब से कोई Theme Set करें तो कैसे आप कर सकते हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा।

इस पोस्ट के अंदर हम आपको एक ऐसी App के बारे में बताएंगे जिस App से आप अपने कॉलिंग स्क्रीन में Edge Lighting Theme Apply कर सकते हैं।

Call Screen में theme चेंज कैसे करें

 

चलो जान लेते हैं कि Calling Screen पर Edge Lighting Theme Apply कैसे करें।

Edge Lighting theme on call Screen 

दोस्तों अगर आप अपने फोन में Calling Screen में Border Light लगाना चाहते हैं तो आप कैसे लगाएंगे।

सबसे पहले आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा इस App में आपको बहुत सी Theme मिल जाते हैं।

आप जो भी Theme लगाना चाहते हैं वह आप लगा सकते हैं Calling Screen में फिर आपका Calling Screen बहुत ही सुंदर लगेगा।

जब आपके फोन में किसी का भी Call आएगा तो आपके दोस्त लोग पूछने पर मजबूर हो जाएंगे कि आपने ऐसा कैसे किया।

आपको इस App को Play Store से Download कर लेना है अगर आप प्ले स्टोर से नहीं कर पाते हैं तो नीचे Download Button मिल जाएगा।

Play Store पर इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली है और इसे 5 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

मोबाइल में Call Screen Theme Change कैसे करें 

सबसे पहले अपने फोन में इस App को Download कर लें

1. इस App का नाम Call Screen, Colour Phone Flash है।

2. अब आप इस App को ओपन करें।

3. आपको Next Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

4. अब आप को Start Button मिलेगा उस पर क्लिक।

5. अब इस App का होम पेज देखने को मिलेगा यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे।

6. आपको Call Screen Theme विकल्प पर क्लिक करना है।

7. अब यहां पर आपको अनेक प्रकार के Call Screen Theme दिखाई देंगे।

8. आप जो भी लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें फिर आपक Set Us Caller Call विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

9. अब आपको Set as Default विकल्प में इसी App को Select करना है।

 

बस आपको इस App में इतना काम करना है उसके बाद आपके फोन की Call Screen Theme चेंज हो जाएगी।

आपके फोन में जब कहीं से भी कॉल आएगा तो यही Call Screen Theme दिखाई देगी और आपका Flashlight भी Billing करेगा।

Call आने पर Flashlight On कैसे करें

दोस्तों अगर आप अपने फोन में Flashlight On करना चाहते हैं जब किसी का भी कॉल आए।

तो फिर आप इसी App से आप अपने फोन में किसी भी Theme को Set कर लीजिए और आपका Flashlight भी Automatic Set हो जाता है।

आपके फोन में कहीं से भी कॉल आएगा तो आपका Flashlight On/OFF होगा।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको पोस्ट पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो यह आप Video देख लीजिए।

  वीडियो देखें

आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है फिर यह वीडियो YouTube पर को ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Call Screen Theme चेंज कैसे करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button