Instagram account delete kaise kare / हमेशा के लिए
Instagram account delete kaise kare / हमेशा के लिए
Introduction – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Instagram account delete kaise kare.
क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं हमेशा के लिए और आपको नहीं पता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट कैसे किया जाता है।
तो फिर आज इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कौन सा तरीका है।
👉 Instagram reels video download kaise kare /गैलरी में
Instagram account delete करने के तरीक़े –
दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के कौन से आसान तरीके हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट को दो तरह से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।
- Instagram की सेटिंग से।
- Direct link पर क्लिक करके।
अब अपको पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के कौन से तरीके हैं।
इसे भी पढ़े –
- Snapchat account delete kaise kare / हमेशा के लिए
- YouTube video download kaise kare / गैलरी में
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
Instagram account delete kaise kare –
दोस्तों अब बात करेंगे पहले आसान तरीके की यानी कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें सेटिंग से।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है जो आपको नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप में अपनी प्रोफाइल को ओपन कर ले।
2. अब आपको यहां सबसे ऊपर 3dot मिलेगा उस पर क्लिक करना है और नीचे सेटिंग का ऑप्शन आ जाएगा इस पर क्लिक करें।
3. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके बहुत सारे सेटिंग आ जाएंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Help का आपको इस पर क्लिक करना है।
4 . Help ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको help Center का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।
5. इस पेज में आपको सबसे ऊपर 3dot होगा आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Manage Account का ऑप्शन आ जाएगा क्लिक करें।
6. मैनेज अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको Delete Your Account का ऑप्शन मिलेगा।
7. आपको delete your account पर क्लिक करना है।
8. अब आपको यहां Delete Your Instagram Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
9. अब आपको यहां फिर से एक ऑप्शन मिलेगा Delete Your Account उस पर आपको क्लिक करना है।
10. अब आपके सामने आखरी मेन पेज आ जाएगा जहां से इंस्टाग्राम account डिलीट होगा।
11. यहां पर आपको username and password डालकर नीचे बटन देखेगा Delete Account उस पर क्लिक करना है।
तो इस तरह से अपने Instagram account kaise kare sawal खत्म हो जायगा अब आपको पता चल गया होगा।
इसे भी पढ़े –
- Vidmate download kaise kare | Vidmate ऐप डाउनलोड कैसे करें
- Instagram update kaise kare?
- Bluetooth se app kaise bheje / App भेजने का तरीका
Instagram account delete link –
दोस्तों अब बात करेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक से डिलीट कैसे करें।
दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक से डिलीट करना बहुत ही आसान है।
नीचे आपको अकाउंट डिलीट करने का Official Link दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने वही पेज आ जाएगा जो मैंने आपको पहले तरीके में 10 में ऑप्शन में बताया था।
यानी कि मेन पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना username and password डाल कर डिलीट बटन पर क्लिक करना है।
और आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो इस तरह से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इंस्टा अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Instagram account delete permanently –
दोस्तों आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें यह कैसे डिलीट होगा।
दोस्तों जो आपने अकाउंट डिलीट किया है उसे 30 दिन तक लॉगिन ना करें।
आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
वीडियो देखें –
इसे भी देखें –
- Phone Dialer me photo kaise lagaye ?
- Flight mode me net kaise chalaye / फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाएं
- GB WhatsApp Download कैसे करें – latest version
निष्कर्ष –
दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि Instagram account delete kaise / हमेशा के लिए।
मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।