Instagram password change kaise karen / पासवर्ड बदलें

Introduction –
Password Change – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Instagram password change kaise karen यह कैसे बदलें।
दोस्तों क्या आप भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और उसे आप चेंज करना चाहते हैं तो आप कैसे चेंज कर सकते हैं इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पता चल जाएगा।
इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको बिल्कुल आसान तरीका बताया हुआ है जहां से आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं तो चलो शुरू करते हैं।
Instagram पासवर्ड चेंज करने का तरीका –
दोस्तों आपको बताएंगे कि Instagram का पासवर्ड चेंज करने के कौन से तरीके हैं और कैसे आप बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम पासवर्ड को दो आसान तरीके से बदल सकते हैं।
- Instagram App से
- किसी भी ब्राउजर का यूज करके।
अब आपको पता चल गया होगा कि कौन से तरीके हैं
नोट – इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि इंस्टाग्राम App से पासवर्ड को चेंज कैसे करें।
- Instagram account delete kaise kare / हमेशा के लिए
- पैसे कमाने वाला App
- रोज कमाए ₹500 घर बैठे मोबाईल से
Instagram पासवर्ड चेंज करें –
तो बात करते हैं कि इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज कैसे करें।
1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर ले।
2. अब आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है और फिर 3dot पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करना है।
4. अब यहां पर आपको Sequrity Setting पर क्लिक करना है।
5. अब आपको यहां पर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
6. अब आपके सामने पासवर्ड को नया बनाने का पेज आ जाएगा यहां से अपना पासवर्ड चेंज कर ले।
नोट – यहां पर आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना है और उसके बाद नया पासवर्ड बना सकते हैं अगर आपको पुराना पासवर्ड नहीं पता है तो आपको नीचे लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
7. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आपको usarname डालने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको अपना usarname या email id या mobile number डाल दें।
8. अब आपको Send login link पर क्लिक करना है।
9. उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर इंस्टाग्राम की तरफ से पासवर्ड चेंज करने का लिंक आ जाएगा।
10. आपको अपना ईमेल ओपन करके लिंक पर क्लिक करना है।
11. यहां पर आपको Reset Your Password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
12. अब आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का पेज आ जाएगा और यहां से अपना नया पासवर्ड बना ले।
इस तरह से अपनी instagram का password change आप कर सकते हैं।
👉 Instagram update kaise kare?
निष्कर्ष –
आज आप इस पोस्ट को अगर ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि Instagram password change kaise karen।
मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो कमेंट करके बताएं।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए और हमें फॉलो कर लीजिए।
धन्यवाद।