Network Speed Enable In Android
Network Speed Enable In Android
Introduction – ननमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Network Speed Enable In Android Kaise kare .
दोस्तों नेटवर्क स्पीड बहुत ही यूज़फुल फीचर होता है एंड्रॉयड फोन में अगर आप एंड्रॉयड फोन में इसेNetwork Speed Enable In Android चालू कर लेते हैं तो आपको यह पता चलता रहता है कि आपके फोन में नेटवर्क स्पीड कितना आ रहा है जैसे कि, जब आप कुछ भी देख रहे होते हैं अपने फोन में अपलोड कर रहे होते हैं तो वहां पर आपको अपलोडिंग स्पीड पता चल जाती है कि हमारे फोन में नेट का स्पीड क्या आ रहा है इसलिए यह आपके फोन में बहुत ही ज्यादा यूज फुल फीचर हो जाता है !
- दोस्तों नेटवर्क स्पीड चालू करने के लिए 2 तरीके होते है !
- मोबाईल से Setting
- App यूज करें
तो अब आपको पता चल गया होगा !
Network Speed Enable in Mobile Setting –
तो आप बात करेंगे कि मोबाइल सेटिंग से नेटवर्क स्पीड कैसे ऑन करें !
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का सेटिंग आपको ओपन कर लेना है , जैसा की इमेज में दिखाया गया है –
- मोबाइल सेटिंग ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च कर देना है Show Network Speed तो आपके सामने यह सेटिंग आ जाएगा और इसे चालू कर देना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है –
तो अब आपके फोन में नेटवर्क स्पीड जो होना स्टार्ट हो जाएगा और इस तरीके से मोबाइल के सेटिंग का यूज करके Network Speed Enable In Android चालू कर सकते हैं !
- इसे भी पढ़ें –
नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
Network Speed Enable kaise kare App use karke –
दोस्तों अब बात करते हैं कि मोबाइल में ऐप का यूज करके नेटवर्क स्पीड इनेबल कैसे करेंगे, दोस्तों इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उस एप्लीकेशन का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा पोस्ट को पढ़ते रहिए उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना, !
- सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले उसके बाद उसे ओपन करें !
- आपके सामने एक नया पेज आएगा जो आपको इमेज में देखने को मिल रहा होगा कुछ इस तरीके से,
- अब आपको इस पेज पर Enable Indicator लिखा हुआ देखने को मिल रहा होगा उसे सेटिंग को आप को चालू कर देना है !
- दोस्तों अब आपके फोन में ऐप की मदद से Network Speed Indicator ऑन हो जाएगा!
Note-
दोस्तों इस App में आपको दो सेटिंग और मिल जाती हैं जिन्हें चालू करके अपने फोन में डाटा को भी पता कर सकते हैं कि आपका डाटा कितना खत्म हो चुका है आज का अगर चालु करना चाहते है तो –
- सबसे पहले App को ओपन करें |
- उसके बाद थोड़ा सा आपको नीचे आना है |
- जैसे ही आप नीचे की और आएंगे फिर आपको वहां पर दो सेटिंग मिलेंगे |
- Daily Data Usage
- Daily WiFi Usage
- आपको इन दोनों सेटिंग को चालू कर देना है
- उसके बाद आपके नोटिफिकेशन पैनल में आपको डाटा यूजर्स और वाईफई से डाटा यूज़ किया गया डाटा देखने को मिलेगा कि आपने कितना यूज किया है|
- जैसा इमेज में देखने को मिल रहा होगा –
Read More –
- Instagram account delete kaise kare / हमेशा के लिए
- Instagram reels video download kaise kare /गैलरी में
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
निष्कर्स –
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में नेटवर्क स्पीड को चालू कैसे करते हैं |
अगर आपके फोन में सेटिंग नहीं मिलता है तो आप ऐप का यूज करके Enable कर सकते हैं तो मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आया होगा !
दोस्तों अगर आप Android फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करते/करती हैं तो हमारे Website में आते रहिए |
आपको New tricks and settings के बारे पाता चलता रहेगा |
धन्यवाद !