PhonePe Account kaise banaye ? 2024
Introduction –
फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि फोन पर अकाउंट कैसे बनाते हैं या PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं।
Get ₹ 50 cashback download, create an new account 👇👇
Note – अगर आप PhonePe App यहां से डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹50 का Cashback मिलेगा नया अकाउंट बनाने का जब अपना पहला ट्रांजैक्शन करेंगे।
दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल में PhonePe App यूज करना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि इसमें एक नया अकाउंट कैसे बनाया जाता है।
PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे Add करते हैं और पैसे कैसे भेजे जाते हैं मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं।
अगर आप भी यह सब कुछ यूज़ करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको PhonePe में अपना आईडी बनाना होगा।
PhonePe क्या है
दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि PhonePe क्या है।
फोन पर एक फाइनेंस एप्लीकेशन है जहां पर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपना बैंक Add करके मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
बिजली का बिल जमा कर सकते हैं, किसी का भी लोन पेमेंट भर सकते हैं।
PhonePe सबसे ज्यादा यूज करने वाला App है यह ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर है और बहुत ही आसान है।
इसका जो होमपेज है बहुत ही सिंपल है और आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन पे Account Kaise Banaye
PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में PhonePe App डाउनलोड करना होगा।
आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं PhonePe को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है।
PhonePe App को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसलिए यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है।
अगर आप इस ऐप को Direct Download करना चाहते हैं तो आपको नीचे Download Button दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
- PhonePe से पैसे कैसे कमाए/ 500 रुपए रोज
- पैसे कमाने वाला App Download करे।
- रोज कमाए ₹700 Account बनाकर छोड़ दो।
PhonePe अकाउंट बनाने का तरीका
सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App डाउनलोड कर ले और install करें।
1. PhonePe App डाउनलोड एंड इंस्टॉल करने के बाद Open करें।
2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Sing up कर लेना है।
3. फिर कुछ Permission मांगेगा Allow कर दें।
4. Permission Allow करते ही आपका PhonePe अकाउंट बन जाएगा।
5. अब आपको यहां Bank Account Add करना होगा।
6. सबसे ऊपर Add Bank Account ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
7. अगर यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें वहां पर होगा।
8. आपके सामने सारी बैंक आ जाएंगे आपको अपना बैंक Select करना है।
9. आपका बैंक अकाउंट Verify होगा और Add हो जाएगा।
इस तरह से आपका Bank Add हो जाएगा और आपका PhonePe अकाउंट बन जाएगा।
नोट – PhonePe से अभी आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको अपने बैंक का UPI Pin बनाना होगा।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए /₹30,000 महीना ?
फोन पे में बैंक का UPI पिन कैसे बनाते हैं
सबसे पहले PhonePe App ओपन करें और प्रोफाइल पर क्लिक करके Bank Account पर क्लिक करें।
1. बैंक पर क्लिक करते ही यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Set UPI Pin।
2. आपको Set UPI ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अब यहां पर आपसे आपके बैंक के ATM Card का Details पूछा जाएगा या Aadhar Card का।
4. यहां पर आपको अपने ATM Card का डिटेल या फिर अपने आधार कार्ड का Details Fill Up कर देना है
5. Details Add करने के बाद फिर आपके बैंक से एक OTP आएगा वह यहां डालें।
6. फिर आप एक अपना नया UPI Pin यहां पर बना लें।
तो इस तरह से PhonePe मैं किसी भी बैंक का UPI Pin बना सकते हैं।
Instagram से पैसे कैसे कमाए / ₹50,000 महीना
PhonePe से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
PhonePe मैं बैलेंस चेक कैसे करें अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपना PhonePe App ओपन करना है।
जैसे ही आप PhonePe App ओपन करेंगे होम पेज पर आएंगे।
यहां पर आपको एक Option मिलेगा Check Balance उस पर क्लिक करें।
आपने जितने Bank Add किए होंगे PhonePe पर आपके सारे बैंक आ जाएंगे।
जिस बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और अपना UPI Pin डालें।
आपके बैंक का बैलेंस आपको देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़े –
- Dream 11 से पैसे कैसे निकाले / बैंक में भेजे
- Dream 11 Me Purana I’d Login Kaise kare?
- YouTube Video Screen Off Karke Kaise Chalaye ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि PhonePe अकाउंट कैसे बनाए।
मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।