PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
Introduction –
Electricity Bill Pay – दोस्त आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें।
क्या आप भी Android फोन इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन में PhonePe App का यूज करते हैं और इस App से आप अपना बिजली बिल जमा करना चाहते हैं।
आपको नहीं पता है कि PhonePe से बिजली बिल कैसे जमा किया जाता है।
आप आज सही पोस्ट पढ़ रहे हैं इस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी के साथ बताया गया है।
कि PhonePe app से Electricity Bill कैसे भर सकते हैं।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं जब हम अपना बिजली बिल Bilji House पर जमा करने जाते हैं तो वहां पर हमें लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
जब हम एक लंबी लाइन में खड़े होकर अपना बिजली बिल जमा करेंगे तो हमारा बहुत ज्यादा समय भी खराब हो जाता है।
इसलिए अगर आप Android फोन चलाते हैं और अपने फोन में PhonePe App को यूज करते हैं.
तो आप घर बैठे Online अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
PhonePe से बिजली बिल जमा होगा या नहीं
दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि PhonePe App से बिजली बिल जमा होगा या नहीं तो हम आपको बता दें।
Phonepe App एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट में इस्तेमाल करते होंगे।
PhonePe App से आप Online कोई भी Transition कर सकते हैं कोई भी Insurance ले सकते हैं।
जैसे – कि हम जानते हैं फोन पर से हम Loan ले सकते हैं।
इंश्योरेंस ले सकते हैं बिल पेमेंट भर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें
दोस्तों PhonePe से बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है।
फिर आपका ऑनलाइन मोबाइल से ही बिजली बिल जमा हो जाएगा।
- सबसे पहले अपने फोन में PhonePe App को डाउनलोड करें और इसमें एक New Account बनाएं।
- अगर आपने अकाउंट बना लिया है तो अपना बैंक अकाउंट यहां ऐड कर ले।
Not – PhonePe App का Download Link आपको यहां मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
जब आप नया अकाउंट बनाएंगे तो आपको ₹50 का कैशबैक मिलेगा लिंक से डाउनलोड करने पर।
How to Pay Electricity Bill from PhonePe
अब आपके फोन में PhonePe App Download हो गया होगा और आप New Account बना लिए होंगे Bank Account जोड़ भी लिए होंगे।
तो सीख लेते हैं कि बिजली बिल जमा कैसे करें PhonePe App से।
1. सबसे पहले अपने फोन में PhonePe App ओपन करें।
2. यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Recharge & Pay Bills।
3. Recharge & Pay bills के ऑप्शन में एक ऑप्शन मिलेगा Electricity।
3. आपको Electricity ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अब यहां पर सारे State का Name आ जाएगा जहां जहां पर बिल जमा होता है।
5. अब आप का बिल State में जमा होता हो अपना Select करें।
6. State Select करने के बाद आपसे Customer Number या Account Number र पूछा जाएगा यहां डालें।
7. अब आपके अकाउंट की सारी Details आ जाएगी।
( जैसे कि Name क्या है आपका बिल कितना हो चुका है सब कुछ Details आएगी )
8. जितना आप का बिल होगा दिखाई देगा आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
9. अब आप अपने Bank Account से या PhonePe Wallet से या ATM Card,Net Banking कहीं से भी अपना पैसा Pay कर दें।
अब आप का बिजली बिल जमा हो चुका है Phonepe App से ऑनलाइन।
आपके Email id पर एक Phonepe की तरफ से PDF मिलेगा जिसमें आपका Bill Statment होगा।
उसे आप Download एंड Print करा कर अपने पास रख सकते हैं फिर उसे कहीं पर भी आप दिखा सकते हैं।
नोट – जब आप बिजली का बिल कहीं से भी Online जमा करते हैं तो आपको 3 दिन से 5 दिन तक का इंतजार करना होता है।
उसके बाद आपका बिल पेमेंट सफलतापूर्वक जमा हो जाता है फिर आपका बिल ₹0 हो जाएगा।
वीडियो देखें
अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।
ऊपर लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें और यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा इसे मैंने ही अपलोड किया है।
PhonePe से बिजली का बिल कितने में जमा होता है।
जब आप PhonePe से बिजली का बिल जमा करते हैं तो इसमें 3 से 5 दिन का समय लगता है सफलतापूर्वक जमा होने में।
आप कहीं से भी Online बिल जमा करें इतना ही समय लगता है।
इसे भी पढ़े –
- Amazon Pay Later Ka Replacement Kaise Kare ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Airtel Thanks App से Hotstar का रिचार्ज कैसे करें
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
- Paytm UPI Lite Activate कैसे करें ? पूरी जानकारी
- Phone में Call स्क्रीन change कैसे करें
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।