Android phone

Redmi फोन Update कैसे करें ?

Introduction – 

Software Update –  दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Redmi फोन Update कैसे करें।

अगर आप Android फोन यूज करते हैं और आपके पास Redmi कंपनी का Android Phone है और आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे।

इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बिताया हुआ है।

की फोन को Update करने से क्या फायदा होता है और Update ना करने से क्या होगा Update करने से पहले आपको क्या क्या ध्यान देना चाहिए।

Redmi का फोन अपडेट करने का क्या तरीका है कैसे Update किया जाता है।

Software Update करने का तरीका 

सबसे पहले हम आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहते हैं कि Redmi का फोन या Mi का फोन या Xiaomi का फोन एक ही तरह से Update किए जाते हैं।

इनमें से आपके पास कोई भी फोन हो आप यही तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi का फोन अपडेट करना बहुत ही आसान है।

रेडमी फोन के Software को अपडेट करने के लिए आपको कहीं पर भी जाना नहीं पड़ेगा घर बैठे आप कर सकते हैं।

Redmi फ़ोन update करने से क्या फायदा 

अगर आप अपने फोन के Software को Update कर लेते हैं तो आपका जो मोबाइल है वह Fast चलना Start कर देता है।

फिर आपके फोन की कंपनी के द्वारा जो New Features दिए जाते हैं वह आपके फोन में Update करने पर मिल जाते हैं।

फिर आप आसानी से अपने फोन में उन Feature और Setting का यूज कर सकते हैं।

Redmi फ़ोन update कैसे करें 

रेडमी का फोन अपडेट करने के लिए आपको अपने फोन में कुछ Step Follow करना होगा।

जो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में Setting App ओपन करें।

2. अब आपके फोन में एक About सेटिंग मिलेगा उस पर क्लिक करें।

3. फिर आपको Miui Version के विकल्प पर क्लिक करें।

4. अब आपके फोन में update आया होगा तो यही दिखाई देगा।

5. उसके बाद Update Download बटन मिलेगा डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

6. अब आपका अपडेट Download हो जाएगा।

7. फिर आपको यहां दो विकल्प मिलेंगे Install Now और Shedule।

8. फिर आप अपने फोन के Software को अपडेट करने के लिए Install Now बटन पर क्लिक करें।

9. अब आपका फोन पूरी तरीके से अपडेट होना Start हो चुका है।

मोबाइल के Software को अपडेट होने में कम से कम 10 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगता है।

अगर आपके पास अपने फोन को अपडेट करने का समय नहीं है.

Software update kaise kare
Redmi फोन update कैसे करें सीखे

तो आप अपने फोन को Shedule में डाल सकते हैं जो आपको दूसरा विकल्प मिला था।

इस तरह से आपका फोन पूरी तरीके से Update हो जाएगा।

Mi फ़ोन update कैसे करें ?

अगर आपके पास Mi कंपनी का कोई भी फोन है तो आप अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए।

इसी तरीके को आप Follow कर सकते हैं और आपका Software Update हो जाएगा।

Xiaomi फ़ोन Update कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपके पास Xiaomi का फोन है और आप अपने Xiaomi के फोन में Software को अपडेट करना चाहते हैं।

तो फिर आप यही तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यही तरीका आपके Xiaomi फोन में भी Follow करता है।

फ़ोन Update करने से पहले क्या ध्यान रखें ?

फोन को अपडेट करने से पहले दोस्तों आपको यहां पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. सबसे पहले आपके फोन में कम से कम 30% बैटरी हो।

2. Phone के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है यह पता होना चाहिए।

3. मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से आपका कोई भी Data Delete नहीं होता है।

4. फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से आपका फोन Fast चलना Start हो जाता है।

5. किसी भी फोन के Software को अपडेट करने से आपको कुछ New Setting और New Features मिल जाते हैं।

यह कुछ बातें हैं जिनका आप ध्यान में रखकर अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।

वीडियो देखें 

दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह हमारी वीडियो देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर लिंक पर क्लिक करके इस Video को देखें इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष

अगर आपने दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा पूरा तो आज आप सीख गए होंगे कि Redmi फ़ोन Update कैसे करें। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट badiya tech पर आते रहिए।

( Redmi फोन Update कैसे करें )

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button