How to

Upstox App Me Demat Account Open Kaise Kare?

Introduction –

Upstox Account – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की Upstox App Me Demat Account Open Kaise Kare।

दोस्तों क्या आप भी Upstox App में Demat Account ओपन करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।

तो फिर आप इस पोस्ट को थोड़ा ध्यान से पढ़ते रहिए आपको सारी जानकारी पता चल जाएगी।

Upstox Free Demat Account Opening   

इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको Account Open करने का Step by Step तरीका बताया हुआ है।

क्योंकि अगर आप शेयर मार्केट में Investing & Treading करना चाहते हैं तो आपके पास एक Demat Account होना जरूरी है।

Upstox App Me Demat Account Open Kaise Kare

Upstox Demat Account Features

दोस्तों आप Upstox App से शेयर मार्केट में Stocks, Mutual Funds, IPO, ETF , Bonds में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

इस App में आपको और भी Features मिल जाते हैं।

Upstox App Open Document Required

Demat Account ओपन करने के लिए आपके पास यह Documents होने चाहिए जो अपलोड करने पड़ेंगे।

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card
  3. Aadhar Card Register Mobile Number
  4. Bank Account
  5. Your Selfie
  6. Your Signature Photo

 

Upstox App Account Charges & Fee ? 

Account Opening Fee – ₹0

Brokerage Charges:

Commission Fee in Mutual Funds, IPO, SGB – ₹0

Equity, Futures, Options, Currency, Commodity – Up to ₹20/Order

  Upstox App Download

Upstox Free Demat Account Open Kaise kare? 

दोस्तों आप जान लेते हैं कि Upstox Free Demat Account  कैसे किया जाता है।

मैंने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं जिसे आपको Follow करना होगा।

1. सबसे पहले आप Upstox App या Website को Open करें।

2. अब आपको Sign up विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP फिर Continue।

Upload Account

3. फिर आपको Wath Is Your Email Address पेज आएगा यहां अपना ईमेल आईडी डालें और Continue बटन पर क्लिक करें।

4. आपके यहां Complete your KYC विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।

Personal details

5. आपके सामने Personal Details का पेज आएगा यहां अपनी Personal Details डालें।

6. फिर Identity Verification पेज आएगा यहां आपको Your Signature is required पर क्लिक करके अपना सिग्नेचर अपलोड करें।

7. फिर अपना पैन कार्ड नंबर यहां डालें और Continue करें।

Pan card

8. फिर आपके पैन कार्ड से Address ऑटोमेटिक ले लिया जाएगा यहां Procceed बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

9. अब Let a take a Selfie विकल्प आएगा यहां अपनी take a Selfie पर क्लिक करके Selfie अपलोड करें।

10. फिर आपको Link Your Bank Account पेज आएगा यहां अपनी बैंक अकाउंट को Verify करना है।

11. अब आपको Brokerage Plan दिखाई देगा यहां आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।

12. फिर आपको फाइनल पेज दिखाई देगा Future and Option Treading का।

13. आपको Upload Income Proof पेज दिखाई देगा यहां आपको अपने बैंक अकाउंट का 6 Month Statment अपलोड करना है फिर Continue बटन पर क्लिक करें।

Note – ( OTP से Verify करे/ PDF file को Upload करे।)

14. फिर आपकी स्टेटमेंट वेरीफाई होगी, अब Do you want to Add Nominee पेज आएगा।

15. अब आपको अपना Nominee Add करना है Add Nominee बटन पर क्लिक करके।

16. फिर आपको फाइनल स्टेप Verification Your Application With Aadhar विकल्प आएगा यहां Sign Application पर क्लिक करें।

Upstox submit request

17. अब आपके सामने Protean का पेज आएगा यहां आपको अपना Aadhar Number Enter करना है।

18. आधार में रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा वह यहां डालें।

19. अब आपको दिखाई देगा Application Submit & Under Review।

बस इतना करते ही आपका Details Submit हो जाएगा Upstox के टीम के पास आपको 2-3 Working Days का समय लगेगा।

फिर आपका Successful Open हो जाएगा अब आप Play Store से Upstox App डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से Login करें।

फिर आप Upstox को Use करना Start कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप Upstox App में Free Demat Account Open कर सकते हैं आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी।

Upstox Team Contact Services – 

दोस्तों अगर आप Upstox की टीम से बात करना चाहते हैं कभी भी तो मैंने आपको नीचे Contact करने के विकल्प बताए हैं।

Contact Number –     022-41792999, +91 226 130 9999

Upstox Team Email –   complaintsmcx@rksv.in

LinkedIn Account –    Follow Us 

Telegram Channel –   Join Now

Twitter Account –        Follow

YouTube Channel –      Subscribe

Facebook Account –      Follow

Instagram Account –      Follow

Upstox Official Websitewww.upstox.com

तो यह कुछ विकल्प हैं जिनका उसे करके Upstox से Contact कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

  1. m Stock app me free demat account open kaise kare ( full process)
  2. Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
  3. Start Investing in SIP & Stocks
  4. Angel One में पैसे Add कैसे करें ? पूरी जानकारी
  5. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें / Credit Card Apply Process
  6. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें/ Lifetime Free Credit Card
  7. PhonePe se paise kaise kamaye / 500 रुपए रोज
  8. Branch App Se Personal Loan Apply Kaise kare?
  9. DSLR Jaisa Photo Kaise Banaye/ Background Blur
  10. Instagram से पैसे कैसे कमाए / ₹50,000 महीना

वीडियो देखें

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह Video देख लीजिए,

  वीडियो देखें

ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करके।

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप सीख गए होंगे कि Upstox App Me Demat Account Open Kaise Kare.

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow MeInstagram, Twitter, Pinterest, YouTube, Linkdin, Facebook, … It’s

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button