WhatsApp

WhatsApp Chat Lock कैसे करें बिना App के

Introduction

WhatsApp Chats Locked –  Today inside this post I have told you how to lock WhatsApp chat without downloading any app.

दोस्तों क्या आप भी WhatsApp यूज करते हैं और आप अपने WhatsApp पर अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड से बातें करते हैं।

लेकिन आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि हम अपने व्हाट्सएप में किसी भी चैट को लॉक कैसे कर सकते हैं।

या फिर हम अपने व्हाट्सएप में किसी भी चैट को कैसे छुपाए ताकि वह चैट किसी को भी दिखाई ना दे।

दोस्तों तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए किस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

कि WhatsApp पर किसी भी Chat को कैसे आप पर छुपा सकते हैं और उसे Lock कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Lock without app

आपकी चैट कोई भी नहीं देख पाएगा और इसके लिए आपको कोई भी App Download नहीं करना पड़ेगा।

तो चलो जल्दी से जान लेते हैं कि कौन सा ऐसा तरीका है।

WhatsApp चैट लॉक करने का तरीका 

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और इसमें 1 से 2 दिन में Update आते रहते हैं।

तो अब व्हाट्सएप के अंदर एक नया अपडेट आ चुका है जिसमें व्हाट्सएप में Chat Lock करने का सेटिंग दे दिया है।

आप इस सेटिंग का यूज करके अपनी चैट को Lock कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को आप प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर ले उसके बाद नीचे मैंने कुछ Steps  बताए हैं उन्हें फॉलो करें।

How to apply lock in WhatsApp Chat 

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप की चैट पर लॉक कैसे लगा सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में अपना WhatsApp App ओपन करें।

2. अब आप अपनी उस दोस्त की चैट को ओपन करें जिस पर लॉक लगाना चाहते हैं।

3. चैट ओपन करने के बाद उसके नाम पर क्लिक करें ।

WhatsApp Chat Lock kaise kare

4.  अब आप थोड़ा सा नीचे आए और आपको चैट लॉक सेटिंग मिलेगा उस पर क्लिक करें।

5. अब आपको एक सेटिंग दिखाई देगा Lock this Chat for fingerprint इसे ऑन कर दें।

6. जहां पर आप से आपका फिंगरप्रिंट लगाने को बोला जाएगा तो अपना फिंगर यहां लगा दे और लॉक इनेबल हो जाएगा।

तो इस तरह आप WhatsApp के अंदर किसी भी चैट को आप Lock कर सकते हैं।

दोस्तों चैट लॉक करने के बाद यह चैट आपका Hide हो जाता है यानी कि दिखाई नहीं देगा।

जिस चैट को आपने Lock किया है उसे देखने के लिए अपने व्हाट्सएप के होम पेज पर थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको Locked Chats विकल्प दिखाई देगा।

फिर आप उस पर क्लिक करके अपनी चैट को जो लॉक किया है वह देख सकते हैं।

WhatsApp Chat lock करने वाला App 

दोस्तों अगर आपके फोन में व्हाट्सएप के अंदर यह सेटिंग नहीं मिलता है या आपके फोन में Finger Print नहीं है।

तो फिर अपनी व्हाट्सएप की चैट को लॉक करने के लिए आप एक App को डाउनलोड कर सकते हैं।

फिर आप इस ऐप का यूज करके अपने व्हाट्सएप कि किसी भी चैट को लॉक करके रख सकते हैं इस पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।

आपको ऊपर डाउनलोड App Download Button दिखाई दे रहा होगा।

उस पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले और पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ ले।

  Download App

आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी और WhatsApp पर चैट आपकी Lock हो जाएगी फिर आपके बिना आपकी WhatsApp Chat कोई नहीं देख सकता है।

विडियो देखें –  

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे मैंने Youtube पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें –

  1. WhatsApp Chat Transfer कैसे करें दूुसरे फोन में ?
  2. Download WhatsApp Plus Apk Letest Version
  3. WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें ? Last Seen छुपाएं
  4. WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
  5. WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
  6. Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe ?
  7. WhatsApp Status Download Kaise Kare? किसी का भी
  8. WhatsApp Aero Update Letest Version
  9. Facebook Password Change Kaise Kare ? 
  10. Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye 2023

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि WhatsApp Chat Lock कैसे करें बिना App के ।

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद। 

Follow MeTelegram, Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube,.. it’s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button