WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें ? Last Seen छुपाएं
Introduction –
WhatsApp Last Seen – Friends, in this post you will get to learn how to hide WhatsApp last seen.
दोस्तों क्या आप भी अपनी फोन में WhatsApp यूज करते हैं अगर आप अपनी फोन में WhatsApp चलाते हैं।
तो आपने भी कभी ना कभी सोचा होगा कि WhatsApp की Last Seen कैसे छुपाए, अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो।
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है की WhatsApp की Last Seen कैसे छुपाए।
दोस्तों जैसा कभी-कभी हो जाता है कि हम अपने WhatsApp का लास्ट सीन किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं।
जैसे जब हम अपने दोस्तों या Girlfriend से देर रात्रि तक बात करते हैं तो अगर हमारा Last Seen किसी को दिखाई देगा तो वह हमसे पूछने लगेगा।
कि आप इतनी रात्रि तक है क्या WhatsApp पर करते रहते हो इसलिए यह प्रश्न आता है हमारे मन में।
की WhatsApp की Last Seen छुपाने का क्या तरीका है तो चलो जान लेते हैं।
WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें
दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको WhatsApp Last Seen Hide करने के लिए कोई भी App डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।
WhatsApp Last Seen छुपाने के लिए WhatsApp के अंदर आपको यह सेटिंग मिल चुका है।
बस आपको इसे चालू करना होगा।
WhatsApp Last Seen Hide करने का तरीका
दोस्तों WhatsApp Last Seen Hide करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को Play Store से अपडेट कर ले।
आपका WhatsApp Letest Version में Update होना चाहिए तब यह आपको सेटिंग मिलेगा।
WhatsApp को अपडेट कैसे किया जाता है अगर आपको नहीं पता है तो फिर आप यह पोस्ट पढ़ लीजिए,
Link – WhatsApp Update कैसे करें ?
इसे मैंने पहले से ही अपलोड कर दिया है कि WhatsApp अपडेट कैसे करें Letest Version में।
How to hide WhatsApp Last Seen
WhatsApp की Last Seen छुपाने का क्या तरीका है चलो जान लेते हैं।
1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।
2. अब आपको यहां 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Setting पर क्लिक करें।
3. अब आपको यहां Privacy विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
4. फिर आपको Last Seen And Online विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
5. अब आपको यहां दो विकल्प दिखाई देंगे, who can see my last scene & who can see when I am online.
6. अब आपको who can see my last seen विकल्प में 4 विकल्प और मिलेंगे।
7. फिर आपको who can see when I am online में दो विकल्प और मिलेंगे।
8. यहां पर आपको पहले विकल्प में Nobody सेलेक्ट करना है, और दूसरे विकल्प में Same as Last Seen सेलेक्ट करना है।
बस इतना काम आपको अपने WhatsApp पर करना होगा उसके बाद आपकी WhatsApp Last Seen किसी को भी दिखाई नहीं देगी।
नोट – एक बात आपको याद रखना है अगर आप यह सेटिंग करेंगे तो आप भी किसी का Last से नहीं देख पाएंगे।
Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें
दोस्तों क्या आपके मन में एक प्रश्न आता है कभी-कभी कि किसी का Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें।
अगर आपका friend या Girlfriend अपना लास्ट सीन छुपा के रखता है तो लास्ट सीन कैसे देखें इस पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।
Link – Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें
ऊपर लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ लीजिए।
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें
- WhatsApp Status Photo में गाना कैसे लगाएं ?
- WhatsApp Status Download Kaise Kare?
- WhatsApp par lock kaise lagaye
- WhatsApp Aero Update Letest Version
- Phone Me Transparent Live Wallpaper kaise lagaye ?
- Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करे
- Amazon Pay Balance Activate कैसे करें
- Digilocker New Account कैसे बनाएं
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए
धन्यवाद।
Follow Me – Telegram, Twitter, Instagram, YouTube, Pinterest Pinterest,.. it’s