How to

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें / Apps Share

Introduction –

Apps Share – Friends, today in this post you will get to learn how to transfer apps from one phone to another ( कि एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें ).

दोस्तों क्या आप भी अपने किसी भी दोस्त के मोबाइल से किसी भी App को अपने मोबाइल में लेना चाहते हैं।

या फिर आप अपने फोन से किसी दूसरे के मोबाइल में App को भेजना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

कि एक फोन से दूसरे फोन में App कैसे भेजें, App कैसे Transfer किया जाता है एक फोन से दूसरे फोन में।

कि एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

तो चलो जान लेते हैं कि App शेयर करने का क्या तरीका है।

App Share कैसे करें 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि किसी भी फोन में Apps को भेजने का 2 आसान तरीका है।

जिसका आप यूज़ करके App एक फोन से दूसरे फोन में शेयर कर सकते हैं।

1. Play Store से

2. App Download करके

यह दो तरीके हैं जिनका यूज करके आप App एक फोन से दूसरे फोन में शेयर कर सकते हैं।

मैंने आपको दोनों तरीके बहुत ही अच्छे से बताया है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

एक फोन से दूसरे फोन में App कैसे भेजें 

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि Play Store से App को एक फोन से दूसरे फोन में कैसे Transfer किया जाता है।

यहां पर आपको अपना इंटरनेट भी On नहीं करना पड़ेगा और आप App आसानी से भेज सकते हैं दूसरे के फोन पर।

1. Play Store से App Share कैसे करें

भाई आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं जिसे अपने मोबाइल में और दूसरे के मोबाइल पर Follow करना होगा।

1. सबसे पहले Play Store को ओपन करें अपने फोन में और दूसरे के फोन में।

2. हम आपको Profile दिखाई देगा उस पर क्लिक करें दोनों फोन में।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

3. अब आपको Manage Apps & Device विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें दोनों फोन में।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

4. आपको यहां एक विकल्प मिलेगा Share App

5. अब आप जिस फोन से App Share करना चाहते हैं उसमें Send बटन पर क्लिक करें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

6. जिसमें आप App को लेना चाहते हैं उस फोन में Received बटन पर क्लिक करें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

7. दूसरे फोन में आपको एक Continue Button मिलेगा उस पर क्लिक करें।

8. अब आप जिस फोन से App भेज रहे हैं उसमें सारे Apps दिखाई देंगे जिस App को भेजना चाहते हैं उसे Select करें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

9. फिर ऊपर आपको Share बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

10. अब आपको यहां उस फोन का नाम दिखाई देगा जिस फोन में आप App को लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

11. फिर आपको एक कोड दिखाई देगा जिस फोन से आप App भेज रहे हैं और जिसमें ले रहे हैं दोनों मे।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें

12. आपको जिसमें App लेना है उसमें Received बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

दोस्तों अब आपका एक फोन से दूसरे फोन में App Share हो जाएगा।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

फिर आपने जिस फोन में App को ट्रांसफर किया है उसमें एक Install Button मिलेगा उस पर क्लिक करके App को Install कर ले।

तो इस तरह आप Play Store से App को शेयर कर सकते हैं यहां पर आपका इंटरनेट भी खत्म नहीं होगा।

Apps Share करने वाला App 

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे अगर आप यह तरीका नहीं कर पाते हैं तो आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।

फिर आप उस App से अपने किसी भी App को किसी भी फोन में Share कर सकते हैं।

  Download App

तो सबसे पहले App को Download कर लें उस App Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके।

1. अब आप उस App को ओपन करो दोनो फोन में।

2. यहां पर आपको तो बटन मिलेंगे Send और Recieve।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

3. अब आप जिस फोन से शेयर कर रहे हैं उसमें Send बटन पर क्लिक करें।

4. जिस फोन पर लेना चाहते हैं उसमें Received बटन पर क्लिक करें।

5. अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा Location और File , Bluetooth कि उसे Allow कर दें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

6. जिस फोन से आप App भेजना चाहते हैं उसमें आपको Apps का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

7. अब आप उस App को Select करें जिसे आप भेजना चाहते हैं उसके बाद Send बटन पर क्लिक करें।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

8. अब आपके फोन में आपका कैमरा ओपन होगा, आपको यहां QR Code Scan करना होगा।

9. जिस फोन में आप App भेज रहे हैं उसमें QR Code दिखाई दे रहा होगा।

 एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

10. फिर आपको एक Connect बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

 एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

11. अब आपने जिस App को दूसरे फोन में भेजा है वह App चला जाएगा।

 एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

12. फिर Install बटन मिलेगा उसे Install कर ले।

Download Now 

तो इस तरह आप App को Download करके किसी भी App को भेज सकते हैं।

एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

वीडियो देखें –

इसे भी पढ़े

  1. New Movie देखने वाला Apps
  2. किसी भी नंबर की Call Details कैसे निकाले ?
  3. Miss Call से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें / All Bank
  4. WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें ?
  5. Hide WhatsApp Last Seen कैसे देखें
  6. Amazon Pay UPI Activate कैसे करें 
  7. Amazon Pay Balance Activate कैसे करें 
  8. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें
  9. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें
  10. Call Recording कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप से गए होंगे कि एक फोन से दुसरे फोन में App कैसे भेजें। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me –  Telegram, Instagram, Facebook, Twitter, linkedin, YouTube, Pinterest,.. it’s

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button