App

Nearby share se app kaise bheje

Nearby share se app kaise bheje – 

Introduction – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Nearby share से Apps कैसे भेजे जाते हैं या Nearby share se app Kaise bheje.

क्या आप भी अपने फोन से दूसरे फोन में App भेजना चाहते हैं और Nearby share ऑप्शन का यूज करके तो कैसे भेजेंगे वही आपको पता चलेगा।

Nearby Sher से आप किसी भी फोन में Apps भेज सकते हैं आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए तो चलो शुरू करते हैं।

Nearby Share से app भेजने का तरीका – 

दोस्तों Nearby share से App भेजने का दो आसान तरीका है।

1. आप अपने फोन से जिस App को भेजना चाहते हैं उस App को अगर browser से डाउनलोड किया होगा तो आप आसानी से भेज सकते हैं।

आपके फोन में उस App का APK File होगा उस पर आपको Long Press करना है और Send का ऑप्शन मिल जाएगा।

Note – और अगर आपने Browser से डाउनलोड नहीं किया है तो आप क्या करें।

इसे भी पड़े –

  1. WhatsApp se app kaise bheje
  2. Bluetooth se app kaise bheje / App भेजने का तरीका
  3. PhonePe se paise kaise kamaye / 500 रुपए रोज

 

किसी भी फोन में Nearby share से कैसे भेजें 

2. अब बात करेंगे दूसरे आसान तरीके से।

सबसे पहले आपको अपने फोन में एक App डाउनलोड करना होगा।

उस App का डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना।

1. App का नाम Share App Apk है इसे Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं

2. अब आपको App ओपन करना है।

3. ओपन करने के बाद आपके सारे Apps यहां पर देखने को मिलेंगे।

4. जिसमें डाउनलोड Apps होंगे और सिस्टम के Apps भी होंगे।

5. यहां पर आपको जिस Apps को भेजना है उसे Select करें।

6. Select करते ही आपको नीचे Send बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

7. अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा System Share उस पर क्लिक करना है।

8. क्लिक करने पर शेयर के सारे Option आ जाएंगे।

9. आपको Nearby share option पर क्लिक करना है।

और फिर आप का App Nearby share option से ट्रांसफर होने लगेगा।

तो इस तरह से किसी भी फोन में Nearby Share से Apps भेज सकते हैं।

निष्कर्स – 

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Nearby share से App कैसे भेजे। 

मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

पसंद आया है तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों के साथ।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए

धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button