बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें ?
Introduction –
Bihar Electricity Bill Check – दोस्तों इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा कि बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें।
दोस्तों क्या आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आप अपने बिहार के किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं।
या फिर आप किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल देखना चाहते हैं कि कितना हो गया है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि बिजली बिल निकालने वाला व्यक्ति नहीं आता है।
तो हमारा बिजली बिल हमें पता नहीं चलता है कि कितना हो गया है तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि बिजली बिल चेक कैसे करें।
तो चलो जान लेते हैं कि बिजली बिल बिहार के किसी भी उपभोक्ता का कैसे देखें और क्या तरीका है।
बिहार बिजली बिल कैसे देखें
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे बिहार के किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल देखना चाहते हैं।
तो इसका बहुत ही आसान तरीका है जो मैंने आपको नीचे बताया हुआ है।
तो आप ध्यान से पढ़िए और उन Steps को आपको अपने मोबाइल पर Follow करना होगा।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser को ओपन करें।
2. अब आप यहां Search करें बिहार बिजली बिल चेक।
3. आपके सामने यह Official Website निकल के आ जाएगी।
4. अब आपको यहां दो विकल्प मिलेंगे एक North और एक South।
5. आपको यहां North Bihar Power distribution Company limited पर क्लिक करना है।
6. फिर आपको Quick Bill Payment विकल्प मिलेगा उस पर टच करें।
7. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर एक विकल्प दिखाई देगा कृपया उपभोक्ता संख्या डालें।
8. अब आपको Submit Button पर क्लिक करना है।
9. अब आपको एक विकल्प View Bill दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आपका जो भी बिल होगा वह आपको दिखाई दे जाएगा तो इस तरह आप बिहार के किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल निकाल सकते हैं।
आपको यहां कोई भी परेशानी नहीं होगी।
वीडियो देखें
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कोई भी परेशानी हुई हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,
इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़ें –
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ( UPPCL )
- फोन का स्पीकर साफ करें पानी, धूल बाहर निकलें ?
- Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare ? 2023
- Aadhar Card Download Kaise Kare ? नया तारीका
- WhatsApp Status Download Kaise Kare? किसी का भी
- Mobikwik Zip Balance Se Bijli Bill Jama Kaise Kare ?
- Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- PhonePe से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- Paytm से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – YouTube , Facebook , Twitter , Instagram , Pinterest , it’s