Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare ? 2023
Introduction –
Aadhar Card Download – Friends, in this post you will get to learn how to download Aadhaar card by name only, Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare.
दोस्तों क्या आप भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।
कि सिर्फ नाम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।
क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि सिर्फ नाम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।
क्योंकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हम अपना आधार नंबर भूल जाते हैं यह हमारा आधार खो जाता है तो हम अपना आधार कार्ड फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं।
या फिर आपने एक नया आधार कार्ड बनवाया है और आपको अभी आधार नंबर नहीं मिला है तो आप यह सोचते हैं।
तो चलो जान लेते हैं कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने का क्या तरीका है।
बिना आधार नंबर के आधार कार्ड Download कैसे करें
दोस्तों अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है या आपने एक नया आधार कार्ड बनवाया हुआ है या फिर आपका पुराना वाला खो गया है।
तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना यहां पर मैंने आपको एक आसान तरीका बताया हुआ है।
जिस का यूज करके आप सिर्फ अपना नाम डालकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों अब जान लेते हैं कि सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने का क्या तरीका है।
नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मैंने आपको एक तरीका बताया है जिससे आपको Follow करना होगा।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करें और UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
3. अब आपको यहां myaadhar विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है फिर आपको Retrieve EID/ Aadhar Number विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
5. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको Aadhar Number और Enrollment ID का विकल्प मिलेगा।
6. यहां पर Aadhar Number विकल्प को सेलेक्ट करें।
7. अब आप यहां अपना Name डालें और Mobile Number डालें, नीचे Captcha दिखाई देगा वह डालें।
8. मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
9. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वह यहां डालें।
10. फिर आपको Procesed Button पर क्लिक करना है।
अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर सेंड कर दिया गया है।
अपने फोन में मैसेज ऐप को ओपन करें वहां पर आपका आधार नंबर दिखाई देगा उसे कॉपी करें।
Click here – Download Aadhar by Name
Note – तो इस तरह आपका आधार नंबर आपको पता चल जाएगा।
- Free Portal Links –
2. https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों अब जान लेते हैं कि आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।
क्योंकि अभी आपने सीख लिया कि सिर्फ नाम से अपना आधार नंबर कैसे पता करते हैं।
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मैंने आपको कुछ Step बताए हैं जिनका Follow करना है।
1. सबसे पहले आप फिर से अपने myaadhar पेज पर आना होगा।
2. यहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Download Aadhar उस पर क्लिक करें।
3. अब आपको यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID।
4. आपको आधार नंबर सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डालें और Captcha कोड यहां डालें।
5. फिर आप Send OTP के विकल्प पर क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा वह यहां डालें।
6. अब आपका आधार कार्ड पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
तो इस तरह अपना आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Click here – Download Aadhar Card
Note – लेकिन एक बात याद रखना आप के आधार कार्ड पर पासवर्ड लगा होगा।
आधार PDF का पासवर्ड कैसे खोले
दोस्तों अभी आपने सीखा कि आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं लेकिन आधार कार्ड की पीडीएफ पर एक पासवर्ड लगा होता है।
तो अब जान लेते हैं कि आधार का पासवर्ड कैसे खोले इसके लिए मैंने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं जिन्हें Follow करना होगा।
1. आधार कार्ड के पीडीएफ में जो पासवर्ड होता है वह 8 अंकों का होता है।
2. इसमें पहले के 4 अंक आपके नाम के चार अक्षर बड़े बड़े अक्षरों का होता है।
Example – Name – Shivam , Password – SHIV
3. उसके बाद जो 4 अंक होते हैं वह आपके DOB के Year के 4 अंक होते हैं।
Example – Date Of Birth – 12/05/2001
Password – 2001
तो अब आपका पूरा पासवर्ड बन जाएगा।
Password – SHIV2001
इस तरह आप अपने आधार कार्ड के पीडीएफ का पासवर्ड पता कर सकते हैं और उसे ओपन कर सकते हैं।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,
इसे मैंने ही यूट्यूब पर अपलोड किया है।
इसे भी पढ़े –
- YouTube Video Home Screen Par Kaise Chalaye ?
- मोबाइल स्क्रीन बंद करके वीडियो रिकॉर्ड कैसे करें ?
- Mobikwik Zip बैलेंस से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- बिना डबल tik के व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें ?
- किसी का भी WhatsApp Status डाउनलोड कैसे करें ?
- Instagram से फोटो डाउनलोड कैसे करें ?
- Notification मैं फोटो कैसे लगाएं ?
- Facebook से फोटो डाउनलोड कैसे करें ?
- नॉर्मल फोटो को फुल HD कैसे बनाएं ?
- वीडियो का MB ( Size )कम कैसे करें ?
निष्कर्स
दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare.
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
( Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare )
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – YouTube , Facebook , Twitter , Instagram , Pinterest , etc