Photo Ka Size Kam Kaise Kare ( 500KB – 50KB ) ?
Introduction
Photo Resize – Friends, in this post you will get to learn how to reduce the size of the photo ( Photo Ka Size Kam Kaise Kare) .
दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर हम आपको बताएंगे कि किसी भी फोटो का Size कैसे कम करें।
जब हम अपने फोटो को कहीं पर भी अपलोड करते हैं तो अपलोड करते समय वहां पर बताया जाता है कि आप अपनी फोटो को कम से कम Size में Upload करें।
ऐसे में जब हम अपने कैमरे से कोई भी फोटो क्लिक करते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा Size की हो जाती है।
अगर हम अपनी उस फोटो को ऐसे ही अपलोड कर देंगे तो हमारी फोटो अपलोड नहीं होगी।
इसलिए जब हम कहीं पर भी Online अपना काम करते समय फोटो को अपलोड करते हैं तो सबसे पहले फोटो का साइज कम करने को कहा जाता है।
तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया है।
कि किसी भी फोटो का Size आप कैसे कम कर सकते हैं तो चलो सीख लेते हैं।
फोटो का Size कम कैसे करें
दोस्तों किसी भी फोटो का Size कम करना बहुत ही आसान है बस आपको अपने फोन में एक App यूज करना होगा।
आप अपने फोन में इस App का यूज करके 1MB का फोटो 50 KB में भी कर सकते हैं।
या फिर 500 KB का फोटो 40 KB में भी आप कर सकते हैं।
Photo Resize App
सबसे पहले अपनी फोन में इस App को Download कर ले जिसका नाम है Video Compresser।
इस App को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर पर इस App को 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 Million से ज्यादा लोगों ने इसे Download किया है।
इसलिए यह एक बहुत ही पॉपुलर है और इसे बहुत लोग पसंद करते हैं।
Video Compressor App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप Direct Download कर सकते हैं।
Photo Size Kam Kaise Kare 500KB – 50KB
फोटो का साइज कम करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में Video Compressor App को ओपन करें।
2. यह एक कुछ Permission मांगेगा आप Permission Allow कर।
3. ध्यान रहे Permission Allow करना जरूरी है तब यह काम करेगा।
4. अब आपके फोन में इस App का Home Page दिखाई देगा।
5. यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे Video Compress & Photo Compress।
6. आपको यहां Photo Compress पर क्लिक करना है।
7. आपके गैलरी की सारी फोटो दिखाई देंगी जिस फोटो को Compress करना चाहते हैं उसे Select करें।
8. फिर आपको ऊपर सही (✓) Tik दिखेगा उस पर क्लिक करें।
9. अब आप Compress Quality और Max Resolution विकल्प मिलेंगे।
10. अब आप Quality और Resolution Select कर ले फिर Compress Photo विकल्प पर क्लिक करें।
जब आप Compress Photo Button पर क्लिक करेंगे आपकी फोटो का Size कम हो जाएगा।
इस तरह से आप अपनी किसी भी फोटो का Size कम कर सकते हैं Video Compresser App से।
Note – ध्यान रहे आप इस App से अपनी वीडियो को भी Compress कर सकते हैं।
यानी कि अपने वीडियो का भी Size कम कर सकते हैं अगर ज्यादा MB का Video है।
Photo Resize Online Website
Photo की Size कम करने से Quality कम होगी
दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि फोटो की Size कम करने से क्या हमारे Photo की Quality कम होगी।
तो आप सही सोच रहे हैं क्योंकि इस App से फोटो का साइज कम करने पर उसकी Quality कम नहीं होगी।
वीडियो देखें
दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो या कोई परेशानी हो तो यह Video देख लीजिए।
ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें फिर यह YouTube पर ओपन हो जाएगा पूरा देख लीजिए।
इसे भी पढ़ें –
- IPL Match Kaise Dekhe Free Live Streaming ( 2023 )
- Passport Size Photo Kaise Banaye ( मोबाइल से )
- WhatsApp Aero Update Letest Version
- Phone Me Transparent Live Wallpaper kaise lagaye
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
- आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?
- Google Pay अकाउंट Delete कैसे करें ?
- Paytm से Redeem Code कैसे बनाएं ?
- Angel One में Demat अकाउंट कैसे खोलें ?
- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Photo Ka Size Kam Kaise Kare ( 500KB -5 0KB ).
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहेंगे।
Follow Me – YouTube , Telegram
धन्यवाद।