Aadhar Card me Biometric ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?
– Introduction –
आज कि इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं की Aadhar Biometric Lock क्या होता है तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ते रहिए और आप सीख जाएंगे की Aadhar Card me Biometric ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?
– What Is Aadhaar Biometric Lock –
यह एक प्रकार का लॉक होता है जो आपके Aadhar Card के Biometrics में लगता है अगर आप इसे अपने आधार कार्ड में लगा देते हैं
तो फिर आप Aadhar Authentication अपने Biometrics ( Fingerprint , Face , Iris ) से नहीं कर पाएंगे ।
– Benefits of Biometric Lock –
Aadhar Biometrics को लॉक करने के कई फायदे हैं
- यह आपको कई प्रकार के Banking Froud और Scam से बचाता है क्योंकि अगर कोई आपके Fingerprint Data को चुरा लेता है
तो वह आपके बैंक से Fingerprint Authentication के थ्रू पैसे निकाल सकता है
लेकिन जब आप इसे लॉक कर दोगे तब वह नहीं निकल पाएगा
- इसको लॉक करने से आप अपने आधार कार्ड का गलत उपयोग होने से बचा सकते हैं
– How to Lock Aadhaar Biometric –
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की Official Website पर आ जाना है
और उसके बाद आपको यहां पर Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन दिखेगा
तो इसी पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप my aadhar के वेलकम पेज पर आ जाएंगे और इस पेज की डायरेक्ट link
मैं इस पोस्ट के अंदर दे दूंगा
- इसके बाद आप इसमें Login के बटन पर क्लिक करके Aadhar OTP के थ्रू login करेंगे
और फिर आपको नीचे Lock/Unlock Biometrics का Option दिख जायेगा
- Lock करने के लिए आप इसी पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आप Next पर क्लिक करेंगे
- फिर आपको लॉक करने के लिए I Understant को टिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है
- और उसके बाद आपका जो Biometrics है वह लॉक हो जाएगा
- और फिर जब आप इसके Dashboard में आएंगे तब आपको Lock /Unlock Biometrics में
एक Red Colour का लॉक बना हुआ दिखाई देगा
तो इस प्रकार से दोस्तों आप अपने Aadhar Biometrics को लॉक कर सकते हैं
– How to Unlock Aadhar Biometric –
- इसके लिए भी दोस्तों आप फिर से my Aadhar के welcome page पर आएंगे
- उसके बाद Lock /Unlock Biometrics पर क्लिक करेंगें फिर आपको Next पर क्लिक करना है
- आपके सामने दो Options आ जायेंगे, आप अपना आधार कार्ड Temporary Unlock करना चाहते हैं या फिर Permanently
- आपको I Understand पर क्लिक करने के बाद अपने हिसाब से Select करना है और Next पर क्लिक कर देना है
- और उसके बाद जो आपका Aadhar Biometric है वो Unlock हो जायेगा
- और फिर जब आप Dashboard मैं आएंगे तब आपको उसमें Lock Button नहीं दिखेगा
– Conclusion –
तो इस प्रकार से दोस्तों आप अपने Aadhar Card me Biometrics ko Lock aur Unlock kar sakte hain ? जोकि मैंने आपको बता दिया।
अगर आपको इसमें कुछ भी समझ में नहीं आया है तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हैं
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी और इसीलिए हमें सपोर्ट करने के लिए
आप इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करना
Link- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
Aadhar card me biometric ko kaise lock aur unlock karte hai ?
धन्यवाद
इसे भी पढ़ें :-
- Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Karen ?
- Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
- Aadhar Card Download Kaise Kare ? नया तारीका
- Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare ? 2023
- Pan Card Kaise Download Karen ? How to download pan card
- New Movie & Webseries download kaise kare gallery me
- PhonePe Account kaise banaye ? 2024