Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
Introduction –
आज की इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने Aadhar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen?
अगर आपको यह नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़ते रहिए और आपको भी यह पता चल जायेगा।
लेकिन उसके पहले दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि इसे पता करने का बिल्कुल कोई जेनुइन तरीका नहीं है लेकिन आप कुछ ट्रिक को अप्लाई करके यह जान जाएंगे कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लगा है।
Trick No 1
तो सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर आ जाना है और उसके बाद आपको नीचे Aadhar Services के section में varify Email/Mobile Number का आप्शन दिखाई देगा और इसी पर आपको क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा और यहां पर आपको Varify Mobile Number पर टिक करना है।
उसके बाद नीचे आपको पहले अपना आधार नंबर डालना है।
फिर आपको Enter Mobile Number के section में अपना वह वाला मोबाइल नंबर डालना है जोकि आपको लगता है की यह मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड में लिंक हो सकता है।
दरअसल दोस्तों आप यहां पर अपना और अपने Family Members के मोबाइल नंबर्स को डालकर बार-बार यह चेक करेंगे की कौन सा Number इसे वेरिफाई कर रहा है।
और फिर उसके बाद जो नम्बर इसे वेरिफाई कर जायेगा वही मोबाइल नंबर आपके इस आधार कार्ड में लिंक होगा।
Trick No 2
तो इस ट्रिक में भी दोस्तों सबसे पहले आपको आधार कार्ड की Official Website पर आ जाना है और उसके बाद आपको Update Aadhar पर क्लिक करना है।
फिर उसके बाद Again आपको update address in your aadhar पर क्लिक करना है।
और फिर आप welcome to my aadhar ki official website पर आ जाओगे और मैं इसकी direct link भी नीचे दे दूंगा।
तो अब यहां पर दोस्तों आपको login पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इंटर आधार नंबर में अपना आधार नम्बर डालना है।
aa
और उसके बाद Enter captcha में जो Captcha आपको दिखाया जा रहा हो उसे enter कर देना है।
और उसके बाद आप जैसे ही login with OTP पर click करोगे तो जिस मोबाइल नंबर में OTP जायेगा वही मोबाइल नंबर इसमें लगा होगा।
A
वीडियो देखें –
लेकिन अगर अभी भी दोस्तों आपको यह चीज समझ में नहीं आई है तो आप यह वीडियो देख सकते हैं जिसमें मैंने ये सारी चीजें वीडियो के through करके दिखाई हैं।
इसे भी दखें –
- Name Se Aadhar Number Kaise Pata Kare ?
- Aadhar Card Download Kaise Kare ? नया तारीका
- Sirf Name Se Aadhar Card Download Kaise Kare ?
- Aadhar UPI New Bank List
- PhonePe App Update Kaise Kare / Letest Version
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें/ Lifetime Free Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card bill Generate Date कैसे देखें ?
- Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें / Credit Card Apply Process
- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
- PhonePe se paise kaise kamaye / 500 रुपए रोज
निष्कर्ष –
तो कुछ इस प्रकार से प्रकार से दोस्तों आप भी अपने आधार कार्ड में लगे नंबर को पता कर सकते हो।
लेकिन अगर आपके मोबाइल नम्बर में आपका कोई भी नंबर नहीं लगा हुआ है तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर नंबर को Change कराना होगा।
Aaddar card me kaun sa mobile number laga hai kaise pta karen ?
I have been surfing online more than 3 hours today, yet
I never found any interesting article like yours.
It is pretty worth enough for me. Personally, if all web owners and
bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.