How to

Aadhar UPI New Bank List : 2023

Introduction

Aadhar UPI New बैंक लिस्ट देखें – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Aadhar UPI New Bank List कौन सी है।

क्या आपका भी किसी भी बैंक में अकाउंट है और आप जानना चाहते हैं कि किस-किस बैंक अकाउंट में आधार UPI जारी कर दिया गया है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि अभी कुछ दिन पहले NPCI ने यह जारी किया था कि अब आप अपने आधार कार्ड से UPI पिन बना सकते हैं।

अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आप आधार का इस्तेमाल करके अपने बैंक का UPI पिन बना सकते हैं।

लेकिन अगर आपको अभी तक यह नहीं पता है कि किन-किन बैंक में Aadhaar UPI चालू हो चुका है तो फिर आप।

इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है और आपको लिस्ट दिखाया हुआ है।

Aadhar UPI New Bank List देखें 

दोस्तों अब आपको हम बताएंगे कि आधार UPI की New बैंक लिस्ट कौन सी है और क्या क्या नाम है बैंक का।

नीचे आप ध्यान से देखिए आधार Aadhar UPI New Bank List कुछ इस प्रकार है।

1. Central Bank of India

2. Canara Bank

3. Cosmos Bank

4. Punjab National Bank

5. UCO Bank

6. Punjab And Sind Bank

7. IndusInd Bank

8. Kerala Gramin Bank

9. Suryoday Small Finance Bank

10. Federal Bank

11. Karnataka Gramin Bank

12. Equitas Small Finance Bank

13. Rajasthan State Cooperative Bank Limited

14. AU Small Finance Bank

15. Paytm Payments Bank 

यह कुछ बैंक हैं जिनके अंदर NPCI ने आधार यूपीआई जारी कर दिया है।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि आधार यूपीआई किन-किन बैंक के अंदर जारी कर दिया गया है।

आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं 

दोस्तों अब आपको आधार UPI बैंक लिस्ट पता चल गई है तो अब जान लेते हैं कि आधार से UPI पिन कैसे बनाएं।

आधार कार्ड से UPI पिन बनाने का तरीका जो है वह आप Bhim App का यूज करके बना सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में Bhim App ओपन करें।

2. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें और एक Passcode बना लें।

3. जहां पर आप अपने बैंक अकाउंट को Add करें और Set UPI पिन बटन पर क्लिक करें।

4. फिर आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे ATM Card और Aadhar Card

5. आपको आधार कार्ड विकल्प को Select करना है फिर अपने आधार के पहले के 6 अंक डाले।

6. अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें और बैंक OTP डालें।

फिर आपके सामने एक नया विकल्प दिखाई देगा New UPI पिन सेट करें तो अब आप अपना नया UPI पिन बना लीजिए।

इस तरह से आप आधार कार्ड का यूज करके अपने बैंक का UPI पिन Bhim App का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।

इसे आप PhonePe App में भी यूज कर सकते हैं क्योंकि PhonePe ने भी अपने यूजर धारकों को यह प्रोसेस जारी कर दिया है।

NPCI ने लिस्ट की जारी अब तक इतने बैंको में आ आया है Aadhar UPI

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय आपको कुछ समझ में ना आया हो या कुछ परेशानी हो तो यह Video देख लीजिए।

  वीडियो देखें

आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है फिर यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़े  – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप को पता चल गया होगा कि Aadhar UPI New Bank List .

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट  Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button