How to

Facebook Password Change Kaise Kare ? 2023

Introduction –

Facebook Password Change – Friends, in this post you will get to learn how to change Facebook password ( Facebook Password Change Kaise Kare ).

दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में Facebook यूज करते हैं और आप को अपना Password Change करना है।

लेकिन आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक पासवर्ड चेंज कैसे किया जाता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

क्योंकि मैंने आपको बहुत ही आसान तरीका बताया हुआ है कि अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि हमारा फेसबुक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण अकाउंट होता है।

फेसबुक से हम Free Fire का id या Instagram I’d भी यूज़ करते हैं इसलिए अगर हमें फेसबुक का पासवर्ड नहीं पता होता है।

तो हमारे सामने बहुत बड़ी परेशानी आ जाती है या फिर हम अपने पुराने वाले Facebook Account को New Phone में लॉगिन करें तब हमें बहुत ज्यादा परेशानी मिलती है

Facebook password change kaise karen
Facebook password badalna sikhen how to change

ऐसे में तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि Facebook Password कैसे बदलें तो चलो जान लेते हैं।

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें

दोस्तों फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड आप बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी।

बस आपको याद रखना है कि आपने जिस मोबाइल नंबर या फिर Email id का यूज करके Facebook Account बनाया है वह आपके पास होना चाहिए।

क्योंकि उसी पर आपको फेसबुक की तरफ से एक OTP मिलेगा और वह यहां डालना होगा।

तो अब जान लेते हैं फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलने का क्या तरीका है।

1. Facebook App से 

2. Browser से 

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड आप इन दो तरीके का यूज करके बदल सकते हैं।

Facebook Password Reset

Facebook password change kaise karen। 

दोस्तों अब आपको बताएंगे कि Facebook Password Change कैसे करें Facebook App से अगर अपना आप पासवर्ड भूल गए हैं तो।

इसके लिए सबसे पहले अपने Facebook App को ओपन करें यहां पर आपका अकाउंट पहले से लॉगिन होगा।

1. अब आपको यहां Right Side में 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर आपको नीचे Setting Button पर क्लिक करना है।

Facebook password change kaise karen

2. आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे लेकिन आपको थोड़ा सा नीचे आना है Login & Security विकल्प पर क्लिक करें।

Facebook password change kaise karen

3. अब आपको Change Password विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

4. फिर आपको यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे Corrent Password, New Password, Confirm Password

Facebook password change kaise karen

5. अगर आपको पुराना पासवर्ड पता है तो वह आप यहां डालें और नया Password बना लें।

6. अगर पुराना पासवर्ड नहीं पता है तो आपको नीचे Forgot Password विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

7. अब यहां आपका मोबाइल नंबर यह Email I’d दिखाई देगा उसे Select करें और Continue Button पर क्लिक करें।

Facebook password change kaise kiya jata hai

8. अब आपके फोन नंबर पर या Email id में 6 अंकों का Code आएगा वह यहां डालें।

9. अब आपको यहां Create a new password विकल्प मिलेगा।

फिर आपको यहां एक नया पासवर्ड अपना बना लेना है, तो इस तरह आप Facebook Account का नया पासवर्ड बना सकते हैं।

फेसबुक पासवर्ड Forgot कैसे करें

दोस्तों अब आपको हम बताएंगे कि Facebook Password Forgot कैसे करें Browser का यूज करके।

इसके लिए Kuch Step Follow करना होगा जो मैंने नीचे बताए हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser ओपन करें और Search करें Facebook Account login

Facebook password change kaise karen

2. अब आपको फेसबुक की Official Website मिलेगी उस पर क्लिक करें।

3. Facebook अकाउंट लॉग इन करने का पेज आपके सामने आएगा यहां पर आपको Forgotten Password विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Facebook password change

4. अब आपको यहां Email I’d और Mobile Number दिखाई देगा उसे Select करें और Continue Button पर क्लिक करें।

5. अब आपके Mobile /Email आईडी पर एक Code आएगा उसे यहां डाले।

6. Code डालते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा।

Facebook password change kaise kare

7. इसमें आपको एक New Password बनाने का विकल्प मिलेगा तो अपना नया पासवर्ड बनाएं और Next Button पर क्लिक करें।

तो इस तरह आप अपने फेसबुक अकाउंट का Password नया बना सकते हैं।

Facebook Password Forgot   

यहां पर आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी और आप अपने पुराने से पुराने Facebook I’d का Password Change कर सकते है।

वीडियो देखें 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे मैंने ही YouTube पर अपलोड किया है।

इसे भी पढ़े

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप सीख गए होंगे कि Facebook Password Change Kaise Kare

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिए. 

धन्यवाद।

FOLLOW MEYouTube, Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Telegram, it’s.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button