Passport Size Photo Kaise Banaye ( मोबाइल से )
Introduction
Passport Photo Size – Friends, today in this post you will get to learn how to make passport size photo from mobile ( Passport Size Photo Kaise Banaye).
दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल से Passport Size Photo बनाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।
तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि जब हम कोई भी फॉर्म भरते हैं तो वहां पर हम से Passport Size Photo मांगा जाता है।
ऐसे में अगर आपके पास Passport Size Photo नहीं है तो उसे आप अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं।
इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको एक ऐसा कमाल का तरीका बताया है जिसे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करके किसी का भी फोटो को Passport Size Photo में बना सकते हैं।
बस आपके पास एक अच्छा सा फोटो होना चाहिए जिससे आप अपने मोबाइल के कैमरे से क्लिक कर ले।
तो चलो जान लेते हैं कि कौन सा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी फोटो को Passport Size Photo में कैसे बनाएं।
Passport Photo Size बनाने का तरीका
दोस्तों किसी भी फोटो को Passport Size में बनाने के लिए बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको दो आसान तरीके बताएंगे।
1. App Download करके
2. Online Website से
तो हम आपको यह 2 तरीके बताएंगे जिनका यूज करके आप आसानी से किसी भी फोटो को Passport Size Photo बना सकते हैं।
Passport Size Photo बनाने वाला App
दोस्तों आप जानते हैं कि फोटो को Passport Size में बनाने के लिए कौन सा App यूज करें।
App को डाउनलोड करके हम फोटो को Passport Size में कैसे बदलें इसके लिए आपको कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
App Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
1. सबसे पहले आप इस App को Download करें।
2. अब आप इसे ओपन करें।
3. फिर यह App जो Permission मांगे उसे Allow करें।
4. अब आपके सामने इस App का Home Page आ जाएगा।
5. यहां पर आपको (+) Icon मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करें।
6. अब आपके सामने Passport के सारे Size आपको दिखाई देंगे जिस साइज का बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
7. फिर आप अपने फोटो का Background चेंज करना चाहते हैं तो Change कर ले।
8. यहां पर आप अपनी फोटो के कपड़े भी चेंज कर सकते हैं।
9. अब आपको यहां Paper Size दिखाई देगा तो अपना Size Select कर ले।
10. अब आप Save Button पर क्लिक करें फिर यह फोटो आपका गैलरी में सेव हो जाएगा।
Note – ध्यान रहे की फोटो सेव करते समय आपको एक Ad दिखाई देगा उसे पूरा देखें।
तो इस तरह से आप अपने किसी भी फोटो को किसी भी Password Size में बना सकते हैं वह भी आप मोबाइल से।
Passport Size Photo Online Website से कैसे बनाएं
दोस्तों अभी आपने सीखा के App से पासपोर्ट फोटो साइज कैसे बनाएं अब जान लेते हैं कि Online Website से कैसे बनाएं
Online Website वेबसाइट से पासपोर्ट फोटो साइज बनाने का कुछ Steps है जिसे आप को Follow करना होगा।
अब आप ध्यान से देखें कि क्या करना होगा Passport Size Photo बनाने के लिए।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी Browser ओपन करें और यहां Search करें।
2. Persofoto.com आपके सामने यह वेबसाइट आ जाएगा।
3. अब आप इसे ओपन करें जहां पर एक Option मिलेगा Select Image अपना Photo अपलोड करें।
4. अब आप अपने फोटो को Zoom करें और अपने हिसाब से Rotate कर ले।
5. फिर आप Nest Button पर क्लिक करें जो नीचे मिल जाएगा।
6. आप जहां पर आप की फोटो का Previous भी देखने को मिलेगा फिर Complete Button पर क्लिक करें।
7. अब आप थोड़ा सा नीचे आएंगे आपको Download Button मिलेगा उस पर क्लिक करें।
आपका फोटो Passport Size Photo में बन गया है और डाउनलोड भी हो गया है।
तो इस तरह से आप अपनी फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं Online Website का यूज करेंगे।
Laptop से Passport Size Photo Kaise Banaye
दोस्तों अगर आपके पास Laptop & Computer है तो आप दूसरा तरीका यूज़ कर सकते हैं।
यानी कि आप ऑनलाइन वेबसाइट का यूज करके लैपटॉप या कंप्यूटर से Passport Size Photo बना सकते हैं।
उसमें भी आप को यही सारा Process करना होगा जो मैंने आपको दूसरे तरीके में बताया हुआ है।
वीडियो देखें
अगर आपको इस आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कोई भी परेशानी हुई हो या समझ में ना आया हो तो।
आप वीडियो देखें बटन पर क्लिक करके यह Video देख लीजिए YouTube पर ओपन हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
- WhatsApp Aero Update Letest Version
- आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?
- पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?
- पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?
- Aadhar UPI New Bank List :
- Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए ?
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
- Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?
- PhonePe se paise kaise kamaye / 500 रुपए रोज
- Instagram से पैसे कैसे कमाए / ₹50,000 महीना
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि Passport Size Photo Kaise Banaye।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
Follow Me – Telegram , YouTube
धन्यवाद।