Facebook Se Photo Download Kaise Kare ?
Introduction –
Facebook Photo Save In Gallery – Friends, in this post you will get to learn how to save in Facebook photo gallery ( Facebook Se Photo Download Kaise Kare ).
दोस्तों क्या आप भी Facebook की फोटो अपनी गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।
इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते हुए मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि Facebook Photo आप Gallery में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं फेसबुक पर हमारे बहुत सारे Friends हैं अगर हम अपने किसी भी Friends का फोटो अपने गैलरी में सेव करना चाहे।
तो हमें नहीं पता होता है कि फेसबुक से अपने दोस्तों का फोटो गैलरी में कैसे लाया जाता है।
जैसे – हमारे किसी भी दोस्त का Happy Birthday है और हमारे पास कोई Photo नहीं है दोस्त का तो हम फेसबुक ओपन करके उसका फोटो वहां से निकाल सकते हैं।
लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि फेसबुक से फोटो गैलरी में कैसे लाते हैं तो फिर आप फेसबुक पर जाकर अपने दोस्तों का फोटो Screenshot से गैलरी में लेते हैं।
लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसमें आपको स्क्रीनशॉट नहीं लेना पड़ेगा और फोटो आपके गैलरी में आ जाएगा।
तो चलो जान लेते हैं कि कौन सा तरीका है और कैसे Apply करें।
Facebook फोटो गैलरी में Save करने का तरीका
सबसे पहले जान जान लेते हैं कि फेसबुक से फोटो गैलरी में सेव करने का क्या तरीका है।
Facebook से अपने दोस्तों का फोटो गैलरी में लाने का दो आसान तरीका है।
1. Screenshot करके
2. Photo Download करके
यह दो तरीके हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं फोटो को गैलरी में लाने के लिए
Facebook Photo Save In Gallery
सबसे पहले हम आपको बताएंगे की Facebook Photo Gallery में लाने का एक बहुत ही आसान तरीका है।
आप अपनी फेसबुक को ओपन करें और जिस फोटो को गैलरी में लेना चाहते हैं उस Photo पर Click करें।
उसके बाद उस फोटो का आप Screenshot लेकर उससे Crop कर ले।
तो इस तरीके से आपका फोटो गैलरी में सेव हो जाएगा। ।
Facebook Photo Gallery Me Save Kare
अब जान लेते हैं कि फेसबुक से आप किसी भी Photo को गैलरी में कैसे सेव करें बिना Screenshot के।
क्योंकि हम फेसबुक से किसी भी फोटो को स्क्रीनशॉट लेकर अपनी गैलरी में आसानी से सेव कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप स्क्रीनशॉट नहीं लेना चाहते हैं और Photo Save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। ।
जो नीचे आपको बताए गए हैं,
1. सबसे पहले अपना Facebook Open करें।
2. अब आप उस फोटो पर Click करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
3. फिर आपको फोटो के ऊपर 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
4. यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको Phone to Save विकल्प पर क्लिक करना है।
5. फिर आपका फोटो आपके Gallery में सेव हो जाएगा।
तो इस तरह आप फेसबुक से किसी भी फोटो को बिना स्क्रीनशॉट लिए गैलरी में सेव कर सकते हैं।
यहां पर आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी आप आसानी से Photo Gallery में ला सकते हैं।
Facebook Video Download Kaise Kare
दोस्तों अगर आप Facebook Video Gallery में लाना चाहते हैं तो इस पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।
Link – Facebook video download kaise kare / गैलरी में
ऊपर आपको लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके यह पोस्ट पढ़ ले।
वीडियो देखें –
दोस्तों अगर आपको यहां तक कुछ समझ में ना आए तो आप यह वीडियो देख लीजिए।
ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें यह YouTube पर ओपन हो जाएगा इसे मैंने ही अपलोड किया है।
इसे भी पढ़े –
- Instagram Story Download Kaise Kare With Music
- Facebook Story Download Kaise Kare With Music
- Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye
- Roll Number Kaise Pata Kare 10th, 12th
- Facebook video download kaise kare / गैलरी में
- Photo Ka Size Kam Kaise Kare ( 500KB – 50KB ) ?
- Passport Size Photo Kaise Banaye ( मोबाइल से )
- Yo WhatsApp Update Letest Version
- Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए ?
- Aadhar UPI New Bank List
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Facebook Se Photo Download Kaise Kare ।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।