WhatsApp

Whatsapp ki photo gallery me kaise laye ?

Introduction –

WhatsApp Photo – दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि WhatsApp Ki Photo gallery me kaise laye।

दोस्तों क्या आप भी अपने फोन में WhatsApp चलाते हैं और आपके WhatsApp में कोई भी फोटो वीडियो आपको भेजता है तो वह फोटो आपके गैलरी में नहीं आता है।

तो फिर आज इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

की अगर WhatsApp पर फोटो वीडियो आने के बाद गैलरी में नहीं जाता है तो क्या करें।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं कि WhatsApp पर किसी भी प्रकार की फोटो और वीडियो को भेजा जाता है।

अगर आपको कोई भी Important Photo Send करता है और वह आपके गैलरी में नहीं जाएगा तो आपको बहुत परेशानी मिलती है।

तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि WhatsApp फोटो गैलरी में क्यों नहीं आ रही है इन्हें कैसे लाएं।

तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पूरा पढ़ लीजिए मैंने आपको पूरी जानकारी दी है और तरीका बताया हुआ है।

WhatsApp के फ़ोटो और वीडियो gallery में save नहीं हो रहा है

WhatsApp फोटो गैलरी में नहीं आ रहा 

दोस्तों अगर आपके WhatsApp पर आपके दोस्त फोटो वीडियो भेजते हैं और वह गैलरी में नहीं आता है।

तो इस समस्या के दो कारण हैं जिसकी वजह से आप का फोटो गैलरी में दिखाई नहीं देता है।

आपको अपने WhatsApp पर दो सेटिंग चेक करना होगा और उसके बाद सही हो जाएगा।

WhatsApp फोटो गैलरी में कैसे भेजें 

दोस्तों व्हाट्सएप की फोटो गैलरी में भेजने के लिए आपको कुछ Step Follow करना है जो आपको नीचे बताए गए हैं।

पहला तरीका – 

1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें।

2. अब आपको 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

3. फिर आपको एक विकल्प मिलेगा सेटिंग उस पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Chats विकल्प पर क्लिक करना है।

5. फिर आपको यहां पर Media Visibility विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

6. आपके WhatsApp में Media Visibility सेटिंग बंद होगा इसे चालू (ON) कर दें।

आपको इतना काम अपने Whatsapp में करना है और उसके बाद कोई भी आपको फोटो भेजेगा वह आपके सीधा गैलरी में चला जाएगा।

तो इस तरह अपने WhatsApp की फोटो गैलरी में ले सकते हैं।

WhatsApp में एक लोग की फोटो गैलरी में नहीं आ रहा 

अगर आपके WhatsApp पर किसी एक दोस्त का भेजा हुआ फोटो गैलरी में नहीं आता है तो आप क्या करें।

इसके लिए आपको अपने WhatsApp में दूसरा तरीका चालू करना होगा जो नीचे बताया गया है।

दुसरा तरीका – 

1. अब आपको फिर से अपना WhatsApp ओपन करना है।

2. अब आपको जिस दोस्त के फोटो आपके गैलरी में नहीं आ रहे हैं उसके प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3. फिर आपको एक ( i ) बटन विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

4. यहां पर आपको Media Visibility विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

5. यहां पर आपको Yes Default विकल्प को सेलेक्ट करना है।

अब आपके WhatsApp पर वह Friends कोई भी फोटो वीडियो भेजेगा तो आपके गैलरी में चला जाएगा।

Note – दूसरा तरीका आप उसके प्रोफाइल में चेक करें जिसका फोटो आपके गैलरी में नहीं जा रहा है पहला तरीका चालू करने के बाद।

WhatsApp के फ़ोटो और वीडियो gallery में save नहीं हो रहा है

WhatsApp Update कैसे करें

दोस्तों अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि WhatsApp को अपडेट कैसे करें।

तो आप सही सोच रहे हैं क्योंकि WhatsApp को अपडेट करने से आपका WhatsApp Fast चलने लगता है।

WhatsApp में जो New Features Add होते हैं वह आपको भी मिल जाते हैं और उनका यूज कर सकते हैं।

Post – WhatsApp Update कैसे करें ?

इस पर मैंने पोस्ट पहले से लिखा हुआ है ऊपर आपको पोस्ट दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप इसे पढ़ लीजिए।

वीडियो देखें – 

दोस्तों आपको इस को पढ़ते समय कोई भी परेशानी हुई हो या कुछ समझ में ना आया हो तो यह Video देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है और यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि WhatsApp ki Photo Gallery Me kaise Laye। 

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

Telegram Join

धन्यवाद।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button