WhatsApp

WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ

Introduction – 

WhatsApp Delete Message :- नमस्कार दोस्तों मैं शिवम आज आपको इस पोस्ट के अंदर सिखाने वाला हूं कि whatsapp के delete message आप कैसे देख सकते हैं – WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ

दोस्तों आप लोग जानते हैं कि whatsapp हमारे लिए बहुत ही important हो चुका है क्योंकि आप यहां से अपना photo, video, documents अपने दोस्तों के साथ Share करते हैं और आपको recieve होते हैं ऐसे में अगर आपका कोई भी photo, video delete हो जाता है तो आपको बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है ।

आप भी सोचते हैं कि अपनी photo को recover कैसे किया जाए या आपके friends ने या आपकी girl friend ने कोई message भेजा और वह delete कर दिया तो उसे आप कैसे देखेंगे क्योंकि आपको बहुत ज्यादा problem हो जाता है कि आखिरकार उसने क्या message भेजा है।

WhatsApp delete message recovery

 

इसे भी पढ़ें – 

इसलिए इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए और आपको details में पता चलेगा कि आखिरकार delete message कैसे देखे जा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन्हें पढ़ने के लिए दो आसान तरीके हैं।

  1. अपने मोबाइल में सेटिंग करके
  2. एक App Download करके

अब आपको पता चल गया होगा कि कौन से वह दो तरीके हैं

अपने मोबाइल में सेटिंग करके delete मैसेज कैसे देखे –

अब बात करेंगे की मोबाइल की सेटिंग करके delete message कैसे देख सकते हैं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का सेटिंग open करेंगे
  • फिर आपको नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद advance setting पर क्लिक करना है
  • अब आपको notification history setting पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद इस सेटिंग को आप को चालू कर देना है

जैसे आप इस सेटिंग को चालू कर देंगे

अब आपके whatsapp का delete message आपको यहीं पर देखने को मिलेगा।

WhatsApp delete message recovery

 

तो इस तरीके से मोबाइल सेटिंग का इस्तेमाल करके whatsapp के delete message देख सकते हैं।

App Download करके कैसे देखें –

दोस्तों अब बात करेंगे कि App को download करके delete message कैसे देखे।

सबसे पहले आपको एक App download करना होगा जिसका download link button आपको नीचे मिल जाएगा।

  Download App

  • app download करने के बाद उसे open करें
  • Open करने के बाद आपके सामने disclaimer का पेज आएगा उसमें आपको accept पर क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने enable करने का पेज आएगा enable पर क्लिक करें
  • अब आपको notification access का permission allow कर देना है।
  • जैसे आप permission allow करेंगे आपके सामने नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना whatsapp select करना है
  • Select करने के बाद आपके सामने media content permission आ जाएगा इसे आपको enable करना है। जैसा इमेज में दर्शाया गया है –
  •  
  • जैसे ही आप enable करेंगे फिर आपका यह App open हो जाएगा जैसा फ़ोटो में दिखाया गया है 

वीडियो देखे

 

अब आपके whatsapp में कोई भी message आएगा अगर वह delete हो जाता है तो इस App के अंदर आपका message आपको देखने को मिलता रहेगा

इसे भी पढ़ें –

  1. नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकार
  2. मोबाइल में 6 GB Ram कैसे बड़ाए  
  3. मोबाइल में Network Speed Enable कैसे करें

निष्कर्ष – अब आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे हम देख सकते हैं क्योंकि मैंने आपको दो आसान तरीके बता दिए हैं।

मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है अपने दोस्तों को Share करें

अगर आप ऐसी ही पोस्ट पड़ना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट –Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद ! 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button