WhatsApp

WhatsApp par lock kaise lagaye

Introdution – 

WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं – दोस्तों आज एक पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि अपने फोन में WhatsApp par lock kaise lagaye।

दोस्तों क्या आप भी अपनी WhatsApp को Secure करना चाहते हैं यानी कि WhatsApp में पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए आपको पता चल जाएगा।

जैसे हम अपने WhatsApp पर अपने दोस्तों से और अपने गर्लफ्रेंड से बातें करते हैं तो हमारे मन में एक प्रश्न आता है कि कहीं हमारे WhatsApp को कोई ओपन ना कर दे और हमारी सारी चैट ना देख ले।

ऐसे में हम अपने WhatsApp पर लॉक लगाने की सोचते हैं।

WhatsApp par lock kaise lagaye

 

आपके पास कोई भी फोन हो सभी फोन में आप WhatsApp पर लॉक लगा सकते हैं तो चलो शुरू करते हैं।

WhatsApp में पासवर्ड सेट कैसे करें 

आप अपने WhatsApp में लॉक लगाने के लिए दो आसान तरीके यूज कर सकते हैं।

1. मोबाइल सेटिंग से 

2. एक App डाउनलोड करके

इन आसान तरीके से WhatsApp को लॉक कर सकते हैं।

मोबाइल सेटिंग से WhatsApp लॉक करें

सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग ऐप ओपन करें।

1. अब आपको यहां Search करना होगा App Lock

2. आपके सामने App Lock Setting आ जाएगा उस पर क्लिक करें।

3. फिर आप एक पासवर्ड सेट कर ले।

4. पासवर्ड सेट करने के बाद आपके सारे App देखने को मिलेंगे।

5. अब यहां WhatsApp को Select करें।

और इस तरह से अपने WhatsApp पर सेटिंग से Lock लगा सकते हैं।

इसे भी देखें – 

  1. Charging Animation Me Photo Apply kaise kare /फोटो लगाए ?
  2. Mobile ki awaj kaise badaye / आवाज बढ़ाने का तरीका
  3. Phone me keyboard change kaise kare

WhatsApp में पासवर्ड लगाने वाला App

अब आपको बताएंगे कि WhatsApp में लॉक लगाने वाला ऐप कौन सा है और कैसे लगाएंगे।

सबसे पहले Play Store में जाएं और वहां से इस App को डाउनलोड कर ले यह नीचे डाउनलोड लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

1. App डाउनलोड एंड install करें।

2. फिर App को ओपन करें।

3. अब आपके सामने Setup Password Option आएगा।

4. अपना Password Set करें और Confirm करें।

WhatsApp par lock kaise lagaye

 

5. फिर आपके सामने आएगा What is Your Lucky Number Option यहां पर कोई दो अंक डालें।

6. फिर आप Done Button पर क्लिक करें

7. अब आपके फोन के सारे App आ जाएंगे यहां पर WhatsApp को Select करें।

8. नीचे आपको One Tap Lock मिलेगा उस पर क्लिक करें।

9. फिर आपके सामने Permission ऑप्शन आएगा आपको Allow All Permission दे देना है।

10. Permission देते ही आपके WhatsApp पर लॉक लग जाएगा।

  Download App

तो इस तरह से App डाउनलोड करके अपने WhatsApp पर Lock यह पासवर्ड लगा सकते हैं।

WhatsApp से लॉक कैसे हटाएं –

दोस्तों आपने सीख लिया कि WhatsApp में लॉक कैसे लगाते हैं अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो कैसे इसे हटाएंगे।

1. इसके लिए अपना App ओपन करें।

2. App को ओपन करने पर होम पेज आएगा जिसमें App Lock ऑप्शन मिलेगा।

3. फिर आप यहां से अपने WhatsApp पर Lock हटा सकते हैं और लगा सकते हैं।

Note – अगर आप अपने WhatsApp पर लॉक नहीं हटा पा रहे हैं तो आप इस App को Uninstall कर दें और आपके WhatsApp का लॉक हट जाएगा।

WhatsApp से App कैसे भेजे 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि WhatsApp par lock kaise lagaye.

मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा।

तो ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद। 

Related Articles

One Comment

  1. यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है! मुझे यह सीखने में मदद मिली कि WhatsApp पर अपनी गोपनीयता बढ़ाने के लिए कैसे लॉक लगाया जा सकता है। धन्यवाद!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button