How to

Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye 2023

Introduction – 

Apply Notification Bar Photo – This is what you will learn in this post on how to put a photo in the notification bar of any Android phone ( Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye ) .

दोस्तों क्या आप भी कोई भी Android Phone चलाते हैं और आप अपने Android Phone के नोटिफिकेशन बार में फोटो सेट करना चाहते हैं।

लेकिन आपको नहीं पता है कि नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता है।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।

कि आपके पास किसी भी कंपनी का Android Phone हो उसके नोटिफिकेशन बार में अपना Photo & Wallpaper आसानी से लगा सकते हैं।

बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पाएगा।

की फोटो लगाने का क्या तरीका है नोटिफिकेशन बार में।

Notification पर अपना फोटो Apply कैसे करें पूरी जानकारी

तो चलो जान लेते हैं कि मोबाइल के Notification Panel में फोटो कैसे लगाया जाता है।

Notification Baar Photo Apply Process 

नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।

इस App का नाम है One Shade इसी आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Play Store पर इस App को 3.9 की रेटिंग मिली है और इसे 5 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Notification Panel me photo Kaise lagaye 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि नोटिफिकेशन पैनल में फोटो कैसे लगाएं क्योंकि अभी आपने सीखा कि App कौन सा है।

तो आपने अपनी फोन में App Download कर लिया होगा या फिर कर लेंगे।

किसी भी Android Phone के नोटिफिकेशन पैनल पर फोटो लगाने का तरीका बहुत आसान है।

क्योंकि आपको कुछ Step Follow करना है जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में इस App Download & Install कर ले।

2. अब आप इसे ओपन करें यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे एलाऊ करें।

Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye

3. इस ऐप के लिए Dual Sim, Accessibility , Notification Permission चालू करें।

4. अब आपका यह ऐप ओपन हो जाएगा।

5. इस ऐप के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Colours विकल्प पर क्लिक करना है।

6. अब आपको एक विकल्प मिलेगा Custom Background Image इस पर क्लिक करें।

7. क्लिक करने पर दो विकल्प मिलेंगे Remove & Select आपको Select पर क्लिक करना है।

8. अब आप अपने गैलरी से अपना फोटो सेलेक्ट करें।

अब आप अपने नोटिफिकेशन पैनल को नीचे करके देखें तो आपका फोटो दिखाई देगा।

तू इस तरह से आप अपने किसी भी Android Phone के नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो या फिर Wallpaper लगा सकते हैं।

Note – इस ऐप को Play Store से डाउनलोड ना करें क्योंकि वहां से डाउनलोड करने पर आपको पैसा देना पड़ेगा फोटो सेट करने के लिए।

Notification पर अपना फोटो Apply कैसे करें पूरी जानकारी

किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता हैं 

दोस्तों मैंने आपको अभी पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाते हैं।

लेकिन आप इसे यह भी कह सकते हैं कि किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता है।

या फिर आपके सकते हैं की Android Phone के नोटिफिकेशन पैनल में फोटो लगाने का तरीका क्या है।

तो आप किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन पैनल में फोटो लगाने के लिए आप इसे Follow कर सकते हैं।

वीडियो देखें

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करके इस वीडियो को देखें यह वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

निष्कर्स

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye.

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me –   YouTube   ,    Telegram   ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button