App

Phone Me Notification Panel Change Kaise Karen ?

Introduction – 

Notification Control Change – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Phone Me Notification Panel Change kaise kare।

क्या आप भी Android फोन यूज करते हैं और अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन पैनल को चेंज करना चाहते हैं या अपना फोटो लगाना चाहते हैं क्या करें।

क्योंकि हमारे एंड्राइड फोन में हमें कंपनी की तरफ से एक नोटिफिकेशन पैनल दिया जाता है हम उससे देख देख कर बोर हो जाते हैं इसलिए हमारे मन में यह प्रश्न आता है।

कि आखिरकार एंड्रॉयड फोन के नोटिफिकेशन कंट्रोल को हम कैसे चेंज कर सकते हैं।

दोस्तों आज इस पोस्ट पर आप सभी लोग बिल्कुल सही आए हैं क्योंकि इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी के साथ पता चलेगा।

Notification Control Change kaise kare 

नोटिफिकेशन कंट्रोल को आप अपने फोन में 2 तरह से चेंज कर सकते हैं।

1. Mobile Setting से 

2. App Download करके 

Notification Control को इन दो आसान तरीके से चेंज किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी

नोटिफिकेशन पैनल सेटिंग से कैसे बदलें 

अगर आप नोटिफिकेशन पैनल को मोबाइल की सेटिंग से चेंज करना चाहते हैं तो आप कैसे करेंगे।

1. सबसे पहले अपने फोन का सेटिंग ओपन करें।

2. यहां पर एक सेटिंग मिलेगा नोटिफिकेशन कंट्रोल पैनल उस पर क्लिक करें।

3. फिर आपको एक ऑप्शन मिलेगा कंट्रोल सेंटर टाइप उस पर क्लिक करें।

4. यहां पर आप New Version और Old Version में से अपना New Version सेलेक्ट करें।

इस तरह से आप अपने फोन के सेटिंग से अपना नोटिफिकेशन पैनल चेंज कर सकते हैं।

अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं मिलता है तो आप एक App को Download करके कर सकते हैं।

Notification Control Change App 

आप को अपने फोन में सबसे पहले एक App Download करना होगा।

इस App Download link नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर।

सबसे पहले Play Store App को ओपन करें अब आप यहां Search करें Control Centre iOS 15।

यह App सबसे ऊपर आ जाएगा और इसे Download एंड install कर ले।

इस App को Play Store पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

How to change notification control
Phone me notification panel change kaise karen

How to change notification panel in Android 

आपको सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर ले।

1. App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।

2. जैसे ही ओपन करेंगे आपसे permission मांगेगा परमिशन एलाऊ कर दें।

3. फिर आपके स्क्रीन पर एक छोटा सा Line Up दिखेगा उसमें आपको स्क्रोल करना है।

4. फिर आपसे एक और permission मांगेगा उसे एलाऊ कर दें।

5. इस App में आपको एक Customise Control Option मिलता है उस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं।

इस ऐप में लगभग आपको नोटिफिकेशन पैनल को कस्टमाइज करने के सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

Notification Panel Me Photo Apply  

अगर आप अपने नोटिफिकेशन के पैनल में अपना फोटो या अपनी गर्लफ्रेंड का फोटो लगाना चाहते हैं।

दोस्तों इस पर मैंने पहले से एक पोस्ट लिखा हुआ है उसे आप यहां पर पढ़ सकते हैं। Click here 👇

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए

ऊपर आपको यह पोस्ट दिया गया है इस पर क्लिक करके आप इसे पढ़ें और आप सीख जाएंगे कि नोटिफिकेशन पैनल में फोटो कैसे लगाएं।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Phone me notification panel cha change kaise kare।

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिए।

धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button