How to

Branch App Se Personal Loan Apply Kaise kare?

Introduction –

Branch Loan App –  दोस्तों इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा की Branch App Se Personal Loan Apply Kaise Kare।

दोस्तों क्या आप भी आप Branch App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि Branch App से पर्सनल लोन अप्लाई कैसे किया जाता है।

तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि Loan Apply कैसे करें।

Branch Loan App  

क्योंकि अगर आप छोटा सा पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और बिना Cibil Score और Income Proof के तो फिर यह Branch App आपके लिए बहुत सही है।

Branch App आपको बिना Cibil Score और Income Proof के ₹500 से ₹60,000 रुपए तक लोन दे देता है।

इस App में आप Digital तरीके से सारा Process कर सकते हैं आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जो आपको Loan Offer मिलेगा वह सीधे Bank Account में आ जाता है।

Branch app personal loan kaise lete hai

Branch App Loan Apply Document – 

दोस्तों आपका मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि जब हम इस App से Loan Apply करेंगे तो इसमें हमें कौन से Documents देने होंगे।

  1. Pan Card Number
  2. Aadhar Card Photo
  3. Aadhar Link Mobile Number
  4. Apna फोटो

तो यह कुछ Document हैं जिन्हें आपको अपलोड करने होंगे Loan Apply करते समय।

Branch Loan App Interest Rate – 

दोस्तों अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि जब हम इस App से Loan Apply करेंगे तो हमें कितना Interest rate देना होगा।

Loan Amount: ₹500 to ₹50,000

Internet rate: ( 24%-36% )/Annual, ( 2% to 3% )/Monthly

Processing fee: 2% onwards

Loan EMI – 1 Month to 6 Month

  Download App

Branch App Se Loan Apply Kaise kare? 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि Branch App से Loan Apply करने का क्या तरीका है, मैंने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं जिन्हें आपको Follow करना होगा।

1. सबसे पहले ऊपर आपको Branch App का डाउनलोड लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके Download करें।

2. अब आप App को ओपन करें फिर Continue in English पर क्लिक करें।

Branch app

3. फिर Sing in with Phone Number विकल्प पर क्लिक करें।

4. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें उसे पर OTP आएगा वह यहां डालें।

5. फिर आपका Branch App ओपन हो जाएगा, Apply Loan बटन पर क्लिक करें।

6. फिर कुछ Permission मांगेगा उसे Allow करें।

7. अब आपको Verify Your I’d विकल्प दिखाई देगा यहां आपको अपना Pan Card और Selfie और Income Details Inter करनी होगी।

8. आपको Proceed to OTP verification पर क्लिक करना है, Aadhar Card Number Enter करें फिर OTP और Next.

Note – Adhar Card Photo भी Upload कर सकते हो। 

9. फिर आपको Digilocker का Consent पेज आएगा यहां आपको Allow करना है।

10. अब आपको Take a Selfie विकल्प मिलेगा यहां आपको Culture Selfie पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करें।

11. फिर Add Personal Details पेज आएगा यहां अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें और Continue करें।

12. नया पेज आएगा Income Details अपनी Curent Income type सेलेक्ट करें और Continue।

13. उसके बाद आपको अपनी Bank Details डालने का पेज आएगा Details Enter और Submit करें।

14. फिर आपको दिखाई देगा कि आपको कितना Loan Offer हुआ है उसके बाद Continue करें।

15. फिर यहां Select loan term ( EMI) सेलेक्ट करना है कि आप कितने दिन के लिए लेना चाहते हैं।

16. उसके बाद आपको Loan Details दिखाई देगी कि कितना Interest rate लगेगा और Processing fee और GST फिर Continue करें।

17. फिर आपको लास्ट पेज आएगा जिसमें Apply बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करें।

18. अगला पेज User Loan Agreement आएगा यहां Accept & Continue बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपका एप्लीकेशन Submit हो जाएगा लोन के लिए।

आपको दो से तीन घंटे इंतजार करना है फिर आपका पैसा Bank Account में आ जाएगा।

तो इस तरह आप Branch App से Personal छोटा Loan Apply कर सकते हैं, जिसमें Cibil Score और Income Proof नहीं मांगा जाता है।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते हुए कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह Video देख लीजिए,

  वीडियो देखें

ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करके।

इसे भी पढ़ें – 

  1. Google Pay Account Kaise Banaye ?
  2. Flipkart Axis Bank Credit Card bill Generate Date कैसे देखें ?
  3. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें / Credit Card Apply Process
  4. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें/ Lifetime Free Credit Card
  5. Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
  6. Angel One में पैसे Add कैसे करें ? पूरी जानकारी
  7. Start Investing in SIP & Stocks 
  8. PhonePe se paise kaise kamaye / 500 रुपए रोज
  9. Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye 
  10. Yono SBI New Registration कैसे करें/ इंटरनेट बैंकिंग चालू करें

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिए होंगे तो आपको पता चल गया होगा कि Branch App Se Personal Loan Apply Kaise kare.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद

Follow Me

Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube, Linkdin, Facebook, Telegram…. It’s  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button