How to

m Stock app me free demat account open kaise kare ( full process)

Introduction

M Stock Demat Account – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा की M Stock App me free demat account open kaise kare।

दोस्तों इस पोस्ट के अंदर हम आपको M Stock अप की कुछ जानकारी के बारे में बताएंगे और हम आपको यह सिखाएंगे की अपना Free Demat Account ओपन कैसे करते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि अगर हम Stock Market में Investment करने के लिए या फिर Intraday Treading करने के लिए।

किसी भी Brokerage App में अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं तो वह App हमसे कुछ चार्ज लेते हैं।

₹100 Reward in Direct UPI – First Trade Complete ✅

  m Stock Demat Account Opening Link   

लेकिन M Stock एक ऐसा App है जिसमें हम अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं और अगर Intraday Treading करते हैं,

तो उसके बाद किसी भी तरह का Transition के लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

M stock me demat account open kaise karte hain

क्या एम स्टॉक एक अच्छा ऐप है? 

एम स्टॉक अप भारत में से सबसे अच्छे Treading App में से एक है जो जीवन भर उत्पादों पर ₹0 Brokerage की पेशकश करता है।

M Stock App का मालिक कौन है

Hyeon Joo Park (m Stock ) Mirae Asset फाइनेंशियल ग्रुप के संस्थापक और वैश्विक नीति अधिकारी (जीएसओ) है।

M Stock Me Demat Account Open kaise kare? 

M Stock App में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास सबसे पहले कुछ Documents होने चाहिए जो आपके अकाउंट ओपन करते समय अपलोड करने पड़ेंगे।

Demat Account Opening Documents – 

अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते समय आपके पास यह Documents होने चाहिए।

1. आपका पैन कार्ड

2. आपका आधार कार्ड

3. एक मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए।

4. आपका सिग्नेचर एक प्लेन कागज पर।

5. आपका एक फोटो लाइव क्लिक होगा अकाउंट ओपन करते समय।

6. आपके बैंक अकाउंट का Statement PDF File.

तो आपके पास कुछ यह डॉक्यूमेंट होने चाहिए Account Open करते समय, चलो अब जान लेते हैं कि Demat Account Open कैसे करते हैं।

  M Stock Official Website   

M Stock Demat Account Opening Process –

एम स्टॉक App में फ्री डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले उनकी Official Website में जाना होगा जो मैंने आपके ऊपर ऑफिशल वेबसाइट का Link दे दिया है।

1. एम स्टॉक की Offical Website को ओपन करें।

2. सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर यहां डालें और मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह यहां डालें।

3. फिर आपको अपना Email I’d यहां पर डालना है और ईमेल पर OTP आएगा वह भी यहां डालें और Verify करें फिर Continue पर क्लिक करें।

M Stock App opening

4. अब आपके सामने Enter Pan Details पेज आएगा यहां अपना पैन कार्ड नंबर डालें और अपना डेट ऑफ बर्थ (DOB)  डालें उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करें।

5. फिर आपके सामने Select Your Brokerage Plan का पेज आएगा यहां आपको Free  Brokerage Plan सेलेक्ट करना है।

Pen card details

Note – आपको यहां ₹999 का प्लान दिखाई देगा उसे जरूर लें ले फिर आपको कोई भी Brokerage Charge नहीं देना पड़ेगा Lifetime के लिए यानी कि हमेशा के लिए।

6. अब आपके यहां No, I will pay AMC quarterly ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7. फिर आपके सामने नया पेज आएगा Take a Selfie आपके यहां अपना Photo अपलोड करना है।

Click on selfy and signature

8. अब आपको Verify Signature पेज दिखाई देगा यहां अपना Signature करें और Confirm बटन पर क्लिक करें।

9. फिर आपको Add Bank Details पेज आ जाएगा यहां अपना बैंक सेलेक्ट करें और अकाउंट नंबर डालें IFSC Code डालें और Verify पर क्लिक करें।

Add bank account & verify

10. अब आपका बैंक अकाउंट Verify हो जाएगा आपको कुछ सेकेंड इंतजार करना होगा।

11. अब Personal Details Page आएगा यहां आपको अपना Gender , Marital Status, Relation , Annual Income डालना है और Save Button पर क्लिक करना है।

12. फिर आपको अपना Occupation सेलेक्ट करना होगा कि आप काम क्या करते हैं उसके बाद अब आपको अपना Nominee Add करना होगा,

Personal details and occupation

या फिर Nominee ऑप्शन आप बाद में भी ऐड कर सकते हैं।

13. अब यहां आपको Active F&O Instantly पेज आएगा अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट कंफर्म करें, बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें।

M Stock account

14. आपके यहां न्यू पेज दिखाई देता है Sign Account Opening Form आपको  Click here to esign पर क्लिक कर देना है।

15. अब आपके सामने Protean का पेज आएगा अपना आधार नंबर डालें और फिर आधार मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें और Verify OTP पर क्लिक करें।

M Stock account open successfully

बस अब आपको दिखाई देगा Thanks You, Application Submit Successfully अब आपका अकाउंट Successful Open हो गया है।

आपके जो Documents हैं उनका KYC Complete करने के लिए लगभग 3 Days का समय लगता है उसके बाद आपका KYC Complete हो जाएगा।

M Stock App चालू कैसे करें?

M Stock App को चालू करने के लिए जब अपना KYC Submit करते हैं तो आपके Login I’d  मिल जाता है तो वह लॉगिन आईडी आप कॉपी करें।

उसके बाद Play Store से M Stock App को डाउनलोड कर ले।

फिर आप यहां अपना Login I’d, मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह यहां डालें अपना Date of birth यहां डालें और Login करें।

बस आपका M Stock App चालू हो जाएगा अब आप यहां पर Treading , Intraday Treading कर सकते हैं।

और IPO में अप्लाई कर सकते हैं Mutual Fund में Invest कर सकते हैं।

M Stock Customer Contact Number

दोस्तों अगर आपको M Stock के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना हो किसी भी वजह से तो आप कैसे करेंगे।

इसके लिए मैंने आपको नीचे इनका Contact Services दे दिया है।

Contact Number –      1800 2100 818  ,   1800 2028 444

Contact Email –          help@mstock.com

YouTube Channel –        YouTube

Instagram –                INSTAGRAM ACCOUNT 

Facebook –                 Facebook Page 

Website –                mstock.com

तो यह कुछ विकल्प हैं जिनका उसे करके आप Contact कर सकते हैं।

वीडियो देखें –

दोस्तों अगर आप इस अप में Demat Account ओपन करने का वीडियो देखना चाहते हैं तो

  वीडियो देखें

आप वीडियो देखें बटन पर क्लिक करके उसे वीडियो को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

  1. Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी
  2. Angel One में पैसे Add कैसे करें ? पूरी जानकारी
  3. Start Investing in SIP & Stocks 2024
  4. PhonePe Account kaise banaye ? 2024
  5. Flipkart Axis Bank Credit Card Apply कैसे करें / Credit Card Apply Process
  6. Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें/ Lifetime Free Credit Card
  7. Flipkart Customer Care Number Kaise Nikale/ Contact Flipkart Customer Care
  8. Phone में Time स्क्रीन Lock पासवर्ड कैसे लगाए ?
  9. Digilocker New Account कैसे बनाएं/ Digilocker New Registration
  10. DSLR Jaisa Photo Kaise Banaye/ Background Blur

 

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप सीख गए होंगे कि M Stock App Me Free Demat Account Open Kaise Kare.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी Badiya Tech वेबसाइट पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me – Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, YouTube, Linkdin… it’s 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button