How to

Video ka Size ( MB ) Kam Kaise Kare – ( 100MB – 10MB )

Introduction  

Video Compress Process – In this post, you will get to learn how to reduce video size, how to make 100 MB ( Video ka Size (MB) Kam Kaise Kare.

दोस्तों क्या आप भी अपने किसी भी Video का Size MB कम करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं।

क्योंकि मैंने इस पोस्ट के अंदर पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि किसी भी Video का Size MB कम कैसे किया जाता है।

जैसे हम अपने मोबाइल से कोई भी Video Records करते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा Size MB का रिकॉर्ड हो जाता है।

फिर वह वीडियो हमें कहीं पर भेजने में परेशानी मिलती है या फिर उसे कहीं पर Edit करते हैं तो Suport नहीं करता है।

ऐसे में हम सोचते हैं कि हम अपने Video की Size MB को कम कैसे करें यह कम करने का क्या तरीका है।

इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए मैंने आपको 2 आसान तरीके बताए हैं जिनका यूज़ करके आप मोबाइल और Computer दोनों में कर सकते हैं।

Video Compress kaise kare
Video size mb कम करें

चलो जान लेते हैं कि Video का Size MB कम करने का क्या तरीका है और कैसे करें।

Video Size ( MB ) कम करने का तरीका 

दोस्तों किसी भी Video का Size MB कम करना बहुत ही आसान है बस आपको अपने फोन में यह 2 तरीके Apply करना है।

1. App Download करके 

2. Online Website से 

यह वह तरीके हैं जिनका यूज करके आप Video को Compress कर सकते हैं।

Video MB Size Kam Karne Wala App 

तो सबसे पहले जान लेते हैं की Video की Size MB कम करने वाला App कौन सा है।

वीडियो का साइज कम करने वाले App का नाम है Video Compresser App

इस App को आप Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं इसे Play Store पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इसलिए यह App बहुत ही Popular और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला App है।

Video Compress App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप Direct Download इसे कर सकते हैं।

Video Compressor

दोस्तों अब जान लेते हैं कि वीडियो का Size Compress कैसे करें App का यूज करके।

1. सबसे पहले अपने फोन में Video Compresser App को डाउनलोड करके install करें।

2. अब इस App को ओपन करें और Permission Allow कर दें।

3. ध्यान रहे Permission Allow करना जरूरी है तब यह काम करेगा।

4. फिर इस App का Home Page आपको दिखाई देगा यहां पर दो विकल्प मिलेंगे।

5. Compress Video और Compress Photo

6. आपको Compres Video विकल्प पर क्लिक करके रखना है।

7. आपके गैलरी के सारे वीडियो आपको दिखाई देंगे जिस वीडियो का Size MB कम करना चाहते हैं उसे select करें।

8. Video Select करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे।

  • Compress Video
  • CUT+ Compress
  • Fast Forward
  • Extract MP3
  • Play Video
  • Share
  • Delete
  • Edit Video

9. आपको Compress Video पर क्लिक करना है।

10. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर 3 विकल्प दिखाई देंगे।

11. Hight Quality और Low Quality और Custom।

12. आप जिस Quality में अपने वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

13. आपको एक विकल्प मिलेगा Audio Delete करने का अगर वीडियो का आवाज डिलीट करना चाहते हैं तो इसे Select कर ले।

14. अपने वीडियो को जितने % Compress करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

15. आपका Video Compress होना स्टार्ट हो जाएगा।

तो इस तरह आप किसी भी वीडियो को कंप्रेसर कर सकते हैं उसका Size MB कम कर सकते हैं।

Video Compress kaise kare

Video Compresser Online Website 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि वीडियो का Size MB Online Website का यूज करके कम कैसे करें।

क्योंकि अभी आपने सीखा है कि Video Compresser App का यूज करके Video का Size MB कम कैसे करते हैं।

अब जान लेते हैं वेबसाइट का यूज़ करके वीडियो को कंप्रेस कैसे किया जाता है इसके लिए आपको कुछ Stp Follow करना होगा।

जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी Browser ओपन करें।

2. यहां पर आप Search करें freeconvert.com आपके सामने यह वेबसाइट आ जाएगा।

3. फिर आप इस वेबसाइट को ओपन कर ले।

4. जहां पर Video Compress विकल्प का चयन करें।

5. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर एक विकल्प मिलेगा Choose File

6. अब अपना वीडियो यहां अपलोड करें जिस का Size MB कम करना चाहते हैं।

7. अपलोड करने के बाद आपको एक सेटिंग का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

8. वीडियो का Size MB कितना कम करना चाहते हैं वह select कर ले।

9. उसके बाद Compress Video Button पर क्लिक करें।

10. अब आप का Video Compress होना Start हो जाएगा।

11. उसके बाद आपको एक Download Button मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना वीडियो डाउनलोड कर ले।

इस तरह से आप Online Website का यूज करके अपने वीडियो का Size MB कम कर सकते हैं।

Computer में Video का Size कम कैसे करें 

दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो उसमें आप वीडियो का Size MB कम कैसे करें।

इसके लिए मैंने आपको दूसरा तरीका बताया हुआ है आप उसका यूज़ कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप में Online Website का यूज करके वीडियो का Size MB कम कर सकते हैं।

Video का Size कम कैसे करें बिना Video Quality कम हुऐ 

दोस्तों क्या आपके मन में कुछ इस तरह से प्रश्न आ रहा है कि वीडियो का साइज कम कैसे करें बिना Quality कम हुए।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें अगर आप Video Compresser App का यूज करके वीडियो का साइज कम करेंगे तो आप की Quality Kam नहीं होगी।

Video Compress kaise kare
Video का Size काम कैसे करें पूरी जानकारी

Video का Resolution & Bit Rate कम कैसे करें

दोस्तों अगर आप वीडियो का Resolution &Bit Rate कम करना चाहते हैं तो आप Video Compresser App से कम कर सकते हैं।

क्योंकि मैंने आपको ऊपर बताया हुआ है कि इसमें आपको 3 विकल्प मिलते हैं।

High Quality और Low Quality और Custom।

आपको Custom के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आप Resolution & Bit Rate मैनेज कर सकते हैं।

Video ka Size MB Kam Kaise Kare ( 100MB – 10MB )

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो या आपको कोई परेशानी हुई हो तो आप यह Video देख लीजिए।

  वीडियो देखें

Video देखें बटन पर क्लिक करें फिर YouTube पर यह वीडियो ओपन हो जाएगा आप इसे पूरा देख लीजिए।

इसे भी पढ़ें

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया है तो आज आप से गए होंगे कि Video Ka Size (MB) Kam Kaise Kare ( 100MB – 10MB )

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

Follow Me –   YouTube  ,  Telegram

 धन्यवाद।

Video ka Size MB Kam Kaise Kare ( 100MB – 10MB )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button