Introduction –
Video Recording – Friends, in this post you will get to learn how to record video by turning off the screen ( Screen Off Karke Video Record Kaise Kare ).
दोस्तों क्या आप भी अपने Android Phone में Secret Video Recording करना चाहते हैं लेकिन आप सोचते हैं किसी को पता ना चले।
तो फिर इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।
की मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करके Video Record कैसे करते हैं या क्या तरीका है Recording करने का।
क्योंकि कभी-कभी हमें Video Recording करने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हम वहां अपना फोन कैमरा ओपन करके Video Record नहीं कर पाते हैं।
तब हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि मोबाइल के स्क्रीन बंद करके Video Record कैसे करें या कैसे किया जाता है।
क्योंकि अगर हम अपने मोबाइल के स्क्रीन बंद करके Recording करेंगे तो किसी को भी पता भी नहीं चलेगा कि हम वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं या नहीं।
तो फिर चलो जान लेते हैं कि स्क्रीन बंद करके Video Record करने का क्या तरीका है।
मोबाइल स्क्रीन बंद करके Video Record कैसे करें
दोस्तों अगर आपके पास कोई भी Android Phone है तो आप आसानी से स्क्रीन बंद करके Video Record कर सकते हैं।
इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी।
स्क्रीन बंद करके Video Record करने के लिए आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।
फिर आप उस App का यूज करके आसानी से Video Record कर सकते हैं मोबाइल की स्क्रीन बंद करके।
Screen Off Video Recording App
मोबाइल की स्क्रीन बंद करके Video Record करने वाले App का नाम Background Video Recorder है
इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से Download कर सकते हैं, सबसे पहले Play Store ओपन करें और Search करें Background Video Recorder ।
अब यह App आ जाएगा इसे आप Download & Install कर लो।
प्ले स्टोर पर इस App को 4 की रेटिंग और 10 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इसलिए यह बहुत ही Popular App है।
इस App का Download Link हम आपको नीचे दे दिए हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Screen Off Karke Video Record Kaise Kare
तो सबसे पहले अपने फोन में यह App Download कर ले उसके बाद आपको कुछ Steps Follow करना है जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में इस App को ओपन करें।
2. अब आपको यहां एक Video Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. अब आपसे आपकी Camera का और Microphone का Permission मांगेगा उसे Allow करें।
4. फिर आपके सामने Display Overlay Permission मांगेगा उसे Allow करें।
5. अब आपको यहां एक Record button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
6. अब आपका Video Record होना Start हो जाएगा।
7. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फिर से आप इस App को ओपन करें और Video Button पर क्लिक करें आपका Video Recording होना बंद हो जाएगा।
नोट – जब Video Record होना स्टार्ट हो जाता है तब आप अपने फोन की स्क्रीन बंद कर सकते हैं अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं।
लेकिन Video Record होता रहेगा, तो इस तरह से आप मोबाइल की स्क्रीन बंद करके Video Record कर सकते हैं।
Video Recording Kaha Save Hogi
अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि हम जो Video Recording करेंगे वह हमें दिखाई कैसे देगा।
इसके लिए आप अपना App ओपन करें और इसके होम पेज पर एक आपको File Icon दिखाई देगा।
अब आप उस File Icon पर क्लिक करें यहां पर आपकी सारी Video Recording दिखाई देंगे।
Background Video Recoding App Features
दोस्तों Background Video Recorder में बहुत सारे Fracture हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं।
इस App के फीचर यूज करने के लिए आपको इसके Home Page पर एक सेटिंग का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करें।
कुछ इस प्रकार हैं जैसा और को नीचे दिखाया गया है।
1. Video Camera
आपको एक Video Camera का विकल्प दिखाई देगा यहां पर आप अपना कैमरा चेंज कर सकते हैं।
Back Camera से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं या फिर आप Front Camera से।
2. Preview Size
यहां पर आपको एक Preview Size विकल्प मिलेगा इसका मतलब है कि आप वीडियो किस साइज का रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
Small Size, Midium Size, Large Size जिसमें करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
3. Video Path
Video Path का मतलब है की इस App से वीडियो रिकॉर्ड की गई आपकी कहां पर Save होगी वह यहां बताया गया है।
4. App Lock
आपको एक हसी कल मिलेगा ऐप लॉक इसका मतलब है कि आप अपने इस App में लॉक भी लगा सकते हैं।
इस विकल्प पर क्लिक करें और अपना एक Lock Set कर लें और आपका वही Lock सेट हो जाएगा इस App पर।
Download Now
फिर आप जब भी इस App को ओपन करेंगे आपको यही लॉक डालना होगा।
वीडियो देखें
दोस्तों अगर आपको पोस्ट करते समय कोई भी परेशानी हुई हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,
वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े
- Mobikwik Zip Balance Se Bijli Bill Jama Kaise Kare ?
- WhatsApp Status Download Kaise Kare?
- Instagram Se Photo Download Kaise Kare?
- Bina Seen Kiye WhatsApp Status Kaise Dekhe ?
- Paytm Se Loan EMI Kist Jama Kaise Kare
- Facebook Se Photo Download Kaise Kare ?
- Instagram Story Download Kaise Kare With
- Passport Size Photo Kaise Banaye ( मोबाइल से )
- Notification Bar Me Photo Kaise Lagaye
- Photo Ko Full HD Kaise Banaye ( 100% Working )
- Insta Pro Update Letest Version
निष्कर्स –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप से गए होंगे कि Screen Off Karke Video Record Kaise Kare ।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
Follow Me – Youtube , Facebook , Telegram , Twitter .