Introduction
UP Board Results Check – Friends, today in this post, you will get to learn how to check UP Board Result 10th, 12th 2025( UP Board Results Check 10th, 12th, Online 2025 ) ।
दोस्तों क्या आप भी कक्षा 10th और कक्षा 12th का रिजल्ट देखना चाहते हैं अपने मोबाइल से घर बैठे तो आप कैसे देख सकते हैं।
इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है की आप अपना रिजल्ट कक्षा 10th और कक्षा 12th 2025 का ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं।
अगर आप भी कक्षा 10th और 12th का Exam दे चुके हैं या आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट ऑनलाइन निकाल के डाउनलोड करना चाहते हैं।
तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे।
की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट किस वेबसाइट पर देखने को मिलेगा और कैसे हम इसे निकाल सकते हैं।
क्योंकि आप सभी लोगों को पता होगा की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

कक्षा 10th और कक्षा 12th का रिजल्ट 2023 चेक करने का तारीख आ चुका है जो आप अपने मोबाइल में चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कब निकलेगा ?
यूपी बोर्ड ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UPMSP ) पंजीकरण छात्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो रहा है।
UP Board Result संभवत है अप्रैल 2025 या मई 2025 के पहले सप्ताह में निकलेगा।
UP Board Results Check करने की वेबसाइट
सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने की कौन-कौन सी वेबसाइट है।
क्योंकि इन्हीं वेबसाइट पर आप अपना कक्षा 10th और कक्षा 12th का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
1. upmsp.sdu.in
2. upresults.nic.in
3. results.upmsp.edu.in
4. upmspresults.up.nic.in
( UP Board Results Check 10th 12th Online 2025 )
यह कुछ वेबसाइट है जिनका आप यूज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board Results 2025 Kaise Dekhe
दोस्तों अब जान लेते हैं कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे हम देख सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ Steps Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser ओपन करें।
2. अब आपको यहां पर सर्च करना है upmsp.edu.in
3. अब आपके सामने Official Website आ जाएगा इसे ओपन करें
4. यहां पर आपको कोने में 3dot दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. अब आपको यहां परीक्षाफल विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
6. फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
7. कक्षा 10th का रिजल्ट और कक्षा 12th का रिजल्ट चेक करें।
8. आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
9. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर आपको अपना जनपद और परीक्षा वर्ष और रोल नंबर डालना है।
10. उसके बाद नीचे view results बटन पर क्लिक करें।
OPEN WEBSITE
फिर अब आपका रिजल्ट दिखाई दे जाएगा फिर आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप कक्षा 10th या फिर कक्षा 12th का रिजल्ट चेक कर सकते हैं 2025 में।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे देखें ?
UP Board Results 2025 कक्षा 10th और कक्षा 12th का रिजल्ट देखने के लिए यूपी upmsp.edu.in की वेबसाइट पर जाएं या फिर upresults.nic.in पर जाएं और अपना यूपी बोर्ड 2025 का Results देखें।
UP Board Results Check @upresults.nic.in
दोस्तों यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10 और 12 का upresults.nic.in वेबसाइट से कैसे चेक करें।
इसके लिए आपको कुछ Steps Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser ओपन करें और फिर सर्च करें upresults.nic.in I
2. अब आप इस वेबसाइट को ओपन कर ले।
3. आपके सामने इस वेबसाइट का Home Page दिखाई देगा।
4. यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे कक्षा 10th रिजल्ट चेक करें और कक्षा 12th रिजल्ट चेक करें।
5. आप जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
6. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर आपको अपना रोल नंबर और अपने स्कूल का कोड डाल देना है।
7. फिर आपको एक Capcha दिखाई देगा उसे डालें और Submit Button पर क्लिक करें।
Second Link – OPEN
इस वेबसाइट पर इतना काम करते ही आपका Results आपके सामने आ जाएगा और उसे देखें फिर आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
तो इस तरह आप अपने मोबाइल में upresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर यूपी बोर्ड 2025 का Results Check कर सकते हैं।
UP Board Results Check 2025 Oficial Website
उत्तर प्रदेश रिज़ल्ट – upresults.nic.in
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) -upmsp.edu.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने की यह Official Website है इन पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े –
- Photo Ko Full HD Kaise Banaye
- Android Apps Ka Icon Change Kaise Kare?
- Video ka Size (MB) Kam Kaise Kare (100MB -10MB)
- Photo Ka Size Kam Kaise Kare (500KB-50KB)?
- Passport Size Photo Kaise Banaye
- Automatically Wallpaper Change In Home And Lock Screen?
- Calculator App में फोटो वीडियो कैसे छुपाए ?
- Whatsapp ki photo gallery me kaise laye ?
- WhatsApp में Link Device Option कैसे चालू करें ?
- Aadhar UPI New Bank List: 2025
- आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं ?
- Google Pay अकाउंट Delete कैसे करें ?
- WhatsApp par lock kaise lagaye
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप स गए होंगे कि UP Board Results Check 10th, 12th, Online 2025 .
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
Follow Me –
धन्यवाद।