Android phone

मोबाइल में Theme चेंज कैसे करें ?

Introduction – 

Android Phone Theme Change –  दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि मोबाइल में Theme चेंज कैसे करें।

क्या आप भी एक Android Phone चलाते हैं और अपने मोबाइल में Theme को बदलना चाहते हैं और आपको नहीं पता है।

तो फिर आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी के साथ बताया गया है।

के किसी भी मोबाइल में Theme को कैसे चेंज करते हैं अपने हिसाब से कोई भी दूसरा Theme कैसे लगाएं।

क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं मोबाइल कंपनी की तरफ से एक Theme Apply होता है हमारे फोन में वही हमें देखने को मिलता है।

जब हम मोबाइल को कुछ दिनों तक यूज करते हैं तब हमें यह Theme पसंद नहीं आता है और हम इसे बदलना चाहते हैं तो कैसे बदलेंगे वही आज आप सीख जाएंगे।

अपने मोबाइल में आप एक से बढ़कर एक Theme लगा सकते हैं जिससे आपका मोबाइल फोन बहुत ज्यादा खूबसूरत देखने में लगेगा।

मोबाइल में theme चेंज कैसे करें

चलो सीख लेते हैं कि कैसे किसी भी Android Phone में Theme को Change करना है।

फोन में Theme चेंज कैसे करें 

दोस्तों आपके पास कोई भी कंपनी का फोन हो आप आसानी से अपने फोन का Theme चेंज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई भी पैसा भी देना नहीं पड़ेगा और किसी भी App को Download नहीं करना पड़ेगा।

क्योंकि आपके फोन में कंपनी की तरफ से एक Theme Setting या फिर Theme App दिया जाता है।

आप अपने फोन में उसी Setting या Theme App का यूज करके कोई भी Theme Apply कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे Theme मिल जाते हैं।

  Install Now

मोबाइल में Theme चेंज करने का तरीका 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि मोबाइल में Theme Change करने का कौन सा और कैसा तरीका है।

Theme को चेंज करने के लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल का Setting ओपन करें।

2. अब आपको यहां Search करना है Theme आपके सामने थीम सेटिंग आ जाएगा।

3. आपको इस सेटिंग पर क्लिक कर देना।

( अगर आपके फोन में थीम सेटिंग नहीं मिल रहा है तो आपके फोन में Theme App होगा उसे ओपन करें। )

4. अब आपको यहां पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको Theme Option पर क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने बहुत सारी Theme आ जाएंगे जिस Theme को Apply करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

6. Theme पर क्लिक करने के बाद आपको Download Button मिलेगा Download Button पर क्लिक करें।

7. Download होने के बाद Apply Button मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

Not – अप्लाई करने से पहले आपको यहां कुछ विकल्प दिखाई देंगे कि आप इस Theme को कहां-कहां पर Apply करना चाहते हैं।

जैसेApp Icon, System, Lock Screen, Home Screen .. इत्यादि

आप जहां पर भी अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें Select करें और Apply Button पर क्लिक कर दें।

मोबाइल में theme चेंज कैसे करें

इस तरह से आप किसी भी फोन में Theme को चेंज कर सकते हैं

Theme चेंज करने से क्या होगा 

अगर आप अपने फोन में Theme को Change कर लेते हैं तो आपके मोबाइल फोन का जो Looks होता है पूरी तरीके से चेंज हो जाता है।

और आपका फोन देखने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगने लगता है।

Theme बदलने से क्या कुछ डिलीट होगा 

क्या आपके मन में कुछ इस तरह से प्रश्न आ रहा है कि theme बदलने से क्या हमारे फोन में कुछ डिलीट होगा।

तो आपके मन में यह प्रश्न बिल्कुल सही है क्योंकि आपको पता होना चाहिए।

किसी भी फोन में Theme को चेंज करने से आपके फोन का पूरा लुक चेंज हो जाता है।

लेकिन आपके फोन से कुछ भी डिलीट नहीं होगा App , Photo , Video , Documents कुछ भी नहीं।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ते समय कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह Video देख लीजिए।

  वीडियो देखें

ऊपर आपको वीडियो देखें बटन पर क्लिक करना है और वीडियो YouTube पर ओपन हो जाएगा इसे मैंने ही अपलोड किया है।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आप से गए होंगे कि मोबाइल में Theme चेंज कैसे करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button