App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं
App hide kaise kare mobile mein / app कैसे छुपाएं –
Introduction – नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि मोबाइल में apps hide कैसे करते हैं या App hide kaise kare mobile mein, अगर आप पोस्ट पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको पता चल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में बहुत सारे ऐसे app होते हैं जिसे आप छुपाना चाहते हैं ताकि उन app को कोई दूसरा ना देख सके जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, message, telegram, .. इत्यादि।
ऐसे में हमारे पास बहुत बड़ी प्रॉब्लम आ जाती है कभी-कभी तब हम सोचते हैं कि किसी app को कैसे छुपाते हैं मोबाइल में तो आज इस पोस्ट के अंदर आपको पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़े –
- App me lock kaise lagaye | App पर लॉक कैसे लगाते है
- Delete photo wapas kaise laye mobile mein
- WhatsApp delete message recovery / डिलीट मैसेज वापस लाओ
App hide kaise kare mobile mein –
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि मोबाइल में किसी भी app को hide करने का दो आसान तरीका है
- Mobile सेटिंग से
- App Download करके
अब आपको पता चल गया होगा कि app को छुपाने का दो आसान तरीका कौन सा है
Mobile सेटिंग से App hide कैसे करें –
दोस्तों अब बात करेंगे कि मोबाइल की सेटिंग से किसी भी app को hide कैसे करते हैं या छपाया जाता है –
इसके लिए आपको कुछ step follow करना होगा जो आपको आगे बताए गए हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल का सेटिंग open करेंगे
- सेटिंग open करने के बाद आपको search करना होगा hidden app।
- जैसे ही आप hide app search करेंगे आपके सामने सेटिंग आ जाएगा।
- अब आप इस सेटिंग पर क्लिक कर देंगे
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके फोन के सारे App आपको देखने को मिलेंगे।
- फिर आप जिस app को hide करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके select कर लेंगे।
- Select करते ही आपका वह app आपके फोन के होम स्क्रीन से hide हो जाएगा।
अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल की सेटिंग से किसी भी app को hide कैसे करते हैं या छुपाते हैं।
इसे भी पढ़े –
- GB WhatsApp Update कैसे करें – Latest Version
- Yo WhatsApp Update कैसे करें , Latest Version
- Fm WhatsApp Update कैसे करें – Letest Version
App Download करके Hide kaise kare –
दोस्तों अब बात करेंगे कि किसी भी app को डाउनलोड करके मोबाइल में app hide कैसे करते हैं
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक app Download करना होगा
- जिसका नाम Apex launcher।
- जैसे ही app डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद ओपन कर देना है
- ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन देना होगा
- उसके बाद आपको अपने फोन में इस app को default launcher बनाना होगा।
- उसके बाद यह app पूरी तरीके से ओपन हो जाएगा।
- अब आपको अपने होम स्क्रीन में laung press करना है
- लोंग प्रेस करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरीके से इमेज आ जाएगा जैसा दर्शाया गया है
- आपको यहां पर hidden app सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद आपके फोन के सारे app आ जाएंगे।
- अब जिस app को hide करना चाहते हैं उसे select कर लेंगे।
Select करते हैं आपके वह app आपके फोन के होम स्क्रीन से hide हो जाएंगे तो इस तरीके से app डाउनलोड करके मोबाइल में app छुपाते हैं।
इसे भी पढ़े –
- Android फोन को iPhone कैसे बनाएं
- जितनी चाहो उतनी Ram बढ़ाएं मोबाइल में
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
निष्कर्ष – तो अब आपको पता चल गया होगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कि मोबाइल में app hide कैसे करें या app hide kaise kare mobile mein, और आप सीख गए होंगे।
मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट– Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद !