Call Par Voice Change Kaise Kare
Introduction –
Voice कैसे बदलें – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Call par voice change kaise kare।
दोस्तों जैसा कि आपने कभी ना कभी सोचा होगा कि Voice को Change करके बात कैसे किया जाता है अगर आप भी यह सोचते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए।
क्योंकि इस पोस्ट के अंदर आपको पता चल जाएगा कि आवाज बदलकर बात कैसे कर सकते हैं।
यहां पर आपको एक ऐसे कमाल के App के बारे में बताएंगे जिससे यूज़ करके आप किसी से भी अपनी आवाज बदल कर बात कर सकते हैं।
Female की आवाज में Girl की आवाज में और भी बहुत सारी Voice यहां पर मिल जाते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि आखिरकार कॉल करते समय अपनी आवाज को कैसे बदले।
Call करते समय आवाज बदलने वाला App –
दोस्तों आपको अपने फोन में एक App डाउनलोड करना होगा।
सबसे पहले अपने फोन में Play Store को ओपन करें और वहां Search करें Magic Call Voice Changer और Install कर ले।
हम आपको इस App Download Link नीचे दे देंगे उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
आप इस App की मदद से कॉल करते समय अपनी आवाज को Female में बदलकर बात कर सकते हैं।
WhatsApp chat par lock kaise lagaye / पर्सनल चैट लॉक करें
लड़की की आवाज में कॉल कैसे करें
अब आपने फोन में इस App को Download कर लिया होगा।
1. App को डाउनलोड करके Open करें।
2. जैसे ही App को ओपन करेंगे आपको Countinue बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. Countinue करने पर कुछ Permission मांगेगा आपको Permission Allow कर देना है।
4. अब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर Request OTP पर क्लिक करना है।
5. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह यहां डालें और Verify OTP पर क्लिक करें।
6. अब यह पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
7. आपको इस App के Home Page पर दो ऑप्शन मिलेंगे एक Voice और दूसरा Background।
8. आपको Voice Option में बहुत सारे Voice चेंज करने के ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे – Female, Jarvis, Santa, Kid, Male, Narmal it’s .
9. आप जिस आवाज में कॉल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
10. जैसे ही क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक Test और दूसरा Call।
11. यहां पर आप सबसे पहले अपनी आवाज को Test कर सकते हैं Test ऑप्शन पर क्लिक करके।
12. फिर आप Call के ऑप्शन पर क्लिक करें।
13. कॉल पर क्लिक करते ही आपके फोन के सारे नंबर आ जाएंगे।
14. जिसे भी कॉल लगाना चाहते हैं उसे यहां से Call करें।
और फिर आपकी Call Start हो जाएगी।
दोस्तों अगर आप कॉल करते समय अपनी बैकग्राउंड आवाज को चेंज करना चाहते हैं तो आप यहां से Change भी कर सकते हैं। यहां पर आपको एक Option मिलता है Background उस पर क्लिक करें।
और आपको यहां पर बहुत सारे बैकग्राउंड आवाज मिलेंगे जो चाहो वह आप यूज कर सकते हैं कॉल करते समय।
इसे भी पड़े –
- WhatsApp par lock kaise lagaye
- Charging Animation Me Photo Apply kaise kare /फोटो लगाए ?
- Phone me keyboard change kaise kare
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि call par voice change kaise kare.
मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।