Paytm Account kaise banaye 2024 / Full Information
Introduction –
Paytm Account Create – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Paytm अकाउंट कैसे बनाएं या बनाते हैं।
दोस्तों आप भी Paytm App का यूज करना चाहते हैं और अपने मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप कैसे बनाएंगे अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लेंगे तो आपको पता चल जाएगा।
क्योंकि आप सभी लोग जानते होंगे पेटीएम एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।
क्योंकि हम अपने आसपास सभी से इसके बारे में बहुत सुना करते हैं जब भी कोई पेमेंट ट्रांसफर करने का काम आता है तो लोग कहते हैं पेटीएम कर देना।
अगर आप भी पेटीएम ऐप चलाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि पेटीएम एप से क्या-क्या होता है और आईडी कैसे बनता है तो फिर इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
Get ₹ 50 cashback download, create an new account 👇👇
Note – अगर आप Paytm App यहां से डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹50 का Cashback मिलेगा नया अकाउंट बनाने का जब अपना पहला ट्रांजैक्शन करेंगे।
Paytm क्या है
पेटीएम ऐप भारत का एक ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका प्रारंभ 2010 में किया गया था।
सबसे पहले पेटीएम ऐप से मोबाइल रिचार्ज और डीटीएच रिचार्ज किया जाता था।
लेकिन अब पेटीएम एप लगभग ऑनलाइन सभी कामों में यूज किया जाता है।
पेटीएम ऐप के मालिक यानी कि फाउंडर का नाम है विजय शेखर शर्मा है।
पेटीएम की मालिकाना कंपनी का नाम One97 Communications है।
Paytm अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों अब बात करेंगे कि पेटीएम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं या कैसे बनाया जाता है।
सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को डाउनलोड करें।
इसे आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं Play Store में Search करें पेटीएम आपके सामने सबसे पहले नंबर पर आ जाएगा।
इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है और 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
इसीलिए कहते हैं यह App बहुत ही पॉपुलर है और बहुत ही आसान है जो समझ में आ जाता है।
Paytm App का Download Link आपको नीचे दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट – अगर आप लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको अकाउंट बनाने पर ₹50 का कैशबैक मिलेगा जब आप पहला Translation करेंगे।
How to New Paytm Account
अब आपके फोन में Paytm App Download हो गया होगा।
1. आपको अपने फोन में इस App को Download एंड Install करके ओपन करना है।
2. जैसे ही आप ओपन करेंगे आपको यहां अपना Mobile Number डालना है।
3. मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके बैंक से कनेक्ट हो।
4 फिर Next Button पर क्लिक करें एक OTP आएगा वह OTP डाल दें।
5. OTP डालते ही आपका अकाउंट यहां पर बन जाएगा।
इस तरह से आपका पेटीएम अकाउंट बन जाता है।
लेकिन आप अभी पेटीएम से कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको अपना Bank Account Add करना होगा।
Paytm में बैंक Add कैसे करें
आप जानते हैं कि Paytm App में बैंक अकाउंट कैसे लिंक किया जाता है।
1. सबसे पहले अपना Paytm App ओपन करें।
2. आपको सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
3. यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Link Bank Account उस पर क्लिक करें।
4. अब आपको सारे बैंक दिखाई देंगे यहां पर अपना बैंक Select करें।
5. बैंक को सेलेक्ट करते ही आपका मोबाइल नंबर Verify होना Start हो जाएगा।
6. कुछ ही सेकंड के बाद आपका बैंक यहां पर Add हो जाएगा।
7. अब आपको अपने बैंक अकाउंट का UPI Pin Set करना होगा।
Dream 11 App Download Kaise Kare / Original
Paytm में UPI Pin Set कैसे करें
अब आपको पेटीएम एप से बाहर निकल कर फिर से पेटीएम ऐप ओपन करना है।
जैसे ही Paytm को ओपन करेंगे आपको यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Balance / History का उस पर क्लिक करें।
1. Balance and History ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
2. यहां पर आपने जितने Bank Add किए होंगे सारे देखने को मिलेंगे।
3. अब आप जिस बैंक का UPI Pin बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
4. क्लिक करते ही यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे Remove Bank और Set UPI Pin।
5. आपको Set UPI Pin पर क्लिक करना है।
6. अब आपसे आपके बैंक के ATM Card का डिटेल से पूछा जाएगा।
7. यहां पर आपको अपने ATM Card के सबसे आखरी के 6 अंक और Expiry Date डेट डाल देना है।
8. फिर Next Button पर क्लिक करें आपके बैंक की तरफ से एक OTP आएगा वह यहां डालें।
9. अब आपके सामने Page आ जाएगा जहां से अपना New UPI Pin बना लेंगे।
तो इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट का Paytm App में UPI Pin बना सकते हैं।
अब आप पेटीएम एप्लीकेशन से कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपना बैलेंस देख सकते हैं मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
वीडियो देखें –
Paytm Customer Care Service
दोस्तों आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा अगर आपको पेटीएम में अकाउंट बनाने पर या फिर बैंक ऐड करने पर या फिर UPI Pin बनाने पर।
आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप पेटीएम के कस्टमर केयर से कांटेक्ट कैसे करेंगे।
अगर पेमेंट ट्रांसफर करते समय आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कैसे Paytm कस्टमर से बात करेंगे।
इसके लिए आप ध्यान से देखिए नीचे आपको पेटीएम कस्टमर सर्विस की सारी डिटेल्स दी गई है जिसके जरिए आप कांटेक्ट कर सकते हैं।
Customer Service:
Bank, Wallet and Payments
+91 120 445 6456
Paytm Mall Shopping Order
+91 120 460 6060
Movies and Even Tickets
+91 120 472 8728
Paytm Email – care@paytm.com
Oficial Website – paytm.com
इसे भी पढ़े –
- Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं ? 2023
- Dream 11 से पैसे कैसे निकाले / बैंक में भेजे
- Dream 11 Me Purana I’d Login Kaise kare?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आपसे के होंगे कि Paytm अकाउंट कैसे बनाएं या बनाया जाता है।
मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।