How to

Aadhar Card ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?

– Introduction – 

आज की इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आधार कार्ड को लॉक करने के फीचर के बारे में बात करने वाला हूं की ये क्या होता है और इसका उपयोग हम कैसे करेंगें

इसीलिए अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ते रहिए और आप भी सीख जाएंगे की Aadhar Card ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?

– What is this Feature

इससे आप अपने आधार को Lock कर सकते हैं जिसके बाद इसे कहीं पर भी यूज नहीं किया जा सकता है

क्योंकि आपने इसे लॉक कर दिया है जब तक आप इसे Unlock नहीं करोगे तब तक इससे कुछ भी नहीं होगा।

– Benefits of This Feature – 

इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि अगर आपको इसे कहीं पर नहीं लगाना है तो आप इसे Lock कर देंगें

जिससे आपके आधार को कोई दूसरा कहीं पर नहीं लगा पाएगा और आप इसके गलत यूजेस से बचेंगे

और फिर कभी अगर आपको इसे कहीं पर यूज करना हुआ तो आप इसे unlock कर लेंगें।

– लॉक करने पर इसमें क्या होता है – 

यह पूरी तरह से लॉक हो जाता है और फिर कोई OTP या ( Fingerprint Face Iris ) Authentication इससे नहीं होता है

जिससे यह कहीं पर भी काम नहीं करता है

– How to Lock Aadhaar Card – 

Aadhar Card को लॉक करने के लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा

और इसमें आपको इसे लॉक करने का एक ऑप्शन ( Lock/Unlock Aadhar) दिखाई देगा

तो उसी पर आपको क्लिक कर देना है

और उसके बाद आप इसके official page पर आ जायेंगे जिसकी Link मैं इसी पोस्ट के अंदर दे दूंगा

आधार को लॉक करने से पहले आपको इसका VID Number Generate करना होगा

जिसे आप VID Generater पर क्लिक करके Generate कर सकते हैं

और उसके बाद आप Lock/Unlock Aadhar पर क्लिक करके Next पर क्लीक करेंगें

फिर आपको Lock Aadhar को Select करना है

फिर अपनी सारी Details को डाल देंगें और फिर आपका जो आधार कार्ड है वो Lock हो जायेगा।

– How to Unlock Aadhar Card – 

Unlock करने के लिए भी आपको फिर से इसी पेज पर आना होगा

उसके बाद Next पर क्लिक करेंगें और फिर Unlock Aadhar को Select करेंगे

उसके बाद जो आपने अपने आधार का VID Number Generate किया था

उसे आप यहां पर डालेंगें और फिर आपका जो आधार कार्ड है वो Unlock हो जायेगा

– Conclusion – 

तो इस प्रकार से दोस्तों आप भी अपना आधार कार्ड Lock aur Unlock कर सकते हैं जोकि मैंने आपको बता दिया है

वीडियो देखें

Link – https://myaadhaar.uidai.gov.in/

लेकिन अगर आपको इसमें कुछ समझ में न आया हो तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हैं

जिसमें मैंने विडियो के थ्रू बताया हुआ है की Aadhar Card ko Lock aur Unlock kaise karte hai ?

 

धन्यवाद

इसे भी पढ़ें –

  1. Aadhar Card me Biometric ko Lock aur Unlock kaise karte hain ?
  2. Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Karen ?
  3. Aadhar Card Download Kaise Kare ? नया तारीका
  4. Pan Card Kaise Download Karen ? How to download pan card
  5. PAN card me mobile number aur email ID kaise change karen ?
  6. Digilocker New Account कैसे बनाएं/ Digilocker New Registration
  7. Winzo App Download Kaise kare/ Android Phone

Related Articles

Back to top button