How to

Angel One में पैसे Add कैसे करें ? पूरी जानकारी

Introduction –

Funds Add in Angel One – दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा कि Angel One में फंड Send कैसे करें या Angel One में पैसे Add कैसे करें।

क्या आपने भी एक Demat Account Angel One App  में ओपन किया है और अब आप अपना पैसा यहां पर Add करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि पैसा Add कैसे करते हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताएंगे कि पैसे Add कैसे किए जाते हैं Angel One के डिमैट अकाउंट में।

क्योंकि आप जब तक यहां बैलेंस ऐड नहीं करेंगे तब तक आप कहीं पर भी इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग नहीं कर सकते।

चलो सीख लेते हैं कि कैसे हम अपना बैलेंस यहां पर Add करेंगे।

Angel One Fund Add कैसे करें

दोस्तों Angel One में पैसे Add करने के लिए सबसे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है।

जब आपने अपना Account Open किया होगा तब आपके बैंक की सारी डिटेल्स मांगी गई होगी।

फिर आपका बैंक यहां Verify हो गया होगा।

अगर आपका बैंक Verify नहीं है तो सबसे पहले अपना यहां बैंक अकाउंट Add करके उसे verify कर ले।

♥- Groww Demat account Opening /पूरी जानकारी

फिर आप यहां आसानी से एंजल वन एप में अपना पैसा Add कर सकते हैं।

Angel One में पैसे कैसे Add करें 

आपके Angel One App में जो बैंक Add है वह Verify हो गया होगा अब जान लेते हैं कि बैलेंस Add कैसे करें।

1. सबसे पहले आप अपने फोन में Angel One App ओपन करें।

2. अब आप यहां सबसे नीचे Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. Account के ऑप्शन पर क्लिक करने में एक ऑप्शन मिलेगा Add Funds उस पर क्लिक करें।

4. यहां पर आप जितना Paisa Add करना चाहते हैं उतना पैसा यहां डालें।

5. पैसा डालते ही आपके सामने आपका Bank, UPI, Net Banking ऑप्शन मिलेंगे।

6. आप जहां से भी पैसा Add करना चाहते हैं वह ऑप्शन Select करें।

अगर आप PhonePe और Paytm और Google Pay ऐसी एप्लीकेशन यूज करते हैं तो आप इनसे भी अपना पैसा यहां Add कर सकते हैं।

बस आपको अपने PhonePe , Paytm , Google Pay का UPI यहां पर डालें और Send पर क्लिक करें।

आपके उस App में एक Payment Request जाएगा।

जिस App का आपने upi id यहां पर डालेंगे।

फिर अपना वह App ओपन करें UPI पिन डालें और आपका पैसा यहां पर Add हो जाएगा।

Angel One me fund add kaise kare
Angel One के account में funds add kaise kare

Note – आपको एक बात हमेशा याद रखना है कि यहां पर पैसे सिर्फ आपके ही बैंक से Add होंगे किसी family members के बैंक से Add नहीं होंगे।

Samsung फोन Reset कैसे करें ?/Format करना सीखें

Angel One Account Opening Process  

अगर आप अपने Family Members के किसी का भी Angel One Account ओपन करना चाहते हैं तो मैंने इस पर एक पोस्ट लिखा हुआ है।

इस पोस्ट का लिंक आपको यहां दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके यह पोस्ट पढ़ ले।

Angel One Demat Account Opening   

आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले लें।

इसे भी पढ़े – 

निष्कर्ष – 

मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़ा होगा तो आज आप ही गए होंगे कि Angel One में पैसे Add कैसे करें

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button