Charging Animation Me Photo Apply kaise kare /फोटो लगाए ?
Introduction –
चार्जिंग स्क्रीन में फोटो कैसे लगाएं – दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि अगर आपके पास Android Phone है और आप अपने Android Phone को रोज रोज चार्ज करते हैं तो Charging Animation Me Photo Apply kaise kare या कैसे लगा सकते हैं।
जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे फोन में वही घिसा पिटा मोबाइल कंपनी की तरफ से एक Charging Animation दिया जाता है।
हमारे मन में तरह-तरह के प्रश्न आते हैं कि जैसे हम अपने फोन के Charging Animation को चेंज कैसे करें या इसमें फोटो कैसे लगाएं और भी।
अगर आप भी इसी तरह के प्रश्न से परेशान हैं या आप चाहते हैं कि Charging Animation को चेंज कैसे करें या अपना फोटो Apply कैसे करें।
तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए आप सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट के अंदर आपको पूरी जानकारी मिलेगा कि अपना फोटो अप्लाई कैसे किया जाता है।
Charging Animation Change kaise kare –
आप अपने फोन में Charging Animation को बहुत ही आसान तरीके से Change कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।
फिर आप इस App की मदद से अपना फोटो भी लगा सकते हैं चार्जिंग स्क्रीन पर।
सबसे पहले Play Store से इस App को डाउनलोड कर ले ।
आपको नीचे Download App बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके Direct Download कर ले।
इसे भी पढ़ें –
- Phone me keyboard change kaise kare
- Mobile ki awaj kaise badaye / आवाज बढ़ाने का तरीका
- नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए – पूरी जानकारी
Charging Animation Photo Apply
अब आपको अपने फोन की चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो सेट करने के लिए इस App को Open करना है और Setup करना है।
1. सबसे पहले App को Download And Install कर ले।
2. फिर इसे Open करें और Permission Allow कर दें।
3. यहां पर आपको बहुत सारे Adds देखने को मिलेंगे तो अपने फोन का Internet Off भी कर दें।
4. अब आपको Let’s Start बटन पर क्लिक करना है।
5. फिर एक Pop-up आएगा Draw Over Other Apps यहां पर Yes करना है।
6. फिर इस App का Homepage आ जाएगा।
7. यहां पर आपको एक Option मिलेगा Charging Animation उस पर क्लिक करें।
8. यहां पर आपको बहुत सारे Animation मिल जाएंगे।
9. अपना मनपसंद Animation डाउनलोड कर ले।
10. फिर सेट करने के लिए उसी Animation पर क्लिक करें और Write Tik मिलेगा उस पर क्लिक करें।
11. अपने गैलरी से फोटो लगाने के लिए यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Custom Animation उस पर क्लिक करें।
12. आपका गैलरी ओपन हो जाएगा Photo Select करें।
13. फिर Apply पर क्लिक करें।
14. फोटो कितने सेकेंड के लिए लगाना चाहते हैं अपना समय Select करें।
15. फिर Apply पर क्लिक कर दें।
तो इस तरह से आप किसी भी फोन की चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो लगा सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि charging animation mein photo kaise lagaen.
मैं आशा करूंगा कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट – Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।