App

Clap to Find App Use Kaise Kare / Full Information

ताली बजाने वाला App

Introduction –

Clap to find Android phone – Friends, today in this post, you will get to learn how to use the Clap to Find app ( Clap to Find App Use Kaise Kare ).

दोस्तों क्या आप भी Android Phone उसे करते हैं और आप अपने फोन में Clap to Find App इस्तेमाल करना चाहते हैं।

लेकिन आपको इस App के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए।

क्योंकि इस App के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ यहां पर बताया हुआ है।

यह App Android Phone में बहुत ही इंपॉर्टेंट हो जाता है क्योंकि इस ऐप में से अपने मोबाइल को ताली बजाकर ढूंढ सकते हैं।

Clap to Find App Use Kaise Kare

जैसे हम अपने मोबाइल को घर में कहीं पर रख देते हैं तो हमें याद नहीं रहता है कि हमने फोन कहां पर रखा है।

तो आप इस App का यूज करके अपने फोन को ताली बजाकर ढूंढ सकते हैं।

How to Use Clap to Find App in Android Phone

, दोस्तों अब जान लेते हैं कि इस App का इस्तेमाल कैसे करें अपने मोबाइल पर।

इस App को आप प्ले स्टोर से पड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आपको नीचे इस ऐप का डाउनलोड बटन मिल जाएगा।

आप उसे पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

जब हम इस App को चालू करते हैं तब इसमें हमारे हाथों से ताली की आवाज इस App में रिकॉर्ड हो जाती है।

उसके बाद जब अपने हाथों से अपना ताली बजाते हैं तो फिर आपके फोन में इस App के द्वारा एक रिंगटोन बजना स्टार्ट हो जाता है।

जिससे हमें पता चल जाता है कि हमारा फोन कहां पर रखा हुआ है।

Clap to Find App Setup Kaise Kare

सबसे पहले इस App को अपने फोन में डाउनलोड कर ले।

1. आप इस App को ओपन करें अपने फोन पर।

2. App का होम पेज दिखाई देगा और कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow करें।

3. आपको Get Started बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Clap to Find App Use Kaise Kare

4. अब आपके यहां Clap to start लिखा हुआ आएगा तो यहां अपना ताली बजाना है।

5. यहां आपको लगातार तीन बार अपनी ताली बजाना होगा और उसके बाद एस बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

Clap to Find App Use Kaise Kare

6. फिर आपको Ok Button मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।

7. अब यह App पूरी तरीके से चालू हो चुका है।

अगर आप चाहते हैं कि ताली बजाने पर हमारे मोबाइल में रिंगटोन और फ्लैशलाइट भी चले तो आपके ऊपर 3 डॉट बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

3 डॉट बटन पर क्लिक करें, फिर आपको सेटिंग विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

8. यहां आपको फ्लैश बटन दिखाई देगा उसे इनेबल करें।

Clap to Find App Use Kaise Kare

9. आपको नीचे Sensitivity 100% कर देना है और सेव करें।

बस अब आपके फोन में यह App कम करना स्टार्ट कर देगा।

  Download App

अपने फोन को कहीं पर भी रख दें और अपने दोनों हाथों से तीन बार ताली बजा दो आपके फोन में रिंगटोन और फ्रेंड्स लाइट जला स्टार्ट हो जाएगा।

आप याद रखें कि इस ऐप को बैकग्राउंड से रिमूव ना करें।

तो इस तरह आप अपने फोन में क्लैप टू फाइंड ऐप का उसे कर सकते हैं और आपको कोई भी परेशानी नहीं मिलेगी।

वीडियो देखें – 

दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए,

इसे YouTube पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़े –  

निष्कर्ष –

दोस्तों अगर आज आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आप स गए होंगे कि Clap to Find App Use Kaise Kare.

मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

धन्यवाद।

Follow Me – Instagram, Facebook, Twitter, linkedin, Pinterest, YouTube, WhatsApp,.. it’s

Related Articles

4 Comments

  1. Do you need targeted Customers emails and phone numbers , so I am here to help you check out my Fiverr 5 stares profile serving over 880 happy customers
    contact me here and tell me what you need ===== > https://tinyurl.com/3ckxfu2c
    See you there

    Regards
    Awals

  2. If you are facing any website issues, error, bugs or need any other help with your site?

    Then yes, you are in the right place. I am here to provide you 24/7 Support/help in order to solve your Website issue.

    contact me here and tell me what you need ===== > https://tinyurl.com/5n9y58yy

    See you there

    Regards
    Zack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button