Earn Money Online

Paytm से पैसे कैसे कमाए ? 2023

Introduction – 

Paytm Earn Money – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि पेटीएम एप से पैसे कैसे कमाते हैं या Paytm से पैसे कैसे कमाए। 

क्या आप भी पेटीएम ऐप यूज करते हैं और आपको नहीं पता है कि Paytm App से पैसा कैसे कमाते हैं यह कमाने का कौन-कौन सा तरीका है।

तो फिर आज आप सही पोस्ट पर आए हुए हैं इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ते रहिए हम आपको पेटीएम से पैसे कमाने का बहुत ही आसान और सबसे ज्यादा यूज करने वाला तरीका बताएंगे।

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि पेटीएम एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है देश में इस एप्लीकेशन को 60 मिलियन से ज्यादा लोग इसे यूज कर रहे हैं।

How to earn money from paytm

तो चलो शुरू करते हैं कि पेटीएम से पैसे कमाने का कौन सा तरीका है।

Paytm अकाउंट कैसे बनाएं ?

Paytm क्या है 

दोस्तों शुरू करने से पहले थोड़ा हम जान लेते हैं कि पेटीएम क्या है।

पेटीएम एक इंडिया का इकॉमर्स वेबसाइट एंड बैंकिंग एप्लीकेशन है।

इस ऐप से आप ऑनलाइन के लगभग सारे काम कर सकते हैं।

  • जैसे –  मनी ट्रांसफर रिचार्ज एंड बिल पेमेंट करना ऑनलाइन शॉपिंग करना और भी बहुत कुछ

पेटीएम एप्लीकेशन को 2010 में प्रारंभ किया गया था।

इस ऐप के मालिकाना कंपनी का नाम One97 Communications है और इस कंपनी के CEO का नाम विजय शेखर शर्मा है।

Google Pay अकाउंट कैसे बनाएं ?

Paytm से पैसे कमाने के तरीके 

अब जान लेते हैं कि पेटीएम से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं।

दोस्तों पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं।

लेकिन हम आपको 3 ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें आप आसानी से यूज करके पैसा कमा सकते हैं।

1. Cashback Offer 

2. Refer and Earn करके 

3. Promo Code यूज करके 

दोस्तों यह वह कुछ तरीके हैं जिन्हें आपको यूज़ करना है।

पेटीएम कैशबैक Offer से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पेटीएम में आपको हमेशा बहुत सारे ऑफर चलते रहते हैं।

How to earn money from paytm

आप इन ऑफर का यूज करके, Apply करके बहुत सारा कैशबैक कमा सकते हैं।

Apply कैसे करें 

1. सबसे पहले अपना Paytm Paytm App ओपन करें।

2. यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Welcome Offers या फिर Cashback का।

2. आपको इस पर क्लिक करना है।

4. अब आपको सारे Offers देखने को मिल जाएंगे जो अभी चल रहे होंगे।

5. बस आपको इन्हें ध्यान से एक बार पढ़ लेना है इसमें आपको सब कुछ बताया जाएगा।

यह ऑफर आप कैसे Activate कर सकते हैं और कैसे ले सकते हैं।

यहां पर आपको बताया जाएगा जैसे मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक कैसे ले सकते हैं इसके लिए उसमें आपको बताया जाएगा कि इतने रुपए का रिचार्ज करें।

  वीडियो देखें

फिर जो ऑफर चल रहा होगा उसी के हिसाब से ₹10, ₹20, ₹40, ₹50, ₹100, ₹150 कैशबैक आपको मिल जाएगा।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए /₹30,000 महीना ?

पेटीएम से Refer करके पैसा कैसे कमाते हैं 

दोस्तों बात करेंगे कि पेटीएम से अपने दोस्तों को Refer कर के पैसे कैसे कमा सकते हैं।

यह भी एक पेटीएम का ही ऑफर है इसमें आपको कभी ₹100 और कभी ₹151 और कभी तो ₹200 मिलते हैं।

जब आप अपने Friends को Invite करते हैं पेटीएम ऐप यूज करने के लिए।

Refer कैसे करें 

1. सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम एप ओपन करना है।

2. आपको यहां एक ऑप्शन मिलेगा दोस्तों को रेफर करें या Invite Friends

3. इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें फिर आपका WhatsApp ओपन हो जाएगा।

4. अपने फ्रेंड को Send कर दें या आप Link को कॉपी कर लें।

5. फिर आप जिसे चाहे उसे आप शेयर कर दें।

6. फिर आपका Friend आपके Link से पेटीएम एप डाउनलोड करेगा अकाउंट बनाएगा और पहला Transaction करेगा।

7. फिर आपको पेटीएम की तरफ से जो ऑफर चल रहा होगा वह कैशबैक मिल जाएगा।

  Download Paytm App

Note – आपको एक बात याद रखना है कि जिसे आप अपना Link शेयर करें वह पहली बार पेटीएम यूज़ करता हो।

PhonePe से पैसे कैसे कमाए / 500 रुपए रोज

पेटीएम में Promo Code Apply कैसे करें 

दोस्तों अब जान लेते हैं कि पेटीएम ऐप में Promo Code Apply करके पैसे कैसे कमाए।

पेटीएम ऐप में यह भी एक ऑप्शन बहुत ही पॉपुलर है जिसे आप यूज़ करके अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

Paytm से पैसे कमाने का तरीका

जैसा कि हम अपने आसपास सुना करते हैं कि पेटीएम से रिचार्ज करो और Promo Code Apply करो।

बिजली का बिल जमा करो ऑनलाइन शॉपिंग करो इन सारे ऑप्शन को यूज करने पर आपको यहां Promo Code Option मिलता है।

उसे आप अप्लाई करके बहुत सारा कैशबैक ले सकते हैं।

Promo Code Apply kare

1. सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप को ओपन करें।

2. अब आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें।

3. शॉपिंग करना चाहते हैं तो Offers पर क्लिक करें।

4. बिजली बिल जमा करना चाहते हैं तो Bill Payment पर क्लिक करें।

जैसे हम आपको बताने वाले हैं कि रिचार्ज करते समय Promo Code Apply कैसे करें।

5. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें जिसमें रिचार्ज करना चाहते हैं।

6. आपको अपना Plan Select करना है कि कौन सा रिचार्ज या कितने का रिचार्ज करना चाहते हैं।

7. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Promo Code

8. आपको Promo Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

9. अब यहां पर जितने सारे Offers चल रहे होंगे सारे दिखाई देंगे।

जैसे = ₹100 का रिचार्ज करने में आपको ₹10 का कैशबैक मिलेगा। 

₹200 का रिचार्ज करने पर आपको ₹20 का कैशबैक मिलेगा।

पेटीएम वॉलेट से रिचार्ज करने पर आपको ₹15 का कैशबैक मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको ₹50 का कैशबैक मिलेगा।

इस तरह के बहुत सारे आपको ऑफर मिलेंगे।

10. आप अपने हिसाब से अपना Offer Select और Apply करें।

11. फिर आप रिचार्ज Continue कर दें।

  वीडियो देखें

अब आप का रिचार्ज Complite होते ही 1 मिनट के अंदर आपका कैशबैक आपको मिल जाएगा।

> Dream 11 से पैसे कैसे निकाले / बैंक में भेजे

>Dream 11 App Download Kaise Kare / Original

Paytm में कैशबैक कैसे देखें

अब आप सोच रहे होंगे कि जो हमें कैशबैक मिलेगा उसे हम कैसे देखेंगे।

कैशबैक को देखने के लिए आपको पेटीएम के Home’ Page पर आना होगा।

अब आपको यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Cashback उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने पर जो भी आपको Cashback मिला होगा वह आप को दिखाई देगा।

उस पर क्लिक करके उसे Screch ( खुदरे )करें फिर आपका कैशबैक आपके Paytm Wallet में Add हो जाएगा।

Paytm से पैसे कमाने का तरीका
How to earn money from Paytm

फिर आप Paytm Wallet से अपना कैशबैक अपने बैंक अकाउंट में भी Transfer कर सकते हैं आसानी से।

Paytm Customer Care Service 

अगर आप पेटीएम के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं।

जैसे आपको कभी Cashback Offers में या फिर Promo Code में या फिर दोस्तों को Refer करने में आपको कैशबैक ना मिले।

तब आप पेटीएम के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और Email भी कर सकते हैं।

Contact Number – +91 120 445 6456 , +91 120 460 6060 , +91 120 472 8728

✉️ E-mail – care@paytm.com

Official Website – Paytm.Com

इसे भी पढ़े – 

  1. Dream 11 से पैसे कैसे निकाले / बैंक में भेजे
  2. Instagram से पैसे कैसे कमाए / ₹50,000 महीना
  3. WhatsApp chat par lock kaise lagaye / पर्सनल चैट लॉक करें

निष्कर्ष – 

दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप ही गए होंगे कि पेटीएम से पैसे कमाने का कौन सा तरीका है और Paytm से पैसे कैसे कमाए।

मैं आशा करूंगा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।

Paytm से पैसे कैसे कमाए?

धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button