Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
Introduction –
मोबाइल रिचार्ज – दोस्तों आज इस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।
अगर आप भी अपने मोबाइल में Paytm App यूज करते हैं और आप नहीं जानते हैं कि Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।
तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं इस पोस्ट के अंदर मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं Paytm App से।
क्योंकि हम सभी लोग जानते हैं पेटीएम एक बहुत ही Popular App है जिसे 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
इस App का इंटरफेस बहुत ही आसान है जिससे इस्तेमाल करने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है।
तो चलो जान लेते हैं कि Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें और किस-किस सिम पर रिचार्ज होगा।
Paytm क्या है
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि पेटीएम एप क्या है और यह कैसे काम करता है।
Paytm App एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन है इस App से आप लगभग ऑनलाइन के सारे काम कर सकते हैं।
Paytm App पूरी तरीके से डिजिटल काम करता है किसी भी प्रकार का पेमेंट लेन देन कर सकते हैं यहां से।
इस ऐप में आपको बहुत सारी फैसिलिटी मिलती हैं।
जैसे किसी भी प्रकार का Bill Payment कर सकते हैं Online Shopping कर सकते हैं लोन ले सकते हैं।
Paytm चालू कैसे करें
दोस्तों Paytm App से रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम एप चालू करना होता है।
Paytm App को चालू करने के लिए सबसे पहले इसे आप डाउनलोड करें Paytm App का Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके डायरेक्ट आप Install कर लें।
- अब आप अपना Paytm ओपन करें और यहां मोबाइल नंबर डालें।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह भी यहां डालें।
- अब अपना बैंक अकाउंट यहां पर Add कर लें।
अगर आपको नहीं पता है कि पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाते हैं तो इस पर पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा हुआ है।
ऊपर पोस्ट दिखाई दे रहा होगा इसे आप पूरा ध्यान से पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा।
Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Paytm Account कैसे बनाएं और Bank Account कैसे जोड़ें आप सीख लेते हैं कि मोबाइल रिचार्ज कैसे।
Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको कुछ Step Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं
1. सबसे पहले अपना Paytm App ओपन करें।
2. पेटीएम ऐप के होम पेज पर एक विकल्प मिलेगा Recharge एंड Bill Payment उस पर क्लिक करें।
3. फिर आपको एक विकल्प मिलेगा Mobile Recharge उस पर क्लिक करें।
4. अब आपको अपना वह Mobile Number डालना है जिस पर रिचार्ज करना चाहते हैं।
5. अब आपके नंबर के सारे प्लान आ जाएंगे जो भी रिचार्ज Plans लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
6. आप का प्लान सिलेक्ट हो जाएगा फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Apply Promo Code और Proceed to Pay।
7. Promo Code पर क्लिक करके आप प्रोमो कोड अप्लाई कर सकते हैं अगर ऑफर चल रहा होगा।
8. नीचे आपको मिलेगा Process to Pay इस बटन पर क्लिक करें।
9. अब आपको अपने बैंक से पेमेंट कर देना है UPI Pin डालकर।
इस तरह से आप Paytm से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Paytm से किस किस सिम कार्ड में रिचार्ज होगा
अगर आपके मन में कुछ इस तरह से प्रश्न आ रहा है कि पेटीएम से किस-कस सिम कार्ड पर रिचार्ज होगा तो आप सही सोच रहे हैं।
क्योंकि आपको पता होना चाहिए।
Paytm App से आप किसी भी सिम पर रिचार्ज कर सकते हैं यहां पर कोई भी Limit नहीं दिया गया है।
कि आप इस सिम में रिचार्ज नहीं कर सकते हैं।
Paytm Costomer Care Number
Paytm App से रिचार्ज करते समय अगर आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप Paytm Costomer Service से Contact कर सकते हैं।
Link – Customer Call Now
आपको एक Link दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके पेटीएम कस्टमर केयर से कॉल कर ले।
Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने में कितना समय लगेगा
अगर आपके मन में एक प्रश्न आ रहा है कि Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने में कितना समय लगता है।
तो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने में लगभग 1 मिनट का समय लगता है।
जैसी आप अपना बैंक का UPI पिन डालकर Payment कर देते हैं आप का रिचार्ज Successful हो जाता है।
वीडियो देखें –
अगर आपको पोस्ट पढ़ते समय या कुछ समझ में ना आया हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए।
ऊपर वीडियो देखें बटन पर क्लिक करें और वीडियो देख लेना इसे मैंने YouTube पर अपलोड कर दिया है।
इसे भी पढ़े –
- PhonePe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
- मोबाइल में Storage खाली कैसे करें ?
- Google Pay से बिजली बिल जमा कैसे करें ?
- मोबाइल को Update कैसे करें ?
- अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं ?
- Netflix Membership Cancel कैसे करें?
- Samsung Phone Update कैसे करें ?
- Amazon से बिजली बिल जमा कैसे करें
- WhatsApp Profile फोटो कौन कौन देखता है ?
- फोन में Voice Screen Lock कैसे लगाए ?
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लिया होगा तो आज आपसे गए होंगे कि Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।
मैं आशा करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Badiya Tech पर आते रहिए।
धन्यवाद।
This Website provide All Type Android Application information in English. Such as paytm, pocket fm, oi pulse,terabox, udaan etc. visit – sortintro.com
In today’s digital age, financial transactions have become easier and more convenient than ever before. One platform that has revolutionized the way we handle money transfers is Paytm. With its user-friendly interface and seamless services, Paytm has become a go-to choice for many when it comes to transferring funds. However, like any financial service, there are limits to how much you can transfer using Paytm. – Paytm Money Transfer Limit
Paytm Money Vs Groww
How To Close Paytm Money Account?
How To Close Paytm Money Demat Account
Paytm Money AMC Charges?
Paytm Money Vs Zerodha?
Paytm Money Coupon Code?
Paytm Money Calculator?
How To Request Money On Paytm